एमपी के प्रीतम सट्टा बुकी पर कसा जाएगा शिकंजा, मुख्यालय से जारी हुआ आदेश, युवाओं को डबल पैसे का लालच देकर लगवाता है सट्टा


 अरुण गुप्ता 

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस 

 मध्य प्रदेश में इस समय सटोरियों का बोल वाला है छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा ऐप के बाद मध्य प्रदेश प्रीतम सट्टा बुकी पर शिकंजा कसा जाएगा, भाजपा की मोहन सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि युवाओं की भविष्य को अंधकार में धकेलने वाले सटोरियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, इस टाइम मध्य प्रदेश मे प्रीतम सट्टा बुकिंग का बोल वाला है, जिसकी शिकायत पुलिस मुख्यालय में होने के बाद केस को क्राइम ब्रांच को सौंपने की तैयारी चल रही है,

 व्हाट्सएप और फोन पे के माध्यम से चलता है सट्टे का नेटवर्क 

 मध्य प्रदेश मे प्रीतम नाम का सट्टा बुकी फोन पे और व्हाट्सएप के माध्यम से पूरा नेटवर्किंग को ऑपरेट करता है, पहले युवाओं को 100 रुपए का 9500 रुपए देने का लालच देता है जहां युवा लालच के चक्कर में आरोपी सट्टा बुकिंग प्रीतम को फोनपे में पैसा भेजते हैं पैसा पाने के बाद सट्टे का नंबर व्हाट्सएप के माध्यम से ही लगाता है, कभी-कभी तो ऐसा करता है कि पैसा लगने के बाद आरोपी टाइम ज्यादा होने का हवाला देकर पैसा देने से मना कर देता है ताकि जो लोग सट्टा बुकिंग बुकिंग किए हैं उनको पैसा ना देना पड़े, विश्वसनीय सूत्रों का दावा है कि यह काम कई वर्षों से आरोपी के द्वारा किया जा रहा है जहां लोकल पुलिस का भी सहयोग आरोपी को बराबर मिलता रहा है, दवा है कि आरोपी इंदौर धार के आसपास रहता है तथा दिखाने के लिए वीडियो शूटिंग का काम भी करता है, उल्लेखनीय है कि भाजपा सरकार आने के बाद लगातार बड़े-बड़े सटोरियों पर कार्रवाई की गाज गिर रही है जहां अभी कई आरोपी जेल में सलाखों के पीछे अपने कर्मों की सजा भुगत रहे हैं, शिकायतकर्ता की माने तो आरोपी पहले लालस देकर ईमानदारी से पैसा डबल करके वापस देता है, लेकिन जब ज्यादा पैसे का सट्टे का नंबर फसता है तब आरोपी पैसा यह बोलकर देने से इंकार कर देता है कि आपका टाइम ओवर हो गया था, आरोपी के खिलाफ अलग-अलग जिले में कई आवेदन पुलिस को प्राप्त हुए हैं, जिस पर आरोपी के ऊपर कड़ी कार्रवाई की गाज गिरना तय मानी जा रही है, दावा है कि यह पूरा केस क्राइम ब्रांच को भी सौंपी जा सकती है, जहां आरोपी सट्टे की बुकिंग करने वाले प्रीतम से कई सालों का हिसाब किताब पुलिस को मिल सकता है, वहीं अगर रकम ज्यादा होती है तो

महादेव सट्टा ऐप की तरह ED ईओडब्‍ल्‍यू ईसीबी की भी एंट्री हो सकती है.... हालांकि इस पूरे मामले की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी दावा है कि करोड़ों का टर्नओवर आरोपी के द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से किया जाता है

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल