पीएम नरेंद्र मोदी ने शिवराज को लिखी चिट्ठी, शिवराज सिंह चौहान मोदी सरकार में बनेंगे कृषि मंत्री? PM की इस चिट्ठी ने खोला राज

 


PM Modi Letter To Shivraj: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। शिवराज सिंह चौहान विदिशा लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी हैं। पत्र में पीएम मोदी ने शिवराज के काम का जिक्र करते हुए उनके राजनीतिक अनुभव के बारे में लिखा है। पीएम मोदी ने इस पत्र में शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ की है। शिवराज ने भी इस पत्र पर पीएम मोदी का आभार जताया है।

पीएम मोदी ने शिवराज सिंह चौहान के नाम लिखा पत्र

पीएम ने लिखा- छात्र राजनीति, संगठनात्मक क्षमता और चार बार मुख्यमंत्री के रूप में आपका विशाल राजनीतिक अनुभव रहा है और आपके कार्यकाल में मध्य प्रदेश बीमारू राज्य से निकल कर अग्रणी राज्यों में शामिल हुआ है। आपने राज्य में सकारात्मक विकास किया, महिलाओ, बच्चों और युवाओं को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं लागू की। जनता आपको अपने परिवार का हिस्सा मानकर अपने 'मामाजी' कहकर सम्मान देती है। कृषि और उससे सम्बंधित क्षेत्रों में आपके दूरदर्शी नीतियों ने मध्य प्रदेश में किसानों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन किया है।

पीएम मोदी ने अपने पत्र में आगे लिखा, चाहे वह विज्ञान के साथ उत्पादन को आधुनिक बनाने के लिए संस्थानों की स्थापना हो, उपज के प्रभावी मार्केटिंग के लिए नए आयामों को स्थापित करना हो, विकास-संबंधी कार्यों में स्वयं सहायता समूहों को शामिल करना हो, जब कृषि की बात आती हैं, तो आप एक प्रेरणास्त्रोत के रूप में उभरे हैं।

शिवराज के लिए पीएम मोदी ने कहीं ये बातें..

विदिशा से आपका लगातार पांच बार चुने जाना, जनता की सेवा करने की आपकी प्रतिबद्धता को परिलक्षित करता है। मुझे विश्वास है कि संसद में आप जनता जनार्दन का भरपूर आशीर्वाद लेकर आएंगे और नई सरकार में हम सब एक साथ मिलकर देशवासियों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने का हरसंभव प्रयास करेंगे। आप जैसे ऊर्जावान साथी मुझे संसद में मजबूती प्रदान करेंगे।

आपको चुनाव में विजयी होने की शुभकामनाएं।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल