जिसको किसी ने नहीं पूछा, उसे मोदी ने पूजा है', मेरठ में चुनावी अभियान का आगाज कर बोले PM मोदी

 


मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में मोदी ने पहली चुनावी जनसभा को संबोधित किया। 2019 लोकसभा चुनाव में भी मोदी ने मेरठ से ही चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की थी। भारत माता की जय, आप सबको राम-राम, मेरठ की ये धरती क्रांति और क्रांतिवीरों की धरती है, के साथ मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत की। मोदी ने कहा कि इस धरती पर बाबा औघड़धाम और उनका आशीर्वाद है। इस धरती ने चौधरी चरण सिंह जैसे महान सपूत देश को दिए हैं। हमारी सरकार को उन्हें भारत रत्न देने का सौभाग्य मिला है। मैं चौधरी साहब को आदर पूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

जिसे किसी ने नहीं पूछा, उसे मोदी ने पूजा'

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं गरीबी से तपकर यहां पहुंचा है. इसलिए हर गरीब का दुख और पीड़ा, तकलीफ मैं भलीभांति समझता हूं. हमने गरीबों के लिए योजनाएं बनाईं. इलाज के लिए 5 लाख रुपए तक की आयुष्मान योजना बनाई, हमारी सरकार 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन दे रही है. जिसे किसी ने नहीं पूछा, उसे मोदी ने पूजा है. 

'मेरठ से मेरा खास कनेक्शन है'

मोदी ने कहा कि मेरठ की धरती के साथ ही मेरा कुछ अलग ही रिश्ता है। 2014 और 2019 में मैंने अपने चुनाव अभियान की शुरुआत मेरठ से की थी। अब 2024 की पहली रैली मेरठ में ही हो रही है। साथियों 2024 का चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं है। 2024 का चुनाव विकसित भारत बनाने के लिए हैं। 2024 का जनादेश भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाएगा। जब देश 11वें नंबर की अर्थव्यव्यस्था था तो चारों तरफ गरीबी थी। जब पांचवें नबर की अर्थव्यवस्था हुई तो 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए। मैंने लाल किले से कहा था कि यही सही समय है। भारत का समय आ गया है।

100 दिनों के फैसलों पर अभी से काम शुरू हो गया'

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार भी तीसरे कार्यकाल की तैयारी में अभी से जुट गई है। हम आने वाले पांच सालों का रोडमैप बना रहे हैं। नई सरकार बनने के बाद पहले 100 दिनों में कौन-कौन से फैसले लेने हैं, उस पर काम चल रहा है। पिछले 10 सालों में जो विकास का मोमेंटम बना है, अब वह और तेज चलेगा। पिछले दस सालों में विकास का ट्रेलर देखा है। अभी देश को और आगे ले जाना है। मोदी को आज की पीढ़ी के साथ ही आने वाली पीढ़ियों के बारे में भी चिंता है। एनडीए सरकार के 10 सालों का रिपोर्ट कार्ड आपके सामने है। इन 10 सालों में ऐसे अनेक काम हुए हैं। जिनको पहले असंभव मान लिया गया था। अब आप देखिए अयोध्या में राम मंदिर भव्य बन रहा है। ये लोगों को असंभव लगता था, लेकिन राम मंदिर बना है। इस बार अवध में रामलला ने खूब होली खेली।

मोदी ने कहा कि वन रैंक-वन पेंशन लागू होने की आशा जवानों ने छोड़ दी है। हमने इसको लागू किया। जवानों को एक लाख रुपये से ज्यादा दिया। तीन तलाक के विरुद्ध एक सख्त कानून लोगों को असंभव लगता था। आज तीन तलाक के खिलाफ न सिर्फ कानून बन चुका है। हजारों मुस्लिम बहनों की जिंदगी बचा रहा है। लोकसभा-विधानसभा में महिलाओं को पहले आरक्षण असंभव लगता था और आज नारी शक्ति इसका उदाहरण बन चुका है। जम्मू कश्मीर में अनु्च्छेद 370 हटा और विकास हो रहा है। गरीब से तपकर मोदी यहां पहुंचा है, इसलिए हर गरीब का दुख-पीड़ा, तकलीफ मोदी भलीभांति समझता है। गरीब की चिंता को दूर करने के लिए योजनाए बनाई। पांच लाख तक के लिए मुफ्त इलाज वाली आयुष्मान योजना बनाई। 80 करोड़ जरूरत मदों को मुफ्त राशन दे रही है। जिसको किसी ने नहीं पूछा, आज उसको मोदी ने पूजा है। गरीब मजबूत नहीं किया, बल्कि उसका स्वाभिमान लौटाया है। 50 करोड़ गरीबों के बैंक खाते खोल। चार करोड़ गरीबों को पक्के घर बनाकर दिए। 11 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाए हैं। ढाई करोड़ से ज्यादा घरों में बिजली कनेक्शन देकर उनके जीवन से अंधेरा दूर किया है। बीते 10 सालों में माताओं-बहनों के लिए सुरक्षा और सम्मान के रहे हैं। आने वाले पांच साल नारी शक्ति की समृद्धि के होने वाले हैं। पहली बार बहनों बेटियों को उद्यमी बनाया है। पुलिस-अर्द्धसैनिक बलों में इनकी संख्या दोगुनी हो चुकी है। मोदी का सपना है और गारंटी भी है। मोदी की गारंटी है कि तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का काम किया जा रहा है। इसका आप हमसे 2029 में पूछ लीजिएगा। जब गांव की बेटियां ड्रोन पायलट बनेंगी तो उनका गौरव बढ़ने के साथ कमाई भी बढ़ेगी। 10 सालों में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी लड़ाई शुरू की है। हमने सुनिश्चित किया है कि गरीब का पैसा कोई न हड़ पाए। योजनाओं से 10 करोड़ से ज्यादा फर्जी लाभार्थी हटाए हैं। ऐसा करके पौने तीन लाख करोड़ रुपये गलत हाथों में जाने से बचाए हैं। मैं भ्रष्टाचार से कार्रवाई कर रहा हूं तो इससे कुछ लोग बौखला गए हैं। वो अपना आपा खो बैठे हैं और मेरे प्यारे देशवासियों मैं कहता हूं कि मोदी की गारंटी कहती है कि मोदी का मंत्र हैं भ्रष्टाचार हटाओ, वो कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ। ये चुनाव दो खेमों की लड़ाई है। इस चुनाव में दो खेमा मैदान में, एक वो जो भ्रष्टाचार को बचाना चाहते हैं और एक एनडीए जो भ्रष्टाचार को खत्म करना चाहता है। ये खत्म होना चाहिए या नहीं। इंडी गठबंधन बना लिया है, इनको लगता है मोदी इनसे डर जाएगा, लेकिन मेरा भारत मेरा परिवार है। बड़े भ्रष्टाचारी सालाखों के पीछे हैं। सुप्रीम कोर्ट तक जमानत नहीं मिल रही है और इसीलिए कई बड़े भ्रष्टारियों को कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। बिस्तर, दीवारों और वाशिंग मशीन से नोटों के ढेर निकल रहे हैं। ईडी ने जो संपत्ति जब्त की है, अगर वो रिकॉर्ड मिलता है कि वो पैसे आपके हैं तो आपको दिलाकर ये मोदी दम लेगा। भ्रष्टाचारी कान खोलकर सुन लें, ये मोदी पर चाहे जितने हमले करे, मोदी है झुकने वाला नहीं हैं। भ्रष्टाचारी चाहे कितना भी बड़ा हो, ऐक्शन होगा, जरूर होगा। जिसने देश लूटा है, उसे लौटाना ही होगा।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल