Breaking
22 Feb 2025, Sat

भाजपा जिलाध्यक्ष पद के 48 दावेदार फैसले का इंतजार

उरई। भाजपा केजिला संगठन चुनाव पर्व का जिले में अंतिम चरण है बूथ व मंडल अध्यक्ष चुनाव के बाद जिला अध्यक्ष की चुनाव प्रकिया शुक्रवार को संपन्न हो गई है 36लोगों ने नामांकन दाखिल किए है 7लोगों ने प्रांतीय परिषद के लिया नामांकन किया है जिला चुनाव अधिकारी सुभाष त्रिपाठी के सामने प्रक्रिया संपन्न हुई है अब जांच के उपरान्त पांच लोगों का पैनल बनाकर प्रदेश कार्यालय पर जमा किया जाएगा इसके बाद विचार विमर्श करने के बाद दिल्ली से जिलाध्यक्ष तय किया जाएगा जिलाध्यक्ष पद की दावेदारी वर्तमान जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित रामेंद्र सेगर उदयन पालीवाल नागेंद्र गुप्ता मनोज राजपूत बाबा बालक दास पाल रामलखन वीरेंद्र निरंजन देवेंद्र यादव हरेंद्र विक्रम रामानुग्रह राजावत नीरज श्रीवास्तव संजीव उपाध्याय मनोज पालीवाल दिलीप दुबे रविंद्र प्रताप विवेक कुशवाहा पुष्पेंद्र सेगर जयप्रकाश गौतम विनोद अहिरवार तरुण तिवारी प्रीति बंसल दिवाकर शास्त्री सूर्य नायक अमित निरंजन पूजा सेगर समर जीतपाल दयाशंकर यादव संजय गुप्ता रामू निरंजन जयप्रकाश ओमर गिरीश चतुर्वेदी धीरज राजेश सिंह आदि प्रमुख लोगों ने नामांकन दाखिल किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *