टिकट न मिलने से बौखलाए दलबदलु नेता मतेश चंद्र सोनकर का कोई ठिकाना नहीं जिधर मौका मिला उधर फेका पासा : मंत्री बनने के बावजूद भी समाज को नहीं दिला पाये सम्मान अब तलाश रहे जमीन


 सुनील त्रिपाठी सनातनी 

प्रखर न्यूज़ ब्यूज एक्सप्रेस 

कौशाम्बी । उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवम समाजवादी पार्टी के नेता मतेश चंद्र सोनकर ने समाजवादी पार्टी से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है,पूर्व मंत्री ने प्रेस वार्ता कर समाजवादी पार्टी पर सोनकर समाज का सम्मान नही करने का आरोप लगाते हुए पार्टी हाईकमान को अपना इस्तीफा भेजा है।

मतेश चंद्र सोनकर ने बताया कि लोकसभा चुनाव में बसपा ने एक सोनकर को टिकट दिया है,वही भाजपा ने 3 सोनकर समाज के लोगो को टिकट दिया है,लेकिन समाजवादी पार्टी ने एक भी सोनकर समाज के नेता को लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं दिया है,जिससे आहत होकर उन्होंने अपना इस्तीफा भेजा है।

ज्ञातव्य हो कि मतेश चंद सोनकर बहुजन समाज पार्टी से टिकट लेकर चुनाव लड़ें और चुनाव जीत कर विधायक बने और मौका देखकर बसपा पार्टी को छोड़कर चुपके से समाज वादी पार्टी की सरकार में घुस कर मंत्री बन गए थे तब अपने समाज को सम्मान नहीं करा पाए यदि अपने समाज का सम्मान किए होते तो आज सांसद या विधायक होते और जिस पार्टी में शामिल हो गए थे आज उसी पार्टी का विरोध कर रहे हैं ऐसा लग रहा है कि यह नेता अवसरवादी है जब स्वयं का विश्वास नहीं कर पाया तो समाज को विस्वास कैसे दिला सकता है। जनपद कौशांबी में मतेश चंद्र सोनकर चाहे सोनकर समाज का हो चाहे और अन्य समाज का हो मतेश चंद्र सोनकर कभी भी किसी समाज का सम्मान नहीं किया केवल बड़ी-बड़ी ढींगे सदैव हांकते रहे जनता मतेश चंद्र सोनकर को भली-भांति से जानती है कि यह अवसरवादी और विश्वास घाती है। कौशांबी संसदीय क्षेत्र की जनता जानती है कि नेता जी संसदीय टिकट के लिए काफी दिनों से प्रयासरत रहे जब संसदीय टिकट नहीं दिया गया तो नेता जी के बौखालाहट शुरू हो गई और बौखला कर नेता जी ने जिस पत्तल पर खाना खाएं उसी पत्तल पर छेद करना शुरू कर दिया और अपने समाज के सम्मान के लिए नहीं बल्कि अपने निजी स्वार्थ के लिए सत्ता सीन पार्टी में आत्मसमर्पण कर लिया।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल