CM मोहन यादव ने किया ये बड़ा ऐलान : अधिकारी ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान का तत्काल सर्वे करवा कर राहत राशि वितरण करें.


राजेंद्र राजपूत

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस 

मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने फसलों को लगभग चौपट कर दिया है. भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर और नर्मदांचल में भारी ओलावृष्टि से किसानों की फसल को बुरी तरह से नुकसान पहुंचा है. इससे किसान बहुत परेशान हैं. राजगढ़ से एक किसान का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह ओला वृष्टि से हुई परेशानी बता रहा है और फफक कर रो रहा है. अब किसानों की इस परेशानी पर सरकार ने ध्यान दिया है और सीएम मोहन यादव ने बड़ा एलान किया है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में असामयिक वर्षा/ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान का तत्काल सर्वे करवा कर राहत राशि का वितरण करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

72 घंटे अंदर शिकायत दर्ज करें

उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि तहसील घ‌ट्टिया के ग्राम बिछडोद, खजुरिया,सदर, सुलिया, बिसाहेडा, गुडारिया गुर्जर, भीमपुरा, कुमाडी आदि ग्राम का एवं तहसील तराना के ग्राम बडसिम्हा, गांवडी, सामानेरा, नौगावा, तोबरीखेडा एवं छडावद में प्रभावित खेतों में पहुंचकर खेतों का निरीक्षण किया है.

इस निरीक्षण में पाया गया कि जहां पर देर से बोई गई गेहूं की फसल जो वर्तमान में हरी अवस्था में है, वह खेत में कहीं कहीं पर गिर गई है. निरीक्षण के समय प्रभावित ग्रामों के उपस्थित किसानों को सलाह दी गई कि संबंधित बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर 14447 पर 72 घंटे अंदर शिकायत दर्ज करें, ताकि समय सीमा में शिकायत दर्ज होने पर प्रभावित किसानों को बीमा दावा राशि प्राप्त हो सके.

वहीं सोमवार को भी कई जिलों में बारिश हुई थी, जिसके बाद मंगलवार को कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस मुद्दे पर चर्चा की थी. मुख्यमंत्री ने ओलावृष्टि और अतिवृष्टि से फसलों को हुए नुकसान के सर्वे के आदेश सभी जिलों के कलेक्टरों को जारी कर दिए हैं. सीएम ने कहा कोई भी किसान, ओलावृष्टि और अतिवृष्टि से जो प्रभावित हुआ है, उसका सर्वे गंभीरता के साथ किया जाए. उन्होंने कहा कि फसलों का सर्वे कराकर किसानों को उचित राहत राशि उपलब्ध कराई जाए..सर्वे की मॉनिटरिंग करने के लिए सभी मंत्रीगण, विधायकगण और सांसदों को भी कहा गया है. ताकि किसानों को परेशानी न उठानी पड़े. 

पक चुकी हैं फसलें

बता दें कि इस वक्त मध्य प्रदेश में रवि की फसलें पूरी तरह से पक चुकी हैं, चना और मसूर की फसल की कटाई की जा रही है तो कई जगहों पर फसलें कटकर खेतों में रखी हैं. इसके अलावा गेहूं और सरसों भी पक चुके हैं, लेकिन ओलावृष्टि और बारिश से फसलें प्रभावित होगी, कुछ जगहों पर तो तेज बारिश से पानी खेतों में भर गया है, ऐसे में कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक अचानक हुई ओलावृष्टि से दाना काला पड़ सकता है. मौसम विभाग ने भी अगले कुछ घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है. राजधानी भोपाल में भी मंगलवार की दोपहर के बाद से तेज आंधी तूफान के साथ बारिश शुरू हो गई, ऐसे में राजधानी में अचानक हुई बारिश से लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. 

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल