जीतू पटवारी ने बीजेपी पर लगाए आरोप बोले- बीजेपी लोकतंत्र की हत्या कर रही:भाजपा ने इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी को डरा-धमकाकर पर्चा वापस करवाया


शिवपुरी। देशभर में 7 मई को तीसरे चरण का मतदान होना है. जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है. वैसे-वैसे चुनाव प्रचार जोर पकड़ता चला जा रहा है. भाजपा हो या कांग्रेस पूरे ही दमखम से चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. सोमवार को शिवपुरी के करैरा पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सभा को संबोधित किया. जीतू पटवारी ने एमपी के सियासी रण में इंदौर में हुए खेला को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा नामांकन वापस लेने को उन्होंने लोकतंत्र की हत्या बताया.

बीजेपी पर बरसे जीतू पटवारी

सोमवार को ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र की करैरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक के समर्थन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने चुनावी सभा को संबोधित किया. जहां जीतू पटवारी ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट करने की अपील की. साथ ही इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन वापस लेने को लेकर भी जीतू पटवारी खासे नाराज नजर आए. जीतू पटवारी ने कहा कि 'हमारा एक कांग्रेस का प्रत्याशी जिसने इंदौर से फॉर्म भरा और इंदौर से फॉर्म भरने के बाद वह चुनाव मैदान में था. उसके ऊपर एक साल पुराना 307 धारा का केस दर्ज था. उसे डराया और धमकाया गया. उसका फॉर्म वापस ले लिया गया.

बीजेपी कर रही लोकतंत्र की हत्या

यह सब बीजेपी के लोग कार रहे हैं. मैं इंदौर के लोगों को और मध्य प्रदेश के लोगों को बताना चाहता हूं कि यह भाजपा के लोग किस तरह से आतंक मचा रहे हैं. इसी तरह का एक केस सूरत से भी सामने आया. जहां कांग्रेस के प्रत्याशी ने नामांकन पत्र वापस ले लिया. भाजपा वहां से निर्विरोध सांसद बनने में कामयाब हो गई. भाजपा इसे अपनी जीत बता रही है, लेकिन यह लोकतंत्र की हत्या है.'

बीजेपी सांसद को कांग्रेस प्रत्याशी ने लिया आड़े हाथों

इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने भी सभा को संबोधित किया. कांग्रेस प्रत्याशी ने वर्तमान भाजपा सांसद केपी यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा इस क्षेत्र में भाजपा से सांसद रहे, लेकिन करैरा को पानी की व्यवस्था तक नहीं करा सके. करैरा में कोई भी बड़ा महाविद्यालय नहीं है और न ही करैरा में कोई बड़ा अस्पताल है. अगर जनता उन्हें अपना आशीर्वाद देती है, तो वह लोकसभा क्षेत्र में 1 लाख बेरोजगारों को रोजगार दिलाने का कार्य करेंगे. वहीं सालों से अटकी पड़ी झांसी-कोटा रेलवे लाइन करैरा से होकर गुजरेगी. उनका यह प्रयास प्राथमिकता से रहेगा.

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल