अरुण कुमार शेंडे
रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देश पर वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा तहसील परिसर में जनसुनवाई एसडीएम सौरभ मिश्रा की उपस्थिति में समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे जनसुनवाई के दौरान राजस्व विभाग पीडी भू अर्जन सेंट्रल बैंक ग्राम पंचायत सेमरी जलाशय योजना बीना परियोजना सहित मुआवजे को लेकर ग्रामीण एवं नगर से लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे जनसुनवाई के दौरान एक दिव्यांग ओमकार पिता बद्रीप्रसाद कुर्मी निवासी देवलापुर व्हील चेयर पर अपनी फरियाद लेकर एसडीएम के पास पहुंचा जिसने बताया कि बीना परियोजना के तहत जमीन डूब जाने से उनका भुर्जन का 13 लाख मुआवजा वन विभाग कि आपत्ति से रुका पड़ा है जिस पर एसडीएम सौरभ मिश्रा ने मौके पर ही डिप्टी रेंजर डाबर को निर्देश देते हुए निराकरण कर उक्त व्यक्ति का मुआवजा दिलाने के निर्देश दिया वहीं जनसुनवाई के दौरान ग्राम छोला बीरान निवासी दो नाबालिग बच्चियां निकिता और भूरी बाई बैंक अकाउंट में जीरों बैलेंस होने के कारण बैंक द्वारा मुआवजा का पैसा खातों में नहीं पहुंच रहा था, जिस पर एसडीएम सौरभ मिश्रा ने सेंट्रल बैंक प्रबंधक माधुरी शर्मा से बात की और उक्त खाते में मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए जिस पर प्रबंधक ने कल हेड ऑफिस से उनका कार्य कराकर 4 लाख मुआवजा बच्चियों के खाते मे एक दिन में डालने की बात कही। वहीं अहिरवार समाज द्वारा नगर में स्थापित मां भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति को रंग रोगन करने और स्थल पर व्यवस्था करने आवेदन दिया जनसुनवाई में नगर एवं ग्रामों से शिकायत लेकर पहुंचे जिनका एसडीएम सौरभ मिश्रा ने तत्काल निराकरण किया इस दौरान नायब तहसीलदार महेंद्र सिंह, जनपद सीईओ आशीष जोशी, महिला बाल विकास रामकुमार सोनी, वन विभाग डिप्टी रेंजर डाबर, नगरपालिका महेंद्र विश्वकर्मा पुलिस एसआई शर्मा, पीएचई पीडब्ल्यूडी सहित समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।