Posts

Showing posts from June, 2024

देवरिया में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की हुई मौत, सात लोग झुलसे

Image
  देशभर के कई राज्यों में बारिश का दौर चल रहा है. उत्तर प्रदेश में भी कई जगहों पर भारी बारिश का सिलसिला जारी है. इस बीच कई स्थानों पर बिजली गिरने की भी खबरें सामने आ रही हैं. देवरिया में एक मंदिर पर बिजली गिरने से पुजारी समेत दो लाेगों की मौत हो गई. वहीं आठ लोग घायल हो गए हैं. मृतकों और घायलों के परिजनों में कोहराम मच गया है. सदर कोतवाली के मंदिर समेत दो स्थानों पर रविवार की दोपहर बिजली गिरने से मंदिर के पुजारी समेत दो लोगों की मौत हो गई. जबकि सगे भाई समेत आठ लोग गंभीर रूप से झुलस गए. उपचार के लिए झुलसे लोगों को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है.  दोपहर को उसम भरी गर्मी होने के चलते सदर कोतवाली के गोपलापुर शिव मंदिर में पुजारी राधेश्याम गिरि समेत अन्य लोग भी बैठे थे. अचानक मौसम बदल गया और रिमझिम वर्षा होने लगी. इस बीच गरज के साथ मंदिर पर ही बिजली गिर गई. बिजली गिरते ही मंदिर में बैठे पुजारी समेत नौ लोग चपेट में आ गए और उसी में बेहोश हो गए.

योगी सरकार में कौशांबी की पुलिस खुद ही है चोर

Image
   सुनील त्रिपाठी सनातनी/गणेश अग्रहरी प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस  कौशांबी। मंझनपुर थाना क्षेत्र के तैबापुर गांव निवासी दिलीप सोनकर पुत्र स्वर्गीय रंगीलाल की दुकान ढाबा गुलमीपुर चकिया में है पीड़ित और उसका भाई अजय सोनकर चलाते हैं 29 जून 2024 को ढाबा से दुकान बंद करके घर वापस लगभग 11:00 बजे रात आ रहे थे तभी रास्ते में बिजली पुर भट्टे के पास जैसे ही आए तो शमशाबाद चौकी के सिपाही शौकीन खान व एक व्यक्ति अज्ञात अवैध असलहे से लैस होकर सिविल ड्रेस में पीड़ित और उसके भाई को बुरी तरह से मारा पीटा और ₹22000 , मोबाइल, और मोटर साइकिल को छीन लिया। सूचना पीड़ित को दी गई सूचना पाकर शमशाबाद पुलिस चौकी पहुंचा वहां पर देखा कि पीड़ित का भाई खून से लथपथ है हालांकि पुलिस ने मोबाइल और मोटरसाइकिल दे दिया लेकिन₹22000 वापस नहीं की पुलिस की ऐसी करतूत से पूरे जनपद में आक्रोश उत्पन्न हो रहा है। पीड़ित के भाई का इलाज जिला अस्पताल मंझनपुर में चल रहा है।

चोरी नहीं आशिकी के चक्कर में चौकी प्रभारी ने पीड़िता के पति और ननदोई के पृष्ठ भाग में किया पिटाई नहीं है देखने लायक

Image
सुनील त्रिपाठी/गणेश अग्रहरी  प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस  सुनता रहा पर कभी देखा नहीं जैसे आषाढा चौकी प्रभारी ने झूठे केस में पीड़िता के पति और नंदोई के पृष्ठ भाग को किया लाल कौशांबी। पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के दानपुर गांव निवासिनी नीषू पत्नी भैरव प्रसाद ने आईजीआरएस के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश ,डीजीपी उत्तर प्रदेश ,एडीजी जोन प्रयागराज ,पुलिस अधीक्षक कौशांबी ,थाना अध्यक्ष पश्चिम शरीरा ,एससी एसटी आयोग और महिला आयोग नई दिल्ली को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया की मेरा पति रोजी-रोटी के लिए गोराजू गांव के भट्ठा में (श्याम नारायण)कार्तिक माह से ईट पथाई करने के लिए चला गया कभी कभार पीड़िता का पति घर आया करता रहा और फिर चला जाता रहा पीड़िता अपने सास ससुर अपने जेठ जेठानी से अलग रहती है घर का सामान व सब्जी बाजार से लाने के लिए पीड़िता अषाढा चौराहा जाती रही वहीं पर चौकी प्रभारी मनीष पाल बैठा रहता था तो पुलिस चौकी प्रभारी अपने दो पहिया गाड़ी से सुनसान जगह पर पीड़िता को रोक कर कहा कि तुम बाजार अकेले आई हो तुम्हारे घर पर और कोई नहीं है पीड़िता ने कहा कि मेरे पति भट्ठा पर रहते है

पानी की एक-एक बूंद का मध्यप्रदेश और राजस्थान में उपयोग होगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

Image
 सत्यनारायण सेन  प्रखर न्यूज़ न्यूज़ एक्सप्रेस आगामी समय में हम प्रदेश में अभियान के अंतर्गत लगभग 5 करोड़ 50 लाख पौधारोपण करने वाले हैं 6 जुलाई को भोपाल में लगभग 12 लाख पौधे लगेंगे भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान पूरे देश में चलने का आह्वान किया है, मध्य प्रदेश में लगभग 5 करोड़ 50 लाख पेड़ लगाने जा रहे हैं, 1 जुलाई का दिन पूरे देश और मध्य प्रदेश के लिए विशेष दिन रहने वाला है अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे भारतीय दंड संहिता भारतीय साक्ष्य अधिनियम और सीआरपीसी के नियम बदलकर नए कानून लागू होने जा रहे हैं जिन नियमों का पालन हम सब करेंगे, मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा बताया गया आज नया इतिहास बन रहा है, राजस्थान के  मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा  मध्य प्रदेश में आ रहे हैं, पार्वती काली सिंध चंबल अन्तर्राजिय नदी लिंक परियोजना से प्रदेश के मालवा और चंबल के जिलों में पीने के लिए और खेती व बिजली उत्पादन के लिए पर्याप्त पानी मिल सकेगा.. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की भावना के अनुरूप आज चंबल-पार

कलेक्टर दुबे ने वृहद पौधरोपण हेतु 20 लाख से अधिक पौधों का होगा रोपण

Image
 अरुण कुमार शेंडे  प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस  रायसेन जिले में जुलाई माह से वृहद स्तर पर पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा कलेक्टर श्री अरविंद दुबे ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक सह वीडियो कॉफ्रेंस में पंचायत एवं ग्रामीण विकास वन विभाग नगरीय निकाय सहित अन्य विभागों के अधिकारियों से वृहद पौधरोपण हेतु की जा रहीं तैयारियों की जानकारी लेते हुए दिशा-निर्देश दिए उन्होंने वीसी के माध्यम से एसडीएम जनपद सीईओ सीएमओ से भी विकासखण्ड स्तर पर ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में पौधरोपण हेतु की गई तैयारियों की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि पौधरोपण के साथ ही उनकी देखभाल और सुरक्षा भी सुनिश्चित करनी है जिससे कि पौधे बड़े होकर वृक्ष का आकार ले सकें कलेक्टर श्री दुबे ने कहा कि जिले में लगभग 20 लाख से अधिक पौधे लगाए जाना है इसमें वन विभाग द्वारा 16 लाख पौधे, पंचायत एवं ग्रामीण विकास द्वारा एक लाख 40 हजार से अधिक तथा नगरीय निकायों द्वारा एक लाख 30 हजार से अधिक पौधों का रोपण किया जाएगा इनके अतिरिक्त अन्य विभागों द्वारा भी पौधरोपण भी किया जाएगा इस वृहद पौधरोपण अभियान हेतु सभी संबंधित विभाग समन्वित रूप से सभी तै

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने की जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत वृहद पौधरोपण अभियान के संबंध में भी दिए निर्देश

Image
अरुण कुमार शेंडे  प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस  रायसेन मुख्यमंत्री को कलेक्टर श्री दुबे ने जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान तहत संचालित गतिविधियों तथा वृहद पौधरोपण की तैयारियों से कराया अवगत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा रविवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश में 05 जून से 30 जून की अवधि में चलाए गए जल गंगा संवर्धन अंतर्गत संचालित गतिविधियों तथा प्रगति की सभी कलेक्टर कमिश्नर और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर समीक्षा की उन्होंने जुलाई माह में संचालित होने वाले एक पेड़ मॉ के नाम अभियान अंतर्गत वृहद स्तर पर पौधरोपण हेतु की जा रही तैयारियों की भी जानकारी लेते हुए अधिक से अधिक पौधरोपण हेतु दिशा-निर्देश दिए गए मुख्यमंत्री डॉ यादव को रायसेन कलेक्टर श्री अरविंद दुबे द्वारा जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत संचालित गतिविधियों तथा प्रगति से अवगत कराया गया साथ ही जिले में वृहद स्तर पर पौधरोपण हेतु की जा रहीं तैयारियों तथा कार्ययोजना की जानकारी दी कलेक्टर श्री अरविंद दुबे पुलिस अधीक्षक श्री विकास शहवाल जिला पंचायत सीई ओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया डीएफओ रायसेन

असामाजिक तत्वों पर अनैतिक गतिविधियों पर नियंत्रण लगाने के निर्देश पुलिस अधीक्षक विकास सहवाग

Image
अरुण कुमार शेंडे प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस  रायसेन ऐतिहासिक नगरी सांची विधानसभा क्षेत्र कहने को तो विश्व धरोहर हैं इसी स्थल से सम्राट अशोक ने बौद्ध धर्म की दीक्षा लेते हुए विश्व को शांति का संदेश दिया था परंतु वर्तमान में यहां पर कुछ सामाजिक तत्वों द्वारा स्थल अशांति का टापू बनाने की कोशिश की जा रही थी पर जिले के मुखिया जिला कलेक्टर श्री अरविंद दुबे एवम जिला पुलिस अधीक्षक श्री विकास सहवाल द्वारा इस स्थल को पूर्ण रूप से सुरक्षित रखने में अपना पूरा योगदान प्रदान कर रहे हैं पर कुछ असामाजिक तत्व द्वारा इस ऐतिहासिक स्थल को आपराधिक गतिविधियों का सुरक्षा का जिम्मा सम्हालने वाली पुलिस प्रशासन की कार्य शैली वैसे तो काफी सफलता के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करने में पीछे नहीं है इस स्थल से सम्राट अशोक ने विश्व को शाति का संदेश दिया था तथा ऐतिहासिक पुरातात्विक धरोहरों को अपने मे समेटे हुए यह स्थल बौद्ध अनुयायियों का पवित्र स्थल बना इस स्थल पर देश विदेश के बौद्ध अनुयायी यहां आकर भगवान बुद्ध के परम शिष्यों सारिपुत्र महामोदग्लाइन की पवित्र अस्थियों को सुरक्षित रखा गया है बौद्ध अनुयायी यहां आ

1 जुलाई से बदल जाएंगे तीन बड़े कानून, यहां मिलेगी आपको पूरी जानकारी

Image
एक जुलाई से तीन नए क्रिमिनल लॉ लागू होने जा रहे हैं. 1860 में बनी इंडियन पीनल कोड (आईपीसी) की जगह भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) ले लेगी. भारतीय न्याय संहिता में कई अपराधों में कानून को पहले से ज्यादा सख्त कर दिया गया है.सोमवार से देश में तीन नए कानून अमल में आ रहे हैं। इन कानूनों को बेहतर तरीके से लागू करने के लिए मध्य प्रदेश पूरी तरह तैयार है। IPC की 511 धाराओं की जगह भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) में 358 धाराएं होंगी। इसमें 21 नए अपराध जुड़े हैं और 41 धाराओं में सजा बढ़ाई गई है। इसके अलावा पहली बार 6 अपराधों में सामुदायिक सेवा की सजा जोड़ी गई है। इसी तरह CRPC के स्थान पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) और इंडियन एविडेंस एक्ट की जगह भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसए) अस्तित्व में आ रहा है। नए कानूनों को अमल में लाने और लागू करने के लिए पुलिस बल को सबसे ज्यादा सक्षम बनाने की जरूरत है। यही वजह है कि मध्य प्रदेश में छह महीने में पुलिस बल और विवेचकों को इसके लिए तैयार किया गया है। इस दौरान इन तीनों कानूनों के बारे में पुलिस बल और विवेचकों को प्रशिक्षित किया गया है। अब तक 60 हजार पुलिस ज

राज्यसभा सांसद श्री विवेक तनखा का सागर प्रवास के दौरान डॉ संदीप सबलोक ने आत्मीय स्वागत किया

Image
सागर / राज्यसभा सांसद और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तनखा के सागर आगमन पर डॉ संदीप सबलोक ने अपने साथियों सहित पहुंचकर उनका आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न राजनीतिक पहलुओं और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की। राज्यसभा सांसद  विवेक तनखा नरसिंहपुर में स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए यहां से निकले थे। सांसद श्री विवेक तनखा के यहां पहुंचने पर डॉ संदीप सबलोक ने स्थानीय बमोरी चौराहा पर उनका आत्मीय स्वागत किया और जिले के राजनीतिक पहलुओं समेत विभिन्न संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा कर उनका मार्गदर्शन लिया। सांसद श्री विवेक तनखा के यहां पहुंचने पर मंडलम अध्यक्ष सुनील पावा, पार्षद ताहिर खान, कल्लू पटेल आदि ने भी उपस्थित होकर उनका आत्मीय स्वागत किया।

टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास का ऐलान :विराट, रोहित के बाद अब जडेजा ने इंस्टाग्राम पर अपने संन्यास का किया ऐलान

Image
  भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल-राउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के अगले ही दिन टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास का ऐलान कर किया है. बता दें, रवींद्रे जडेजा से पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और उनके कुछ ही देर बाद रोहित शर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास का ऐलान किया है. वहीं अब जडेडा ने संन्यास का ऐलान किया है. रवींद्र जेडजा ने इंस्टाग्राम पर अपने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा,"कृतज्ञता से भरे दिल के साथ, मैं टी20 अंतरराष्ट्रीय को अलविदा कहता हूं. गर्व के साथ दौड़ने वाले एक दृढ़ घोड़े की तरह, मैंने हमेशा अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और अन्य प्रारूपों में भी ऐसा करना जारी रखूंगा. टी20 विश्व कप जीतना एक सपने के सच होने जैसा था, मेरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर का शिखर. यादों, उत्साह और अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद. जय हिन्द." भारतीय क्रिकेट टीम के लिए रवींद्र जडेजा ने 74 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 21.45 की औसत और 127.16 की स्ट्राइक रेट से 515 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन

एमपी में बीजेपी नेता के दो बेटों पर हमला, ताबड़तोड़ फायरिंग कर कार से भागे बदमाश

Image
 सत्यनारायण सेन  प्रखर न्यूज़ न्यूज़ एक्सप्रेस ग्वालियर में रविवार दोपहर कार सवार बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग की। आवाज सुनकर परिजन और दूसरे लोग वहां आ गए। उन्होंने हमलावरों को पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान बदमाश अपनी लाइसेंसी राइफल छोड़कर भाग गए। जाते-जाते हमलावर ने एक युवक को तलवार मार दी। जिससे वो घायल हो गया। घटना दोपहर करीब 3 बजे सात नंबर चौराहा सीपी कॉलोनी मुरार की है। हमले में घायल युवक के पिता ज्ञान सिंह ने मुरैना के रहने वाले संदीप मावई पर हमले का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि लोन को लेकर उसके भांजे से संदीप का विवाद है। ज्ञान सिंह के दो बेटे लव गुर्जर और पुष्पेन्द्र गुर्जर हैं। उन्होंने बताया- रविवार दोपहर करीब 3 बजे लव गुर्जर को उसके मामा के बेटे अनुज गुर्जर का कॉल आया था। जिसके बाद लव घर के बाहर खड़ा हो गया। इस बीच, वहां कार से संदीप मावई (गुर्जर) चार से पांच अन्य साथियों के साथ आया। गाली-गलौज करते हुए राइफल से फायर कर दिया। लव ने नीचे झुक कर जान बचाई। इसके बाद बाद हमलावरों ने एक और फायर किया। जाते-जाते तलवार से किया हमला गोलियों की आवाज सुनकर लव का छोटा भाई पुष्पेन्द्र गुर्

समस्त जीव सेवा में अग्रणी संस्थान की टीम पहल के द्वार मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल नगर अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी

Image
  राजेंद्र सिँह राजपूत  प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस टीम पहल द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 132 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इसमें 28 महिलाएं और 104 पुरुष शामिल थे जिन्होंने रक्तदान किया। इस अवसर पर राज्य मंत्री श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल और नगर अध्यक्ष श्री हेमंत भैया चौधरी ने भी रक्तदान किया । जिसमें मंत्री  नरेन्द्र शिवाजी पटेल नगर अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी भी शामिल हुए रक्तदान शिविर में.... टोटल 132 यूनिट महिला 28 पुरुष 104 धन्यवाद सभी रक्तमित्र टीम पहल रक्तदान

दिग्विजय सिंह बोले, निराशाजनक सोच के कारण केंद्र में सरकार नहीं बना पाई कांग्रेस

Image
 अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2027 में होने वाला विधानसभा चुनाव कांग्रेस सपा के साथ मिलकर लड़ेगी। लोकसभा चुनाव में इंडी गठबंधन को पूर्ण बहुमत क्यों नहीं मिला, इस प्रश्न पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस में ऊपर से लेकर नीचे तक कार्यकर्ताओं की निराशाजनक सोच के कारण लोकसभा चुनाव में सीटें कम मिलीं। इसके चलते सरकार नहीं बन पाई। संगठन के प्रति समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता समर्पित हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी पूरे उत्साह के साथ लगना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यूपी के विधानसभा चुनाव में भी इंडी गठबंधन एकजुट होकर लड़ेगा। अपनी सास के तेरहवीं संस्कार में शामिल होने वह शुक्रवार की शाम डाला चढ़ाई स्थित अपनी ससुराल पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की। उनकी पत्नी अमृता राय की 83 वर्षीय माता कला राय का निधन 18 जून की रात भोपाल में उपचार के दौरान हो गया था। शनिवार को डाला स्थित अल्ट्राटेक गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि ईवीएम की देन है कि भाजपा को फिर अधिक सीटें मिलीं। हमें साफ्टवेयर पर

नाक रगड़कर पं. प्रदीप मिश्रा ने बरसाना में राधा रानी से मांगी माफी, फिर ब्रजवासियों से कही यह बात

Image
 राधा रानी वाले बयान पर विवाद के 20 दिन बाद पंडित प्रदीप मिश्रा ने बरसाना पहुंचकर माफी मांग ली.. वो भी नाक रगड़कर। 29 जून शनिवार को पंडित मिश्रा का बरसाना पहुंचने का पहले से कोई कार्यक्रम तय नहीं था। वे 28 जून की रात को अचानक दिल्ली रवाना हुए। 29 जून सुबह दिल्ली पहुंचे। यहां उनकी ब्रज धाम के कुछ संतों से चर्चा हुई। इसके बाद वे सीधे 11 बजे बरसाना में राधा रानी के मंदिर में पहुंचे। दरअसल, गोवर्धन के संतों ने मिश्रा से कहा था कि ब्रज में उनके खिलाफ बेहद गुस्सा है। माफी मांगना ही इसका समाधान है। इसके बाद पंडित मिश्रा ने तय किया कि वे बरसाना जाएंगे। उनके बरसाना पहुंचने से पहले राधा रानी के मंदिर में भारी फोर्स तैनात कर दिया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच पंडित मिश्रा राधा रानी के मंदिर पहुंचे। उधर, ब्रज के संतों को भी सरकार की तरफ से सुबह 11 बजे इशारा मिला कि पंडित मिश्रा बरसाना पहुंचकर माफी मांगेंगे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहे। इसके बाद मंदिर परिसर में पुलिस फोर्स भी पहुंचना शुरू हो गई थी। उस वक्त तक किसी को अंदाजा नहीं था कि आज सुरक्षा क्यों बढ़ाई जा रही है? इसके एक घंटे बाद सड़क मार्ग स

क्रिकेट की विश्वगुरु टीम को सलाम

Image
  राकेश अचल   प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस  *********************************** एक लम्बे अरसे से न क्रिकेट का खेल देखा और न इसके बारे में लिखा। वैसे भी क्रिकेट के बारे में मेरा ज्ञान लगभग शून्य ही है । एक जमाना था जब जनसत्ता के हमारे सम्पादक स्वर्गीय प्रभाष जोशी ने मुझसे क्रिकेट के ग्वालियर में हुए अनेक अंतर्राष्ट्रीय मैचों का कव्हरेज जबरन कराया था। शनिवार की रात अमेरिका में टी-20 क्रिकेट का फाइनल देख रहे मेरे बेटे ने मुझे एक बार फिर खेल देखने के लिए प्रेरित किया और युगों बाद मैंने न केवल पूरा मैच देखा बल्कि उन स्वर्णिम क्षणों का साक्षी भी बना जो हर हिंदुस्तानी के लिए गौरव के क्षण कहे जा सकते हैं। दरअसल पिछले अनेक वर्षों से सम-सामयिक विषयों पर लिखते-लिखते मेरी खेलों से रूचि लगभग समाप्त हो गयी थी । खेलों में राजनीति ने भी इसमें अपनी भूमिका निभाई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पर थैली शाहों के बेटों को देखकर क्रिकेट के भाग्य पर तरस आता है। आप आश्चर्य करेंगे कि मै अभी तक अपने शहर में बनाये गए नए क्रिकेट स्टेडियम को देखने तक नहीं गया ,क्योंकि हमारे यहां भी क्रिकेट एक पर

कांग्रेस के पास बीजेपी के कमलेश शाह का पूरा कच्चा चिट्ठा, जीतू पटवारी ने किया करारा प्रहार

Image
  एमपी के छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा में विधानसभा के उप चुनाव का रण दिनों दिन भीषण होते जा रहा है। बीजेपी प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह और कांग्रेस प्रत्याशी धीरेन शाह इनवाती में यहां जोरदार जंग छिड़ी है। अमरवाड़ा में कांग्रेस पिछले 15 साल से लगातार जीत रही है जिसके कारण इसे पार्टी का गढ़ भी कहा जाता है। यहां से विधायक रहे कमलेश प्रताप शाह के बीजेपी में चले जाने के बावजूद कांग्रेस जीत के लिए आशान्वित है। कांग्रेस ने कमलेश शाह के दलबदल को ही प्रमुख मुद्दा बनाया है। यही वजह है कांग्रेसी नेता बीजेपी प्रत्याशी की पोल खोल में ही लगे हैं। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने तीन दिन अमरवाड़ा में डेरा डालकर जनसभाओं में बीजेपी के उम्मीदवार कमलेश शाह के घोटालों का जिक्र कर उन्हें घेरा। इतना ही नहीं, पीसीसी चीफ ने अपने एक्स हेंडल पर भी ट्वीट करके बीजेपी और कमलेश शाह पर घोटाले और भ्रष्टाचार को लेकर करारे प्रहार किए।जीतू पटवारी ने ट्वीट करते हुए भारतीय जनता पार्टी यानि बीजेपी को वॉशिंग मशीन बताते हुए कहा कि यहां हर नेता के तमाम दाग धुल जाते हैं। अमरवाड़ा में भी यही हुआ है। कमलेश शाह के करोड़ों रूपए के घोट

थाने में ऑटो रिक्शा ड्राइवर पर थर्ड डिग्री टार्चर, उल्टा लटकाकर पीटा, बोला- टीआई ने पेशाब पिलाई

Image
  Gwalior Crime News: मध्यप्रदेश में पुलिस भी अब गुंडागर्दी पर उतारू हो गई है। ग्वालियर पुलिस ने तो दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी। चोरी के शक में एक ऑटो चालक की बेरहमी से पिटाई कर उसे थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया। ड्राइवर का आरोप है कि क्राइम ब्रांच के टीआई ने उसे पेशाब तक पिलाई। हाथ-पैर बांधकर उल्टा लटकाकर पीटा। पैर तोड़ दिया। मारपीट से चालक के पैर, हाथ और कमर पर गंभीर घाव आए हैं। शुक्रवार रात मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने संदेहियों पर शांतिभंग की धारा 151 में कार्रवाई कर छोड़ दिया। घटना ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र की है।  जानें पूरा मामला  जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र के बजरिया इलाके में 17 जून को एक चोरी हुई थी। कारोबारी अमन बंसल की कार से 15 लाख के गहने चोरी हुए थे। मामले में पुलिस ने सिर्फ शक के आधार पर 3 ऑटो चालक को हिरासत में लिया। जिसमें सभी की बेरहमी से पिटाई की। मामले में एक ऑटो चालक को गंभीर चोट आई है। SP ने एएसपी को सौंपी जांच की जिम्मेदारी  आॉटो ड्राइवर दीपक शिवहरे का कहना है कि पुलिस ने चोरी के शक में पकड़ा और फिर बेरहमी से मारना शुरू कर दिया। पीड़ित ने ब

संविदा कर्मचारी संघटनों ने बालिका की शिक्षा एवं आवास हेतु राशि सेवा भारती को सौंपी

Image
 अरुण कुमार शेंडे  प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस  रायसेन भोपाल से भारतीय मजदूर संघ के मार्ग दर्शन में सोशल ऑडिट के संविदा कर्मचारियों के हितों के लिए कार्यरत संघठन सोशल ऑडिट स्टा्फ वेलफेयर ऐसोसिएशन एवं मनरेगा के संविदा अभियंताओं के संगठन मनरेगा अभियंता संघ ने एक बालिका की शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता राशि सेवा भारती को सौंपी सेवा भारती द्वारा धुरपन इटारसी में संचालित छात्रावास में रहने वाली अनुसूचित जाति जनजाति समाज की बालिकाओं की शिक्षा एवं आवास व्यवस्था समाज एवं सामाजिक संगठनों के माध्यम से की जाती है इस वर्ष 90 बालिकाओं का चयन उक्त छात्रावास के लिए किया गया है समाज के लोग इस पुनीत कार्य में बढ चढकर सहयोग कर रहे हैं, आज नर्मदापुरम के सर्किट हाउस में हुए इस कार्यक्रम में आरएसएस के विभाग कार्यवाह श्री देवीसिंह मीना भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री श्री शशांक माने की उपस्थिति में मनरेगा अभियंता संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री देवेन्द्र कुमार उपाध्याय एवं सोशल ऑडिट स्टा्फ वेलफेयर ऐसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील चौहान ने 25000 रूपए का चेक सेवा भारती के जिला अध्यक्ष श्री सतीशचंद्र अग्रवाल जी

नगर भर मे विचरण करने वाले आवारा पशुओं पर नहीं है प्रशासन की नजर

Image
 अरुण कुमार शेंडे  प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस  रायसेन एतिहासिक नगरी सांची वैसे तो इस स्थल पर व्यवस्था के नाम पर बडी बडी बातें देखने को मिलती रहती हैं परंतु बेजुबान आवारा रूप से सडको गलियों मे विचरण करने वाले पशुओं पर शासन प्रशासन की नजर नहीं पहुंच पा रही जिससे लोगों को खासी परेशानी उठाना पडती है इस विश्व विख्यात पर्यटक स्थल पर स्थानीय प्रशासन के लोग सुविधाओं के नामपर बडी बडी बाते करते दिखाई दे जाते हैं परंतु इस स्थल पर नगर की गलियों सडको चाक चौराहों पर आवारा रूप से विचरण करनेवाले पशुओं का जमावड़ा आसानी से दिखाई दे जाता हैं इनमे बहुत से पशु ऐसे भी रहते हैं जो आपस मे लडते झगडते सडको पर दिख जाते हैं जिससे सडको पर दौडने वाले छोटे बडे वाहन चालकों को खासी परेशानी उठानी पडती है इन पशुओं को बचाने मे लोगों की जान भी जोखिम मे दिखाई दे जाती है आवारा पशुओं का इस नगर मे ही यह हाल नही हैं बल्कि आसपास गांव मे भी पशु झुंड के रूप मे सडको पर जमघट लगा देते हैं हालांकि ऐसा भी नही है कि यह सभी पशु बिना मालिक के रहते हैं बल्कि पशु मालिक स्वयं अपने घरों मे जगह की कमी के चलते दूध दोह कर भगवान भरोसे छोड़ देते ह

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने औबेदुल्लागंज नगर परिषद के कार्यक्रम के दौरान करोड़ों के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया

Image
 अरुण कुमार शेंडे  प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस  रायसेन अब्दुल्लागंज तहसील में आज केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री तथा क्षेत्रीय सांसद श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज में आयोजित नगर परिषद के कार्यक्रम में 4 करोड़ 66 लाख रुपए लागत से विभिन्न वार्डों में होने वाले निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया इस अवसर पर भोजपुर विधायक श्री सुरेन्द्र पटवा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधी भी उपस्थित रहे

गड़बड़ी रोकने इलेक्ट्रॉनिक तौल उपकरणों पर लगेंगे पेपर स्टॉम्प : गोविंद सिंह राजपूत

Image
  उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री का नवाचार भोपाल ।इलेक्ट्रॉनिक तौल उपकरणों पर सत्यापन पश्चात उसमें किसी भी प्रकार की हेराफेरी न हो एवं तौल उपकरण की प्रमाणिकता सुनिश्चित करने के उदेश्य से तौल उपकरणों के मुद्रांकन में पेपर सील का उपयोग किया जाएगा। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया है कि इलेक्ट्रॉनिक तौल उपकरणों पर सत्यापन स्टाम्प लगाये जाने के लिये पूर्व प्रक्रिया के साथ-साथ पेपर सील का भी उपयोग किया जाएगा। पेपर स्टाम्प बनाये जाने के लिये ऐसी पेपर सामग्री का उपयोग किया जाएगा जो आसानी से कटे-फटे नहीं एवं पानी या तेल लगने पर खराब न हो। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक तौल उपकरण पर चिपकाने वाले पेपर स्टाम्प का उपयोग किया जायेगा।           मंत्री  राजपूत ने बताया है कि पेपर स्टाम्प को तौल उपकरण पर चिपकाने के लिये ऐसा गोंद इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे पेपर स्टॉप एक बार तौल उपकरण पर चिपकाने के पश्चात् बिना कटे-फटे न निकल सके। इसके अलावा प्रत्येक पेपर स्टाम्प पर मध्यप्रदेश शासन का मोनो अंकित किया जाएगा।

उमा भारती बोलीं रामभक्त BJP को ही वोट देगा, ऐसा अहंकार न पालें,हिंदू समाज धर्म व्यवस्था को एक नहीं करता

Image
  पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा, 'जरूरी नहीं जो भाजपा को वोट नहीं दे, वह रामभक्त नहीं। हर रामभक्त भाजपा को वोट देगा, ऐसा अहंकार हमें नहीं पालना चाहिए।' उमा भारती आज शनिवार को ग्वालियर से भोपाल जाने के दौरान शिवपुरी में भाजपा नेताओं से मिलीं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी चर्चा की। उमा ने यूपी में लोकसभा में भाजपा को मिलीं कम सीटों पर चिंता जाहिर की। बोलीं- यूपी में निश्चित रूप से सीटें कम हुई हैं। यहां सामाजिक व्यवस्था अलग है। भाजपा समीक्षा करेगी। मैं भी अपना मत दूंगी। हिंदू समाज धर्म व्यवस्था को एक नहीं करता उमा भारती ने कहा, पहले हिंदू समाज का मन समझना होगा। हिंदू समाज, समाज व्यवस्था और धर्म व्यवस्था को एक नहीं करता है। उधर, इस्लामिक समाज है जो समाज व्यवस्था और धर्म व्यवस्था को एक करके चलता है। उसी हिसाब से अपना वोट देता है। लेकिन हिंदू समाज सामाजिक व्यवस्था के अनुरूप वोट देता है। हालांकि ऐसा बिल्कुल नहीं है कि हिंदुओं की रामभक्ति कम हो गई है। वे रामभक्त तो हैं, लेकिन किसी कारणवश वोट भाजपा को नहीं देना चाहते हैं। उमा भारती से मीडिया ने 400 सीटों के दावों पर सवाल किया तो

नीट पेपर से लेकर छतों तक ' लीक ' ही ' लीक '

Image
 राकेश अचल प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस  ********************************************* हम जब बच्चे थे तब जिस ' लीक ' के बारे में जानते थे,वो आजकल के ' पेपर लीक ' और ' छत लीक ' से एकदम अलग थी । अंग्रेजी की ' लीक ' और हिंदी की ' लीक ' में जमीन -आसमान का अंतर होता है । अंग्रेजी की ' लीक ' को हमारे यहां हिंदी में ही नहीं बल्कि बुंदेलखंडी में भी ' टपकना ' या ' चूना ' कहते है । हमारे यहां ' लीक ' का दूसरा अर्थ ' पगडण्डी ' भी होता है और एक अर्थ सिर में पड़ने वाले जुओं के बच्चे भी होते हैं। ये सफेद रंग के होते हैं। कहावत है कि- लीक लीक कायर चले और लीक चले कपूत,  लीक छोड़ तीन ही चलें शायर, सिंह , सपूत। आज दुर्भाग्य से कहिये या सौभाग्य से ' लीक ' यानि लीकेज एक राष्ट्रीय समस्या है । सड़क से लेकर संसद तक इस लीक की चर्चा हो रही है। लेकिन संसद में लीक पर चर्चा की इजाजत देने के बजाय बहस की मांग करने वाले विपक्ष के नेता का माइक तक बंद किया जाने लगा है। अर्थात अभिव्यति की स्वतंत्रता या अधिकार का गला घोंटा जा रह

भारतीय जनता पार्टी की पुनः देश में सरकार बनने पर गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने दी बधाई

Image
 मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने दिल्ली प्रवास के दौरान की केंद्रीय मंत्रियों तथा संगठन के पदाधिकारियों से की सौजन्य भेंट भोपाल,पिछले कुछ दिनों से दिल्ली प्रवास पर पहुंचे मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का मुलाकातों का दौर शुरू है। जिसमें केन्द्रीय मंत्रियों से एवं संगठन के पदाधिकारियों से सौजन्य भेंट कर रहे हैं। केंद्रीय सहकारिता एवं गृह मंत्री अमित शाह से खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने दिल्ली प्रवास के दौरान सौजन्य भेंट कर आर्शीवाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया। मंत्री श्री राजपूत ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को देश में पुनः भाजपा की सरकार बनने पर शुभकामनायें एवं बधाई दीं। मध्यप्रदेश की 29 की 29 सीटें भाजपा प्रचंड बहुमत से जीती है। प्रदेश में इंदौर के बाद सुरखी सार्वधिक मतों से भाजपा जीती है जबकि इंदौर में कांग्रेस का प्रत्याशी मैदान में नही था। इस हिसाब से देखा जाये तो सुरखी विधानसभा पहले नंबर पर भाजपा को विजय दिलाने में स्थान रखती है। दिल्ली प्रवास के दौरान मंत्री श्री राजपूत ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्

कलेक्टर दुबे की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

Image
 अरुण कुमार शेंडे  प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस  रायसेन कलेक्टर  अरविंद दुबे की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई बैठक में कलेक्टर श्री दुबे द्वारा अनुभाग और तहसीलवार राजस्व प्रकरणों सीमांकन नामांतरण बंटवारा सहित अन्य गति विधियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए एसडीएम तहसीलदारों को निर्देश दिए कि कोई भी प्रकरण अधिक समय तक लंबित ना रहे कलेक्टर श्री दुबे द्वारा डीडब्ल्यू आर एस डिजीटल क्राप सर्वे राजस्व वसूली स्वामित्व योजना सीएम किसान आधार बैंक खाता लिंक पीएम किसान ईकेवायसी भू अर्जन प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए उन्होंने आरसीएमएस पोर्टल में नामांतरण, बंटवारा सीमांकन आदि प्रकरणों की जानकारी लेते हुए शीघ्र आवश्यक कार्यवाही कर राजस्व अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए इसके अतिरिक्त स्वामित्व योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना सहित अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की गई कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार एसडीएम रायसेन श्री मुकेश सिंह डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य जिला अ

विश्व ऐतिहासिक स्थल की कानून व्यवस्था चौपट बीच बाजार मे अडीबाजी करते हुए दुकानदार को मारी छुरी

Image
 अरुण कुमार शेंडे  प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस  रायसेन ऐतिहासिक नगरी सांची कहने को तो यह स्थल के विश्व विख्यात पर्यटक स्थल के रूप मे विख्यात है वैसे भी इस स्थल की सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं परंतु सांची पुलिस कानून व्यवस्था बनाने मे पूरी तरह असफल साबित हो चुकी है आपराधिक तत्वों के पूरी तरह हौसले बेखौफ बुलंद है कुछ दिन पूर्व शराब दुकान घटना की स्याही सूखी भी नही थी कि गुरुवार हाट बाजार मे लगाने वाले एक दुकान दार पर अडीबाजी करते हुए छुरी मार कर घायल कर दिया इस मामले मे दुकानदार चाचा भतीजे घायल हो गए इस घटनाकी रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद 24 घंटे गुजर गए परन्तु पुलिस आरोपियों को नही पकड़ सकी इस मामले मे घटना की निंदा करते हुए व्यापार महासंघ ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है जानकारी के अनुसार इन दिनों इस विश्व विख्यात ऐतिहासिक स्थल की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है तथा अपराधियों के हौसले बुलंद हो चुके हैं जबकि इस स्थल की विशेष महत्ता होने के कारण तथा बेशकीमती बहुमूल्य पुरा संपदा के सुरक्षित रहने के कारण इस स्थल की विशेष सुरक्षा की जाती है परंतु इस स्थल की सुरक्षा व्यवस्था

जन्म-मृत्यु पंजीकरण संशोधन अधिनियम 2023 तथा नवीन विकसित सीआरएस पोर्टल के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

Image
 अरुण कुमार शेंडे  प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस  रायसेन कलेक्टर  अरविंद दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शुक्रवार को जन्म मृत्यु पंजीकरण संशोधन अधिनियम 2023 तथा नवीन विकसित सीआरएस पोर्टल के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ कलेक्टर श्री दुबे ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि शासन द्वारा प्रत्येक बच्चे का जन्म प्रमाण-पत्र अनिवार्य किया गया है यह प्रमाण पत्र स्कूल में प्रवेश के साथ ही अन्य दस्तावेजों पहचान पत्रों के लिए आवश्यक होगा जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने हेतु नवीन सीआरएस पोर्टल भी विकसित किया गया है जिससे कि ऑनलाइन प्रमाण पत्र बनवाने की सुविधा मिलेगी प्रशिक्षण में भोपाल जनगणना कार्यालय से आए मास्टर ट्रेनर डीपीए श्री भूपेन्द्र सहाय सांख्यिकी अन्वेषक दीपिका कुमारी सहायक ग्रेड 2 श्री केके रोहित द्वारा 61 प्रशिक्षणार्थियों को जन्म मृत्यु पंजीकरण संशोधन अधिनियम 2023 तथा नवीन विकसित सीआरएस पोर्टल के संबंध में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण में जिला योजना अधिकारी तथा जिला रजिस्ट्रार जन्म-मृत्यु श्रीमती किस्मत शाहनी ने जानकारी दी कि जन्म-मृत्यु पंजीकरण संशोधन अधि

जनपद पंचायत सांची के समस्त कर्मचारियों ने एस डी ओ रामचरण मेहर एवं हरिनारायण शर्मा जी को सेवानिवृत होने पर बिदाई दी

Image
  अरुण कुमार शेंडे  प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस  रायसेन जनपद पंचायत सांची के समस्त कर्मचारियों ने एस डी ओ रामचरण मेहर एवं हरिनारायण शर्मा जी के सह परिवार को सेवानिवृत होने पर बिदाई दी ए डी ओ रामचरण मेहर एवं हरिनारायण शर्मा जी सेवानिवृत्ति हुए हैं उन्हें जनपद परिवार सांची की ओर से विदाई समारोह रखा गया था जिसमें फूल माला वह गुलदस्ता प्रदान करते हुए स्वागत किया जिसमे रूप से जनपद पंचायत कार्यपालन अधिकारी श्रीमती बंधु सूर्यवंशी अधिकारी एवं समस्त जनपद पंचायत कर्मचारी सांची सब इंजीनियर जनपद स्टाफ समस्त सचिव सहायक सचिव आदि की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ

BSP को सबसे बड़ा झटका, चौधरी विजेंद्र सिंह ने दिया इस्तीफा, मायावती को लेकर कही ये बात

Image
 पश्चिमी यूपी में बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा है। BSP के प्रत्याशी रहे चौधरी विजेंद्र सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। लोकसभा चुनाव 2024 में बिजनौर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चौधरी विजेंद्र सिंह के इस्तीफा देने से राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं शुरू हो गईं हैं। बिजनौर लोकसभा सीट से 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे चौधरी विजेंद्र सिंह ने बसपा को अलविदा कह दिया है।उन्होंने अपने सभी पदों से इस्तीफा भी बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती को भेज दिया है। आपको बता दें कि इस्तीफा देने की घोषणा करके राजनैतिक जगत में भूचाल ला दिया है। इसके पीछे इन्होंने अपने कुछ निजी कारण भी बताए हैं इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि बहुजन समाज पार्टी की मुखिया ने बिजनौर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया जिसको लेकर वह सदैव उनके आभारी रहेंगे। चौधरी विजेंद्र सिंह लगातार किसान मजदूर और दलितों की आवाज को बुलंद करते चले आ रहे है। चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिलाने में इनका विशेष योगदान रहा। इसके साथ ही उन्होंने अभी तक किसी अन्य पार्टी में जाने का खुलासा नहीं किया है। महत्वपूर्ण बिंदु बिजनौर लोकसभा सीट पर बसपा तीसर

मोहन यादव के मंत्री का विवादित बयान, शराब छुड़ाने को लेकर दी अजीबो-गरीब नसीहत

Image

पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 145 ASI की तबादलासूची जारी

Image
  पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 145 ASI का हुआ तबादला मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। एक साथ 145 सहायक उप निरीक्षकों (ASI) का स्थानंतरण किया गया है। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने 28 जून शुक्रवार को आदेश भी जारी किया है, अधिक जानकारी के लिए यहाँ

लोकतंत्र और बेचारा बुद्दू बक्सा

Image
राकेश अचल   प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस  ********************************** मुझे इस बात पर सख्त ऐतराज है कि कांग्रेस भी भाजपा की तरह ' केमराप्रेमी ' होती जा रही है। कांग्रेस भूल जाती है की मोदी युग में चाहे संवैधानिक संस्थाएं हों या सरकारी कैमरे, केवल और केवल एक चेहरे को पहचानते है । उस चेहरे को जो अविनाशी है। अजेय है। अनंत है । संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान सरकारी कैमरे ने किसका चेहरा कितनी बार दिखाया, ये कोई मुद्दा नहीं हो सकता। कांग्रेस का दुर्भाग्य है कि कैमरा उसके नेता की और नहीं ताकता। इसके लिए अभी कांग्रेस को लम्बी प्रतीक्षा करना पड़ेगी। दरअसल देश को ' कैमराजीवी ' प्रधानमंत्री 2014 में पहली मर्तबा मिला था। उसे हंसना,रोना,गाना,अभिनय करना सभी कुछ आता है। उसके पास स्वर्गवासी जय ललिता कि तरह सतरंगे परिधानों,जूतों-चप्पलों और सैंडिलों का अक्षय भण्डार है। ये सारी चीजे ही एक कैमरे की जरूरत होतीं हैं,भले ही फिर कैमरा सरकारी हो या गैर- सरकारी। चूंकि मै लम्बे आरसे तक कैमरे से बाबस्ता रहा हूँ ,इसलिए कैमरे के बारे में कांग्रेस से ज्यादा जानता हूँ । मुझे