Posts

Showing posts from July, 2024

किसानों के सामने DAP खाद की किल्लत,डीएपी खाद के लिए किसान परेशान अधिकारी मौन

Image
  राजेंद्र सिंह राजपूत  प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस  रायसेन,कृषि सहकारी उपज मंडी बरेली जिला रायसेन मध्य प्रदेश पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी DAP और यूरिया खाद  के लिए लंबी कतार में भूखे प्यासे दिनभर लाइन में लगकर भी निराश होकर लौट रहे किसान इधर पहले से ही मूंग विक्री में बहुत घाटा झेल रहे किसानों को अब खाद में बभी बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.. इस समय किसानों के लिए उनकी फसलों में डाले जाने वाली सबसे महत्वपूर्ण चीज डीएपी कई केंद्रों में नहीं मिल रही है. ऐसे में किसानों को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. मजबूरी में किसान बाहर से डीएपी अधिक दामों में खरीदने को मजबूर हो रहा है. ऐसे में अगर समय रहते उनको पर्याप्त मात्रा में डीएपी नहीं मिलती तो उनकी फसल में भी इसका बहुत बड़ा असर देखने को मिल सकता है. खरीफ की फसल (Kharif ki Phasal) की बोनी की तैयारी मानसून की पहली बारिश होते ही किसानों ने चालू कर दीं हैं. इसके लिए सबसे बड़ी जरूरत डीएपी खाद की होती है. इसके लिए अशोकनगर में किसानों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. इसके साथ ही रतजगा करने के बाद पुलिस और अधिकारियों के रौब का सा

मंत्री के नाम से फेक फेसबुक अकाउंट, पैसों की डिमांड; राकेश सिंह ने साइबर सेल में की शिकायत

Image
  मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के नाम से एक फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर लोगों से पैसे मांगे जाने की घटना सामने आई है. इस धोखाधड़ी की जानकारी मिलने के बाद मंत्री ने सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट शेयर किया और लोगों से सतर्क रहने की अपील की. ​​उन्होंने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. मामले की जांच अभी जारी है. इस घटना के चलते लोगों को फर्जी प्रोफाइल और धोखाधड़ी से बचने के लिए सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है. PWD मंत्री राकेश सिंह ने एक्स पोस्ट पर दी जानकारी पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि ' किसी असामाजिक तत्व द्वारा मेरे नाम का फ़र्ज़ी अकाउंट बना कर पैसों की मांग की जा रही है. इसकी शिकायत police को की जा चुकी है. आपसे निवेदन है कि आप सभी सतर्क रहें'.उन्होंने इसका स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह जालसाज मंत्री के नाम पर लोगों को ठग रहा था. बता दें कि राकेश सिंह मध्य प्रदेश सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री होने के साथ-साथ वरिष्ठ बीजेपी नेता भी हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर उनकी तग

NDA गठबंधन में पड़ी फूट! BJP का साथ नहीं देगी पूर्व प्रधानमंत्री की पार्टी, बोली- हमसे नहीं मांगी सलाह

Image
  एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि पदयात्रा को लेकर उनकी पार्टी को विश्वास में नहीं लिया गया। साथ ही उन्होंने हासन जिले के एक नेता को कथित तौर पर प्रदर्शन का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी देने के लिए भाजपा की आलोचना की। जेडीएस नेता और केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्‍वामी ने बीजेपी को चौंकाते हुए कहा है कि वो कर्नाटक में उनकी पदयात्रा का समर्थन नहीं करेंगे. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की पत्नी समेत विभिन्न लोगों को मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) की ओर से भूमि के आवंटन में हुईं कथित अनियमितताओं के खिलाफ मुख्‍य विपक्षी दल बीजेपी, मुख्‍यमंत्री सिद्दरमैया के नेतृत्‍व वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ 3-10 अगस्‍त के बीच पदयात्रा निकालने जा रही है. सिर्फ इतना ही नहीं कुमारस्‍वामी ने यहां तक कह दिया कि वो इस मामले में बीजेपी को नैतिक समर्थन तक नहीं देंगे. जेडीएस और बीजेपी का कर्नाटक में गठबंधन है और कुमारस्‍वामी केंद्र में भारी उद्योग और इस्‍पात मंत्री हैं.  जेडीएस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने आरोप लगाया कि पैदल मार्च के बारे में उनकी पार्टी को भरोसे में नहीं लिया गया. उन्होंने इस

सूखाकरार ग्राम में ग्रामीणों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने शिविर लगाकर दी गईं योजनाओं की जानकारी

Image
 अरुण कुमार शेंडे  प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस  09 ग्रामीणों का शिविर स्थल पर ही बनाया गया आधार कार्ड  रायसेन जिले की सांची जनपद के ग्राम सूखाकरार में जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु योजनाओं की जानकारी देने तथा समस्याओं के निराकरण के लिए बुधवार को शासकीय प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में शिविर आयोजित किया गया शिविर में सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत मीणा कलेक्टर श्री अरविंद दुबे सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल हुए शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित 165 आवेदन प्राप्त हुए जिन्हें संबंधित विभागों को निराकरण हेतु प्रेषित किया गया शिविर में विधायक डॉ चौधरी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण और विकास के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रहीं हैं जिनका लाभ पाकर नागरिकों के जीवन में बदलाव आ रहा है वह उन्नति की ओर अग्रसर हैं। ग्रामीण भाई-बहन स्वयं भी आगें आकर पात्रता नुसार योजनाओं का लाभ लें उन्होंने कहा कि शिविर में योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही समस्याओं का निराकरण भी किया ज

सडको पर बैठने वाले पशुओं की वाहनों की चपेट मे आने से बेमौत मर रहे पशु

Image
 अरुण कुमार शेंडे  प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस  रायसेन ऐतिहासिक नगरी सांची नगर सहित आसपास गांव के सामने सडको पर बैठने वाले पशुओं पर लगाम नही लग पा रही पशुओं की जान बचाने मुख्यमंत्री सहित जिला कलेक्टर द्वारा सडको पर बैठने वाले पशुओं पर लगाने आदेश जारी कर दिये हो परन्तु न तो नगरीय क्षेत्र मे न ही ग्रामीण क्षेत्र मे आदेश पर अमल हो पा रहा है जिससे बेजुबान जानवर काल के गाल मे समा रहे हैं इन दिनों सडको पर पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है जबकि इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज गति वाहनों की दौडभाग लगी रहती है पशु झुंड के रूप मे बीच सडको पर जमघट लगा लेते हैं इससे वाहनों को जाम जैसी हालत से जूझना पडता है तथा सडको पर बैठने वाले पशु वाहनों की चपेट मे आकर अपनी जान गंवा बैठते है इतना ही नही पशु मालिक भी बेफिक्र होकर अपने पशुओं को मौत के मुंह मे ढकेल देते हैं जबकि सडको पर बैठनेवाले पशुओं को सडको से हटाने मुख्यमंत्री तक ने निर्देश दिये तथा जिला कलेक्टर ने भी आदेश जारी किये गए कि सडको से पशुओं को हटाने की कडी कार्रवाई की जाये यहाँ तक कि पशु मालिक पर जुर्माने तक की चेतावनी दी गई परन्तु इन आदेश पर न तो नगरीय क्षे

सांची जनपद के ग्राम सूखाकरार में ग्रामीणों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने शिविर लगाकर दी गईं योजनाओं की जानकारी

Image
 अरुण कुमार शेंडे  प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस  रायसेन सांची विधानसभा क्षेत्र के जनपद के ग्राम सूखाकरार में जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु योजनाओं की जानकारी देने तथा समस्याओं के निराकरण के लिए बुधवार को शासकीय प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में शिविर आयोजित किया गया शिविर में सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत मीणा कलेक्टर श्री अरविंद दुबे सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल हुए शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित 165 आवेदन प्राप्त हुए जिन्हें संबंधित विभागों को निराकरण हेतु प्रेषित किया गया शिविर में विधायक डॉ चौधरी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण और विकास के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रहीं हैं जिनका लाभ पाकर नागरिकों के जीवन में बदलाव आ रहा है वह उन्नति की ओर अग्रसर हैं ग्रामीण भाई-बहन स्वयं भी आगें आकर पात्रता नुसार योजनाओं का लाभ लें उन्होंने कहा कि शिविर में योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही समस्याओं का निराकरण भी किया जा रहा है कलेक्टर श्री अरविंद दुबे ने ग्रामीण

त्रिमूर्ति चौराहे पर यात्री बस ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर दो घायल

Image
  अरुण कुमार शेंडे  प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस   रायसेन सांची विधानसभा क्षेत्र के भोपाल विदिशा राजमार्ग पर अंधी गति से दौडने वाली यात्री बसों पर पुलिस का नहीं रहा नियंत्रण अंधी रफ्तार से दौडने वाली यात्री बस ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर मोटर साइकिल सवार दो गंभीर रूप से घायल हो गए एक को विदिशा अस्पताल पहुंचाया तो दूसरे को भोपाल पहुंचाया गया जानकारी के अनुसार भोपाल विदिशा राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंधी रफ्तार यात्री बसों की दौडभाग थम नही रही है तथा बसों की आगे निकलने की होड खत्म होने का नाम नहीं ले रही हालांकि पुलिस की चैकिंग के नाम पर क्या होता है किसी से छिपा नहीं है यहां तक कि रायसेन तक की यातायात पुलिस सांची की सडको पर भी वाहनों की जांच पडताल करते दिखाई दे जाती है आये दिन इस रोड पर बावजूद इसके अंधी रफ्तार से दौडने वाले वाहनों पर लगाम नही लग पा रही हैतथा अंधी रफ्तार से दौडने वाली बसों मे यात्रियों की तो जान जोखिम मे बनी ही रहती है सडको पर चलने वाले छोटे वाहन भी इनसे सुरक्षित नही है ऐसा ही मामला त्रिमूर्ति चौराहे पर सामने आया जहाँ शक्ति कंपनी की यात्री बस ने एक मोटर साइकिल को टक्कर मार दी

रायसेन के तीन खिलाड़ी भाग लेंगे विशाखापट्टनम में आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में

Image
 अरुण कुमार शेंडे  प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस  रायसेन विशाखापट्टनम में आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पुलिस ताइक्वांडो क्लब रायसेन के तीन खिलाड़ी भाग लेंगे ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में 07 वी नेशनल कैडेट ताइक्वांडो क्यूरगी एवं पुमसे बालक बालिका वर्ग चैंपियनशिप 2024 का विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश में दिनांक 2 से 4 अगस्त 2024 तक आयोजन किया जा रहा है पुलिस ताइक्वांडो क्लब रायसेन कोच दिनेश दिवाकर ने बताया कि मध्य प्रदेश टीम 31 जुलाई को प्रातः भोपाल रेलवे स्टेशन से विशाखापत्तनम आंध्र प्रदेश के लिए रवाना हो चुकी है जिसमें पुलिस ताइक्वांडो क्लब रायसेन के तीन खिलाड़ी मध्यप्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे रायसेन जिले की ओर से मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी रेवा गुर्जर 172 सेंटीमीटर शाहजी राव पवार 152 सेंटीमीटर रोमित ओड 172 सेंटीमीटर में अपने अपने ऊंचाई एवं वजन वर्ग में हिस्सा लेंगे खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन एवं रायसेन जिले का नाम रोशन करने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विकास कुमार सहवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जी कमलेश खरपुसे

जीतू पटवारी के कहने पर किया था कैलाश विजयवर्गीय का स्वागत', कांग्रेस नेता के VIDEO ने मचाई खलबली

Image
  एमपी में जिस केस में एक कांग्रेस नेता को निलंबित किया गया, उसकी आंच अब प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी तक जा पहुंची है। इंदौर में बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के स्वागत के मामले में अब खुद जीतू पटवारी घिर गए हैं। इंदौर के निलंबित शहर अध्यक्ष सुरजीत चड्ढा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे कह रहे हैं कि कैलाश विजयवर्गीय का स्वागत का निर्देश जीतू पटवारी ने ही दिया था। अब बीजेपी नेता और कांग्रेस का विरोधी गुट जीतू पटवारी को भी निलंबित करने की मांग करने लगा है।मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का इंदौर में कांग्रेस कार्यालय में जोरदार स्वागत किया गया था जिसको लेकर पार्टी के शीर्ष नेताओं ने काफी नाराजगी जताई। विजयवर्गीय का स्वागत करने वाले शहर अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष को निलंबित भी कर दिया। इस मामले में अब एक बड़ा खुलासा हुआ है।इंदौर के निलंबित शहर अध्यक्ष सुरजीत चड्ढा का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वे कह रहे हैं कि पार्टी कार्यालय में आए कैलाश विजयवर्गीय की आवभगत करने के लिए प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने ही निर्देश दिए थे। बताया जा रहा है कि इंदौर कांग्रेस अध्यक्ष के साथियों ने

CM मोहन यादव का एक्शन, 2 अधिकारी सस्पेंड, 3 साल की मासूम की हुई थी मौत

Image
  रीवा। गत दिवस सिंगरौली जिले के ग्राम कसर में बोरवेल में गिरने से तीन वर्षीय बालिका सौम्या की दु:खद मौत हो गई।इस मामले में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर कमिश्नर बीएस जामोद ने लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री मोहनलाल पटेल उपखंड देवसर जिला सिंगरौली तथा जनपद पंचायत चितरंगी के तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी वर्तमान में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिरमौर जिला रीवा हरिश्चंद्र द्विवेदी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। असत्य प्रमाण पत्र देने पर कमिश्नर ने की कार्रवाई शासन द्वारा अनुपयोगी बोरवेल बंद करने के संबंध में दिए गए निर्देशों का पालन न करने तथा शासन को बिना तथ्यों का प्रमाणीकरण किया बोरवेल के संबंध में असत्य प्रमाण पत्र देने पर कमिश्नर ने यह कार्रवाई की है। निलंबन अवधि में पटेल का मुख्यालय कार्यालय, कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जिला सिंगरौली किया गया है, इसी प्रकार द्विवेदी का मुख्यालय जिला पंचायत रीवा किया गया है। नियमानुसार इन दोनो को जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। यह कार्रवाई कलेक्टर सिंगरौली चंद्रशेखर शुक्ला के प्र

‘मैं अब और जीना नहीं चाहता’ राज्यसभा में किस बात पर भावुक होकर ऐसा बोले मल्लिकार्जुन खरगे?

Image
  दिल्ली:कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मंगलवार को राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान काफी अहत हो गए. दरअसल बीजेपी सासंद घनश्यान तिवारी ने मल्लिकार्जुन खरगे के नाम पर कुछ टिप्पणी की थी, जिससे कांग्रेस अध्यक्ष आहत हो गए. उन्होंने जवाब में कहा कि मेरे पिता ने मेरा नाम बहुत ही सोच समझकर रखा था. वहीं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आश्वासन देते हुए कहा कि वह घनश्यान तिवारी के बयान को एक बार फिर से देखेंगे. हालांकि उनका मकसद खरगे को आहत करने का नहीं था.  राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बुधवार को भावुक नजर आए। उन्होंने यहां तक कह दिया कि इस माहौल में मैं ज्यादा जीना नहीं चाहता। मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में कहा कि कल मैं यहां लास्ट मोमेंट में नहीं था। उस समय माननीय सदस्य घनश्याम तिवाड़ी ने सदन में एक समस्या उठाई थी। शायद उनके मन में क्या था, मुझे मालूम नहीं। पॉलिटिक्स में ये मेरा पहला जनरेशन है, मैं अकेला राजनीति में हूं। बाकी सब मर गए थे, पिता जी ने ही मुझे पाला-पोसा और उनके आशीर्वाद से ही मैं यहां तक पहुंचा। मेरे पिता 85 साल की उम्र में गुजर गए थे। इस पर सभापति जगदीप

दो बच्‍चों की मां पर पेट्रोल डालकर लगाई आग... जबलपुर में एकतरफा प्‍यार में युवक ने खुद को भी जलाया

Image
 मध्य प्रदेश के जबलपुर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सिरफिरे ने महिला के ऊपर पेट्रोल फेंक दिया और फिर आग लगा दी. इससे महिला जलने लगी. वहीं आरोपी ने भी खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. इस घटना से बाजार में हड़कंप मच गया. लोगों ने जैसे-तैसे आग बुझाई और अस्पताल पहुंचाया. पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.जानकारी के अनुसार, यह घटना रांझी थाना क्षेत्र में स्थित मस्ताना चौक की है. यहां उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक सरफिरे आशिक ने महिला के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.पुलिस का कहना है कि रांझी थाना क्षेत्र के माने गांव में रहने वाली महिला मस्ताना चौक पर फूलमाला की दुकान लगाए बैठी थी. उसी दौरान इलाके में रहने वाला नरेंद्र पंजाबी उसकी दुकान पर पहुंचा और उससे शादी करने की बात को लेकर विवाद करने लगा.महिला ने जब मना कर दिया तो नरेंद्र ने जेब से पेट्रोल से भरे दो गुब्बारे निकाले और महिला के ऊपर फेंक दिए और आग लगा दी. महिला को आग लगाने के बाद बचा हुआ पेट्रोल नरेंद्र ने अपने ऊपर डाल लिया और खुद को भी आग लगा ली. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाई और दोनों को अस्पताल मे

UP के मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे-बहू का एक्सीडेंट,मर्सिडीज के उड़े परखच्चे... दूर जाकर ग‍िरा इंजन, भयानक एक्‍सीडेंट

Image
  कन्नौज के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बीती शाम भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में मर्सिडीज सवार यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे और बहू घायल हो गए. इलाज के लिए उन्हें लखनऊ लाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. इस बारे में खुद मंत्री ने बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि बेटे अभिषेक और बहू कृष्णिका दोनों सुरक्षित हैं, हालांकि कुछ चोटें हैं, जिनका डॉक्टर्स की निगरानी में समुचित उपचार चल रहा है.  मंजर देख कांप जाएगी रूह  दरअसल, मंगलवार शाम (30 जुलाई) दिल्ली से लखनऊ आ रहे मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के बेटे और बहू की मर्सिडीज कार कन्नौज और तिर्वा के कट पर डिवाइडर से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का इंजन निकलकर दूर जा गिरा. गनीमत रही एयरबैग खुल गए जिससे अभिषेक और कृष्णिका को कोई गंभीर चोट नहीं आई.  हादसे के बाद सड़क पर मर्सिडीज कार के पार्ट्स बिखरे पड़े थे. बोनट टूटकर जमीन पर पड़ा था. इंजन दूर जाकर गिरा. शीशे चकनाचूर थे. वहीं, कृष्णिका चोटिल हालत में सड़क किनारे बैठी थीं. अभिषेक भी घायल हालत में थे. कुछ ही देर में मौके पर पु

सांची क्षेत्र की मेघा ने ओलंपिक खेल मे जीता रजत पदक

Image
  अरुण कुमार शेंडे  रायसेन सांची विधानसभा क्षेत्र के मेघा लावरिया पुत्री गंगाराम ग्राम सूखा करार खेल अकादमी भोपाल के तत्वावधान मे पंजाब मे आयोजित रोइंग आरगोमीटर ओलंपिक खेल मे मप्र की ओर से भाग लिया था इस खेल मे मेघा ने विजय प्राप्त करते हुए रजत पदक जीता ।जब पदक लेकर अपने गांव पहुंची तो वहां ग्रामीणों मे खुशी फैल गई तथा मेघा के स्वागत के लिये एक कार्यक्रम आयोजित किया गया इसमें मेघा को फूल मालाओं से स्वागत सत्कार किया गया इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच अरविन्द कुमार एवं अनेक पंच सहित गांव के पुरुष महिलाओं ने उसका स्वागतकरते हुए बधाइयां दी तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की ।साथ ही मेघा के परिजनों मे भी खुशियां दिखाई दी इस जीत मे मेघा ने अपने गांव का नाम तो रोशन किया ही साथ मे जिले प्रदेश का भी नाम रोशन किया इसी गांव की इसके पहले भी अनेक युवतियों ने राष्ट्रीय खेलों मे भी भाग लेकर इस गांव का नाम रोशन किया है

पुरातात्विक दृश्टि सत्धारा सीसी रोड हुई जर्जर बेखबर प्रशासन

Image
  अरुण कुमार शेंडे  प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस  रायसेन विधानसभा क्षेत्र सांची वैसे तो यह स्थल पुरातात्विक दृश्टि से महत्वपूर्ण माना जाता हैं इस सम्पूर्ण क्षेत्र मे पुरातात्विक धरोहरो को सुरक्षित संरक्षण का बीडा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के जिम्मे है आसपास क्षेत्र मे फैली पुरातत्व धरोहरो का केन्द्र सांची माना जाता है सलामतपुर से पांच किमी दूर सत्धारा पहुंच मार्ग टूटने फूटने से पर्यटकों की जान जोखिम मे डाल रहा है परन्तु इस ओर न तो पुरातत्व विभाग न ही जिला प्रशासन का ध्यान पहुंच पा रहा है यह क्षेत्र पुरातात्विक दृष्टि से ऐतिहासिकता से भरा पडा है सांची मे विश्व प्रसिद्ध बौद्ध स्मारक होने से यह पुरातत्व विभाग का उपमंडल माना जाता है यहां से लगभग 14 किमी दूर स्थित सुनारी जहाँ बौद्ध स्तूप होने से महत्वपूर्ण हो गया है तथा पुरातत्व विभाग उसकी देखरेख करता है इसके साथ है यहाँ से लगभग 15 किमी दूर स्थित प्रसिद्ध बौद्ध स्मारकों से घिरा पहाड़ी क्षेत्र सत्धारा के नाम से जाना जाता है यहाँ सम्राट अशोक ने बौद्ध धर्म के प्रचार प्रसार की दृष्टि से लगभग 27 स्तूप निर्मित कराये थे परंतु इन स्तूपों के घने जंगल

बाल तस्करी से बच्चों का संरक्षण कानून और समाधान पर कार्यशाला सम्पन्न

Image
 अरुण कुमार शेंडे  प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस  रायसेन प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायसेन श्री अनिल कुमार सोहाने के मार्गदर्शन में कृषक सहयोग संस्थान रायसेन के सहयोग एवं समन्वय से विश्व मानव तस्करी निषेध दिवस पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रायसेन में बाल तस्करी से बच्चों का संरक्षण कानून और समाधान विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई कार्यशाला में जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायसेन श्री राजीव राव गौतम ने मानव तस्करी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मानव तस्करी विश्वव्यापी समस्या है इसका मूल कारण शिक्षा का अभाव और गरीबी है मानव तस्करी के अन्य भी कई कारण है जैसे बाल मजदूरी कराने कम मूल्य में बंधुआ मजदूरी देह व्यापार बेहतर जीवन के लालसा के कारण लालच घरेलू काम करने के लिए बालिकाओं को ले जाना और चाईल्ड पोर्नोग्राफी आदि के लिए मानव तस्करी कुख्यात है मानव तस्करी रोकने के लिए पर्याप्त कानून है आवश्यकता है हम सब मिलकर मानव दुर्व्यापार रोकने हेतु बनाये गये कानून का सहयोग करें आप हम सबके सामूहिक प्रयासों से ही मानव दुर्व्यापार जैसी बुराई समाज से

विधुत वितरण कर्मचारियों ने विधायक को ज्ञापन देकर स्थानांतरण कराने की मांग

Image
  अरुण कुमार शेंडे  प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस  बेगमगंज,रायसेन जिले की बेगमगंज तहसील में मध्यप्रदेश ऊर्जा विभाग विधुत वितरण कंपनी में कार्यरत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने मंगलवार को सिलवानी विधायक देवेन्द्र पटेल से मिलकर ज्ञापन सौंपा और सरकार से नीति बनाकर उक्त कर्मचारियों का स्थानांतरण की समस्या को सरकार से हल कराने की बात कही विधुत वितरण कंपनी में बेगमगंज में कार्यरत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के नियमित एवं संविदा कर्मचारियों ने क्षेत्रीय विधायक देवेन्द्र पटेल के निवास पर पहुंच कर ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया कि हम सभी कर्मचारी अपने गृह जिले बालाघाट मण्डला डिण्डोरी सिवनी रीवा सीहोर नर्सिंगपुर विदिशा दमोह सहित अन्य जिलों से करीब दो सौ से 8 सौ किमी दूर रहकर विधुत वितरण कंपनी में कार्य कर रहें हैं जिनको पदस्थ होने के करीब 10 से बीस वर्षों से पदस्थ हैं प्रदेश भर करीब पंद्रह सौ कर्मचारी पदस्थ हैं जिनका स्थानांतरण आज तक नहीं हुआ है मजबूरीवश हम सभी अपने परिवार से दूर रहने विवस है इतनी दूरी होने के कारण अपने वृद्ध माता पिता का इलाज व उपचार भी नहीं करा पाते हैं नहीं परिवार में किसी शादि

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की कड़ी कार्रवाई : धान परिवहन एवं मिलिंग में अनियमितता पर मिलिंग प्रभारी निलंबित,खाद्य मंत्री के निर्देश पर गड़बड़ी करने वालों पर प्रदेश भर में कार्रवाई जारी

Image
  किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी : गोविंद सिंह राजपूत भोपाल । रीवा जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर क्रय की गई धान के परिवहन एवं मिलिंग भुगतान में अनियमितता पर मिलिंग प्रभारी (कनिष्ठ सहायक) प्रियांश पाठक को निलंबित कर दिया गया है। गैरतलब है कि खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जांच दल गठित कर दोषी पाये जाने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये थे।  राजपूत ने कहा है किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। प्रबंध संचालक नागरिक आपूर्ति निगम पी.एन. यादव ने बताया है कि जांच दल द्वारा दिये गए प्रतिवेदन के आधार पर निलंबल की कार्यवाही की गयी है। निलंबन अवधि में श्री पाठक का मुख्यालय क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर रहेगा। इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जायेगा।

पूर्व विधायक कुणाल चौधरी को कोर्ट उठने तक की सजा: 2016 में पीएम मोदी का दौरा था, प्रदर्शन करने पर दर्ज हुआ था केस

Image
  अजय राज केवट माही  प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मध्यप्रदेश कालापीपल विधानसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व विधायक कुणाल चौधरी को भोपाल की एमपी/एमएलए कोर्ट ने कोर्ट उठने तक की सजा सुनाई। मामला 2016 का है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीहोर जिले के शेरपुर में किसान सम्मेलन को संबोधित करने आए थे। पीएम के सीहोर दौरे के वक्त कुणाल चौधरी को पुलिस ने इस आरोप में गिरफ्तार किया था कि वे काले गुब्बारे उड़ाकर प्रधानमंत्री के दौरे का विरोध कर रहे हैं। मंगलवार को इस मामले की सुनवाई हुई और एमपी/एमएलए कोर्ट से पूर्व विधायक और उनके दो साथियों को सजा सुनाई। सीहोर आए थे पीएम, भोपाल में प्रदर्शन करने पर दर्ज हुआ था केस कांग्रेस नेताओं से मिली जानकारी मुताबिक, प्रधानमंत्री किसानों के सम्मेलन को संबोधित करने सीहोर आ रहे थे। चूंकि, केंद्र की सरकार ने 2014 में ही किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था। लेकिन, किसानों की आय तो नहीं बढ़ी, बल्कि मंहगाई के कारण लागत बढ़ गई थी। कांग्रेस के नेताओं ने प्रधानमंत्री के सीहोर दौरे का विरोध जताने का ऐलान किया था। लेकिन, पुलिस आई और भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय

इछावर नगर में सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का किया जलाभिषेक, सवा लाख महामृत्युंजय जाप।

Image
शिवराज सिंह राजपूत  श्रवण का महीना चल रहा है ऐसे में भगवान शिव की भक्ति अलग-अलग रूप से पूजन कर रहे हैं कई सवालों में जाकर तो कई अपने घरों पर अलग-अलग रूप से पूजन पाठ कर रहे हैं इसी कड़ी में सीहोर जिले के इछावर कि शिवाजी कॉलोनी में पिछले 5 दिनों से भगवान शिव की अखंड पूजा की जा रही है जिसमें सवा लाख पार्थिव शिवलिंग बनाकर और सवा लाख महामृत्युंजय जाप कर भगवान शिव की पूजा अर्चना की जा रही है इसमें समस्त इछावर वास हिस्सा ले रहे हैं।  शाम को शिवलिंग बनाकर पूजन पाठ के बाद शिवलिंग को धूमधाम के साथ तालाब में विसर्जन भी किया जा रहा है।  वही सवा लाख महामृत्युंजय मंत्र जज्बा भी किया जा रहा है।  यह कार्य विधि पिछले 5 दिनों से चल रहा है जिसमें आज भगवान शिव का अखंड भंडारा रखा गया है जिसमें बड़ी तादात में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं वहीं इस पूरी पूजन पाठ को इछावर के वरिष्ठ आचार्य पंडित प्रमोद जी शर्मा सहित पांच ब्राह्मणों के द्वारा करवाया गया है।  इस मौके पर भगवान की जॉब ढोल धमाकों के साथ श्याम भगवान का विसर्जन करने तालाब पर जाते।  भाई शाम को रंग-बिरंगे कार्यक्रम भी सुंदरकांड सहित सभी कार्यक्रम भक्त जनों के

लाड़ली बहनों को 450 रूपये में गैस रिफिल भुगतान योजनाओं का अनुमोदन, मुख्यमंत्री डॉ. यादव का खाद्य मंत्री राजपूत ने माना आभार

Image
  भोपाल । प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने लाड़ली बहनों को 450 रूपये में गैस सिलेण्डर देने की योजना की कैबिनेट में स्वीकृति पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव की लाड़ली बहनों के प्रति स्नेह का परिणाम है कि उन्होंने राज्य सरकार के वित्तीय संशाधनों से लाड़़ली बहनों को यह लाभ देना निर्णय लिया है। इससे लगभग 40 लाख बहनें लाभान्वित होंगी। श्री राजपूत ने कहा कि लाडली बहनों के प्रति मुख्यमंत्री का सम्मान और अपार स्नेह के कारण ही उन्होंने रक्षाबंधन के पूर्व बहनों को 250 रुपए का अतिरिक्त लाभ भी प्रदान किया है।   श्री राजपूत ने बताया है कि मंत्रि-परिषद द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के समस्त गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं और गैर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत गैस कनेक्शनधारी लाड़ली बहनों को गैस सिलेंडर रिफिल पर अनुदान राशि के भुगतान के लिये दो योजनाओं का अनुमोदन किया गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये योजना क्रमांक 1370 रसोई गैस सहायता योजना (उज्ज्वला) एवं योजना क्र. 1387 रसोई गैस सहायता यो

मोहन सरकार' का सख्त कदम , भोपाल में IAS एकेडमी पर लग गया ताला,बेसमेंट में चल रही थी कोचिंग; एसडीएम ने पुलिस की मौजूदगी में की कार्रवाई

Image
  दिल्ली में बेसमेंट में चल रही IAS एकेडमी में पानी भरने से तीन स्टूडेंट्स की मौत के बाद मध्यप्रदेश में प्रशासन ने सख्ती कर दी है। भोपाल में मंगलवार को प्रशासन ने एमपी नगर जोन-2 स्थित 'नरेंद्र सिंह सोमवंशी कौटिल्य एकेडमी' का बेसमेंट और ऑफिस सील कर दिया। बेसमेंट में बच्चों को बैठाकर पढ़ाया जाता है। पुलिस की मौजूदगी में जिला प्रशासन की टीम एमपी नगर की अन्य कोचिंग क्लॉसेस की जांच भी कर रही हैं। एमपी नगर एसडीएम आशुतोष शर्मा की मौजूदगी में यह कार्रवाई चल रही है। उन्होंने बताया, जांच में पता चला कि नरेंद्र सिंह सोमवंशी कौटिल्य एकेडमी बिल्डिंग के बेसमेंट में पढ़ाई होती है। हालांकि, जब टीम मौके पर पहुंची, तब पढ़ाई नहीं हो रही थी, लेकिन भविष्य में यहां कोचिंग संचालित न हो, इसलिए बेसमेंट और ऑफिस सील कर दिया। ऊपरी हिस्से में पढ़ाई चल रही है। एमपी नगर की अन्य कोचिंग क्लॉसेस में भी जांच कर रहे हैं। जांच में यदि बेसमेंट में पढ़ाई होते पाया जाता है तो सील करने की कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने टीएल मीटिंग में दिए थे निर्देश दिल्ली में हुए हादसे के बाद कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सोमवार को हुई

बाबा महाकाल की पालकी उठाने वाले कहार को पैरालिसिस अटैक, अस्पताल में भर्ती- Video

Image
  उज्जैन में बाबा महाकाल की पालकी उठाते हुए कहार को पैरालिसिस अटैक आ गया। सवारी मंदिर से आगे बढ़ी तो साथियों ने गिरते हुए देखा। गंभीर हालात में कहार का उपचार जारी है। मध्यप्रदेश के उज्जैन में बाबा महाकाल की श्रावण सोमवार की सवारी वैसे तो नगर भर में धूमधाम से निकली। लेकिन इस पालकी को उठाने वाले एक कहार की अचानक मंदिर परिसर में ही तबीयत बिगड़ गई। कहार की तबीयत बिगड़ने पर तुरंत प्रशासन की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। बताया जाता है कि नृसिंह घाट कॉलोनी निवासी दीपक पिता राजू कहार उम्र 26 वर्ष बाबा महाकाल की पालकी उठाने के लिए सवारी में पहुंचा था। लेकिन सवारी जब सभा मंडप से सिद्धिविनायक गणेश मंदिर के लिए निकली तो अचानक दीपक की तबीयत बिगड़ गई। सवारी में लगी एंबुलेंस के द्वारा दीपक को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने बताया कि दीपक को पैरालिसिस अटैक आया है।

पत्नि की हत्या करने वाले पति को आजीवन कारावास

Image
अजय राज केवट माही  प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस   शाजापुर। माननीय न्यायालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश  (ललित किशोर) जिला शाजापुर म.प्र. द्वारा आज दिनांक 30/07/2024 को आरोपी मुबारिक खान पिता हकीम निवासी मुल्लाखेडी थाना कोतवाली शाजापुर को, धारा 302 भादवि में आजीवान कारावास एवं 3000 रू अर्थदण्ड तथा धारा 25 आर्म्स एक्ट में 2 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 रू के अर्थदण्ड से दण्डित किया।  उपसंचालक अभियोजन प्रेमलता सोलंकी जिला शाजापुर ने बताया कि, घटना दिनांक 05/05/2023 की सुबह लगभग 05 बजे ग्राम मुल्लाखेडी शाजापुर में आरोपी मुबारिक ने अपनी पत्नि अंजुम बी को रात्रि 03:30 बजे सोई हुई अवस्था में चाकू से कई वार किये। जिससे अंजुम बी की मृत्यु हो गई। उक्त घटना की सूचना 100 डायल पर आरोपी के भाई ने दी। जिस पर 100 डायल एवं पुलिस ने मौके पर जाकर कार्यवाही की। पुलिस द्वारा थाना कोतवाली शाजापुर पर आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि, धारा 25 आर्म्स एक्ट में अपराध पंजीबद्ध किया। पुलिस थाना कोतवाली शाजापुर के द्वारा प्रकरण में अनुसंधान पूर्ण कर अभियोग पत्र आरोपी के विरूद्ध न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। 

मध्य प्रदेश में बदले तीन जगहों के नाम, राज्य शासन ने जारी किया नोटिफिकेशन, जानें कौनसे गांव का क्या नाम

Image
  मध्य प्रदेश के जबलपुर एवं सतना जिले में आने वाले तीन गांव का नाम बदल दिया गया है। इसकी मंजूरी भारत सरकार द्वारा दी गई थी और 26 जुलाई को मध्य प्रदेश के राज्यपाल महोदय के द्वारा इसकी घोषणा की गई। मध्य प्रदेश राजपत्र में इसका प्रकाशन किया जा चुका है।  जबलपुर में कुंडेश्वर धाम और सतना में चंडनगढ़ एवं कर्णपुर मध्य प्रदेश राजपत्र दिनांक 26 जुलाई 2024 के अनुसार जबलपुर जिले के ग्राम कुंडम का नाम बदलकर अब कुंडेश्वर धाम कर दिया गया है। सतना जिले के कूँची गांव का नाम बदलकर चंदनगढ़ कर दिया गया है। इसके अलावा सतना जिले के ग्राम कुड़िया का नाम बदलकर कर्णपुर कर दिया गया है। दिनांक 26 जुलाई 2024 एवं इसके बाद से उपरोक्त तीनों गांवों को नए नाम से पुकारा जाएगा। सभी सरकारी रिकॉर्ड में गांव के नाम बदल दिए जाएंगे।  जुन्नारदेव को एमपी का 56वां जिला बनाने की तैयारी छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव को एमपी का 56वां जिला बनाने की पूरी तैयारी है। इसके लिए राजस्व विभाग ने कलेक्टर को पत्र लिखकर प्रस्ताव मांगा है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इसमें कौन- सी विधानसभा और कौन-सी तहसीलें शामिल होंगी।

'लव जिहाद' पर होगी उम्र कैद, योगी सरकार ने विधानसभा में पेश किया विधेयक

Image
  उत्तर प्रदेश में धर्म परिवर्तन लव जिहाद को लेकर अब प्रदेश के योगी सरकार ने सख्त रूप अख्तियार किया है. इस तरह के अपराध पर अब उम्रकैद की सजा होगी. दरअसल, पूर्व में कैबिनेट से प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने के बाद आज यानी मंगलवार योगी सरकार अध्यादेश को विधानसभा पटल से पास कराएगी. बताया जा रहा है कि इस विधेयक में कई अहराधों में सजा दोगुनी तक बढ़ा दी गई. लव जिहाद और धर्म परिवर्तन के तहत नए अपराध भी शामिल किए गए हैं. जानकारी के अनुसार, इस विधेयक में विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन के लिए फंडिंग को भी कानून के तहत अपराध के दायरे में लाने की तैयारी है. बता दें कि लव जिहाद के खिलाफ 2020 में उत्तर प्रदेस की योगी सरकार ने पहला कानून बनाया था जिसे और कड़ा करने का अध्यादेश कल सदन में पेश किया गया है. इसे आज यानी 30 जुलाई को पेश किया गया है. बता दें कि अब अगर यूपी में गुमराह करके शादी करने और अनुसूचित जाति व जनजाति के धर्म परिवर्तन के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य के योगी सरकार ने यह फैसला किया है. इसके अंतर्गत अब उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिशेध संशोधन विधेयक को राज्य सरकार विध

भयहरण नाथ धाम में सावन के दूसरे मंगलवार का रेला, सुव्यवस्था की हुई सराहना, चप्पे चप्पे पर तैनात रही पुलिस, सामूहिक रुद्राभिषेक व कीर्तन भजन आदि जारी

Image
सुनील त्रिपाठी प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस प्रतापगढ़।प्रसिद्ध पांडव कालीन भयहरण नाथ धाम में सावन मास के द्वितीय मंगलवार को परम्परा गत मेले के नाते भक्तो का रेला लगा रहा । पंक्तिबद्ध दर्शन की सुव्यवस्थित व्यवस्था की सराहना भक्तो व श्रद्धालुओ द्वारा हो रही थी। पुलिस व कार्यकर्ताओ की उतम व्यवस्था रही। कांवरिया बंधुओ का धाम में निरंतर आवागमन लगा हुआ है। पुजारियों द्वारा उनका स्वागत सत्कार व दर्शन व्यवस्था प्राथमिकता पर कराई जा रही है।  यह जानकारी देते हुए भयहरण नाथ धाम के महासचिव समाज शेखर ने बताया की थानाध्यक्ष जेठवारा धर्मेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी गणेश पटेल के संयोजन में पुलिस की उत्तम व्यवस्था रही। मुख्य मंदिर के पुजारी भोला नाथ तिवारी सहित सभी मंदिरों के पुजारी सुबह 5 बजे भोले नाथ का अभिषेक करके मन्दिर के कपाट जनता जनार्दन हेतु खोल दिये। वहीं धाम मे बने अस्थाई थाना के पुलिस कर्मियों द्वारा सभी पॉइंट पर अपनी सेवाएं दी गई। महासचिव समाज शेखर के मार्गदर्शन में कार्यालय प्रभारी नीरज मिश्र के संयोजन में कार्यकर्ताओ ने अपनी भूमिका निभाई। उपाध्यक्ष संगठन डॉ अमर बहादुर सिंह

मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला : अब लाड़ली बहनाें को 450 रुपये में म‍िलेगा गैस स‍िलेंडर

Image
  भोपाल। मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला किया गया है। अब राज्‍य में लाड़ली बहनों को 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया गया है। इसके ऊपर जो भी राशि लगेगी उसकी भरपाई राज्य सरकार करेगी। इसी तरह आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा। इसमें निधन होने पर 200000 रुपये और स्थाई दिव्यांगता पर 100000 रुपये का बीमा मिलेगा। कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में जो सड़कें अधूरी रह गई हैं, उन्हें अब राज्य सरकार द्वारा बनाया जाएगा। इसके लिए 56 करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है। मध्‍य प्रदेश के 22 जिलों (आलीराजपुर , आगर मालवा, रीवा, अनूपपुर, ग्वालियर, अशोक नगर, भिंड, कटनी, उमरिया, बैतूल, भोपाल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, धार, मुरैना, सतना, शहडोल, निवाड़ी, सिंगरौली, उज्जैन और सागर) के एलोपैथी चिकित्सालय में चिकित्सा के सभी विकल्प उपलब्ध कराने के लिए आयुष विंग की स्थापना की जाएगी। इसके संचालन के लिए 213 पदों की

हावड़ा-मुंबई मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, दो की मौत 20 घायल

Image
 झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में मंगलवार सुबह मुंबई-हावड़ा मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। यह घटना दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर डिवीजन के अंतर्गत जमशेदपुर से करीब 80 किलोमीटर दूर बड़ाबांबू के पास सुबह 3.45 बजे हुई। एसईआर के प्रवक्ता ओम प्रकाश चरण ने कहा कि पास में एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने की भी घटना हुई, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों दुर्घटनाएं एक साथ हुई हैं या नहीं। दुर्घटना स्थल पर डेरा डाले हुए पश्चिमी सिंहभूम के डीसी कुलदीप चौधरी ने पीटीआई को बताया, “बड़ाबांबू के पास हावड़ा-मुंबई मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए।” बचाव अभियान जारी है और एनडीआरएफ की एक टीम मौके पर पहुंच रही है। एसईआर प्रवक्ता ने कहा, “नागपुर के रास्ते 22 कोच वाली 12810 हावड़ा-मुंबई मेल के कम से कम 18 डिब्बे एसईआर के चक्रधरपुर डिवीजन में बाराबांबू स्टेशन के पास सुबह 3.45 बजे पटरी से उतर गए।” उन्होंने कहा कि इनमें से 16 यात्री डिब्बे, एक पावर कार और एक पेंट्री कार थी। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि घा

रामभक्त हूं, राष्ट्र पर बात आई तो 2 मिनट में विधायकी छोड़ दूंगा', बगावती तेवर पर सपा नेता का बयान

Image
 लोकसभा चुनाव 2024 के बाद से उत्तर प्रदेश का राजनीति गर्माई हुई है। पहले राज्य में सत्ता पर काबिज बीजेपी के अंदर कलह की खबरें सामने आईं और अब समाजवादी पार्टी के एक विधायक ने भी बगावती सुर पकड़ लिए हैं। गौरीगंज से विधायक राकेश प्रताप सिंह ने खुद को राम भक्त बताया है, जिसके लिए विधायक का पद मायने नहीं रखता। उन्होंने राज्यसभा में अभिनेताओं और बिजनेसमैन को टिकट देने पर भी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा “अगर पार्टी के अंदर की नीतियों को उठाना, कार्यकर्ताओं के हित की बात करना, कार्यकर्ताओं को सम्मान दिलाने की बात करना अगर बगावत है तो मैं बागी हूं।” राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि अगर बागी शब्द का इस्तेमाल उनके लिए किया जा रहा है तो वह ऐसी बगावत लगातार करते रहेंगे। उन्होंने कहा “मैंने पहले भी कहा है कि अगर राज्यसभा भेजना हो या विधान परिषद चुनना हो तो पहले पार्टी के मूल कार्यकर्ता को चुनना चाहिए। जिसने पार्टी को खड़ा करने में योगदान दिया है। पार्टी को अपने खून पसीने से सींचा है, अपना घर-परिवार छोड़कर पार्टी के लिए काम किया है। अगर फिल्म इंडस्ट्री से आए लोगों को या उद्योगपतियों को सम्मान दिया जाएगा त

मैं आत्महत्या कर लूंगा, पर्ची में पुलिस का नाम लिखकर जाऊंगा : महापौर ढेबर ने रायपुर SSP को दी धमकी

Image
  रायपुर (वीएनएस)। विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस से बदसलूकी के आरोप में महापौर एजाज ढेबर के खिलाफ सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में महापौर ढेबर ने सोमवार को रायपुर एसएसपी से मुलाकात की और उन्होंने प्रदर्शन में शामिल 25000 लोगों पर भी एफआईआर दर्ज करने या फिर अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को शून्य करने की मांग की। अपनी मांग न माने जाने पर महापौर ने आत्महत्या की धमकी भी दी। दरअसल 24 जुलाई को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शासन के विरुद्ध विभिन्न मुद्दों को लेकर बिना अनुमति के विधानसभा घेराव करने का प्रयास किया था। इस दौरान साहू फर्निंचर बैरिकेडिंग नंबर 2 विधानसभा के पास रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया था। एफआईआर के अनुसार, महापौर एजाज ढेबर, आशीष द्विवेदी और अन्य कार्यकर्ताओं ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल के साथ गाली-गलौज की, झूमा-झटकी की और मारपीट की। इस घटना के चलते शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। महापौर की मांगें और आत्महत्या की धमकी महापौर एजाज ढेबर ने रायपुर एसएसपी से मुलाकात के दौरान प्रदर्शन में शामिल सभी 25000 लोगों पर भी एफआईआर दर्ज करने की मांग की। उ

कलेक्टर दुबे ने दिए सख्त निर्देश, सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण किया जाए

Image
 अरुण कुमार शेंडे  प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस  , रायसेन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर  अरविंद दुबे द्वारा समय सीमा वाले शासकीय पत्रों तथा सीएम हेल्पलाईन की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए उन्होंने विभागवार सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों तथा उनके निराकरण की कार्यवाही की समीक्षा करते हुए सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों को गंभीरता से लें तथा प्राथमिकता के साथ संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित कराएं कलेक्टर श्री दुबे ने अधिकारियों से कहा कि सीएम हेल्पलाईन पर कोई भी प्रकरण या शिकायत अनअटेन्डेंट ना रहे प्रकरण प्राप्त होते ही नियमानुसार कार्यवाही प्रारंभ की जाए उन्होंने जिला अधिकारियों को कार्यालय स्तर पर भी सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की समीक्षा करने के निर्देश दिए बैठक में कलेक्टर श्री दुबे ने जिले में वर्षा की स्थिति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए उन्होंने जिले के विजन प्लान हेतु विभागीय स्तर पर बनाए जा रहे विजन प्लान की जानकारी लेते हुए शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए साथ ही प्रधानमंत

मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना... 7 लाख से अधिक परिवारों को मिल रहा राशन

Image
 भोपाल ।प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया है कि मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना से 20 अनुसूचित जनजाति बहुल जिलों में 89 विकासखण्डों के 6575 शासकीय उचित मूल्य दुकान विहीन ग्रामों में 7 लाख 13 हजार परिवारों को वाहन द्वारा राशन का वितरण किया जा रहा है। ग्रामवार वितरण की दिनांक एवं स्थल का निर्धारण संबंधित जिले के कलेक्टर द्वारा किया जाता है।   राजपूत ने बताया है कि इस कार्य में लगे वाहनों का संचालन अनुसूचित जनजाति के युवकों द्वारा ही किया जाता है। शासन द्वारा इन युवकों को एक टन क्षमता के वाहन पर 24 हजार और 2 टन क्षमता के वाहन पर 31 हजार रूपये प्रतिमाह किराया का भुगतान किया जाता है। राशन वितरण 472 वाहनों के माध्यमों से किया जा रहा है। श्री राजपूत ने बताया कि खाद्यान्न वितरण में किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए मुख्यालय स्तर पर मॉनिटरिंग के पूरे प्रबंध किए गए हैं।

राहुल गाँधी से प्रेरणा लेकर समाज के गरीब, पिछडे, अनुसूचित जाति, जनजाति और महिलाओं के कल्याण के लिए कांग्रेसजन काम करें - सीपी मित्तल

Image
जिला ग्रामीण कांग्रेस कार्यालय में पार्टी की संगठनात्मक बैठक का हुआ आयोजन  सागर/ जिले में संगठन को बूथ स्तर तक सक्रिय और मजबूत बनाने को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश के सह प्रभारी सीपी मित्तल के मुख्य आतिथ्य में जिला ग्रामीण कांग्रेस कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार ने की। इस दौरान पीसीसी के सह प्रभारी अजय दातरे समेत वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।               बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव सीपी मित्तल ने कहा कि पिछले चुनाव के समय से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी पूरे देश में एक नई ऊर्जा के साथ सामने आई है। अब हमारी जिम्मेदारी बन जाती है कि उनकी इस ऊर्जा को हम प्रत्येक ब्लॉक, विधानसभा, मंडलम, सेक्टर और बूथ स्तर तक ले जाएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जिस ताकत के साथ पूरे देश में उभरी है उससे भारतीय जनता पार्टी और उनके नेताओं में घबराहट का माहौल है और उनकी तानाशाही पर लगा

गाली मुक्त समाज के पदाधिकारियों का हुआ शपथग्रहण समारोह

Image
   सुनील त्रिपाठी प्रखर न्यूज़ ब्यूज एक्सप्रेस  प्रतापगढ़।गाली मुक्त समाज ट्रस्ट द्वारा तुलसी सदन हादीहाल प्रतापगढ़ में जिला प्रभारी सुभाष चंद्र मिश्र के नेतृत्व में आयोजित *पद एवं शपथ ग्रहण* कार्यक्रम में अंगवस्त्र से सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि एड सुप्रीम कोर्ट श्री आलोक पाण्डेयजी के बहुमूल्य सहयोगसे पद एवं गोपनीयता* की शपथ दिलाई गई। जिसमे अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में श्री शिशिर खरे जी जिला अध्यक्ष लायंस क्लब एवम् श्रीमती लक्ष्मी मिश्रा जी प्रशासक लायंस क्लब शक्ति प्रतापगढ़ की गरिमामय सहभागिता रही l विशिष्ट अतिथि मे पत्रकार राकेश मिश्रा जी, सुरेश द्विवेदी एआरपी शिवगढ़, समाजसेवी सुरेशमणि तिवारीजी, प्रधानाचार्य विभा सिंहजी, शिक्षिका सुप्रिया सिंहजी, लायंस क्लब शक्ति कोषाध्यक्ष मनप्रीत कौर जी ने मंच की शोभा बढ़ाई l संचालन श्री गुरु भगत सिंह जी कोर कमेटी सदस्य एवम मार्गदर्शन जिला महामंत्री श्री राजेश मिश्र भाईसाहब जी ने किया l  ट्रस्ट परिवार की तरफ से श्री अजय कुमार यादव जी जिला संयोजक प्रतापगढ़ अमेठी सुलतानपुर,  श्री अनिल पांडेय जी जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़,  श्री देवेन्द्र ओझा जी जिला उ

विकास दिव्यकीर्ति के दृष्टि IAS कोचिंग सेंटर को किया गया सील, दिल्ली में MCD की बड़ी कार्रवाई

Image
Drishti IAS Coaching: दिल्ली में आईएएस कोचिंग सेंटरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एमसीडी ने राजेंद्र नगर और नेहरू विहार में कई कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया है। यह कार्रवाई ओल्ड राजेंद्र नगर में राव आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत के बाद की गई है। एमसीडी ने सोमवार को नेहरू विहार के वर्धमान मॉल के बेसमेंट में चल रहे दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर को भी सील कर दिया। यह सेंटर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय है और इसका संबंध विकास दिव्यकीर्ति से भी है। इससे पहले, रविवार देर रात तक जारी कार्रवाई में करीब 13 कोचिंग सेंटर सील किए गए थे। इनमें आईएएस गुरुकुल, चहल अकादमी, प्लूटस अकादमी, साई ट्रेडिंग, आईएएस सेतु, टॉपर्स अकादमी, दैनिक संवाद, सिविल्स डेली आईएएस, करिअर पावर, 99 नोट्स, विद्या गुरु, गाइडेंस आईएएस और ‘इजी फॉर आईएएस’ शामिल हैं। बयान में कहा गया, “ये कोचिंग सेंटर नियमों का उल्लंघन कर बेसमेंट में संचालित हो रहे थे और उन्हें मौके पर ही सील कर दिया गया तथा नोटिस चस्पा कर दिया गया।” उन्होंने बताया कि एमसीडी ने पिछले साल मुखर्जी न

एआरटीओ में डीएम व एसपी ने की छापेमारी,आवेदकों से की पूंछतांछ,कार्यालय में बाहरी लोगो के प्रवेश पर दी सख्त हिदायत

Image
आवेदकों से पूंछतांछ करते डीएम एसपी सुनील शर्मा प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस           उरई । शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने रजिस्ट्री कार्यालय व सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले रजिस्ट्री ऑफिस के निरीक्षण के दौरान कार्यालय में रजिस्टर, दस्तावेजों के रखरखाव एवं साफ सफाई को दिखा व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सब रजिस्टार अनुपस्थित मिली बताया गया कि सब रजिस्टार छुट्टी पर हैं। जिलाधिकारी ने वहां पर रजिस्ट्री कराने आए हुए लोगों से वार्ता कर जानकारी प्राप्त की कि आप लोगों को किसी प्रकार से परेशान तो नहीं किया जाता है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त की की आज कितनी रजिस्ट्री आई जिसमें बताया गया कि आज कुल 48 डीट लगी है। उन्होंने कहा कि जो भी बड़ी रजिस्ट्री जांच को भेजी जाती हैं, उन्हें समयबद्ध तरीके से जांच पूरी करने की अपेक्षित कार्यवाही त्वरित गति से करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही व देरी क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने अस्थापना संबंधित कार्य को सुदृढ़ करने हेतु अपर ज