बच्चों से शिक्षा का अधिकार छीन रहे शिक्षक नियमों का बना रहे मजाक


रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस 

शासकीय स्कूलों में लगातार शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है जिसके कारण शासकीय स्कूलों में बच्चे अब काम ही पहुंचाते हैं जनपद शिक्षा केंद्र औबेदुल्लागंज के अंतर्गत आने वाले शासकीय स्कूल सिंगपुर इमलिया प्राथमिक शाला और माध्यमिक माध्यमिक शाला में किस प्रकार बच्चो का शोषण किया जा रहा है।बच्चो से कुर्सियां उठवाई जा रही है।और बच्चो से झाडू लगवाई जा रही है।वही बच्चो से स्कूल भी खुलवाए जा रहे है।शिक्षको के पहुंचने के पहले बच्चे ही स्कूल खोलते हैं।क्योंकि शिक्षक समय पर नही पहुंचते है।वही शासकीय प्राथमिक शाला दादरोद में बच्चे बर्तन धोते दिखाई नजर आए जिससे प्रतीत होता है।की बच्चो का किस प्रकार शोषण किया जा रहा हैं।



शिक्षको ने स्कूल को समझा घर की खेती जनशिक्षक भी नही देते ध्यान 

जिस प्रकार स्कूल की देखरेख के लिए जनशिक्षक को नियुक्त किया जाता है।पर इसके बाद भी स्कूलों में बदहाली बदस्तूर जारी रहती है।शिक्षक समय पर नही पहुंचते और समय से पहले स्कूल बंद कर देते है।



इनका कहना है 

 बच्चो से झाडू लगवाना कुर्सियां उठवाना बर्तन धुलवाना गलत है।शासकीय स्कूल सिंहपुर इमलिया के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल सहित दादरोद की जो शिकायत है वो संबंधित को भेज दी गई है जांच उपरांत उचित कार्यवाही की जायेगी 

सतीश कुशवाहा

बीआरसी जनशिक्षा केंद्र ओबेदुल्लागंज

आपके द्वारा शासकीय स्कूल सिंहपुर इमलिया के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल में बच्चों से झाडू और कुर्सियां उठवाना सहित प्राथमिक स्कूल दादरोद में बच्चो से उठवाना गलत है।में कलेक्टर महोदय और जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत करवाया हू

राकेश शर्मा,

रायसेन जिला अध्यक्ष भाजपा 

शासकीय स्कूल सिंहपुर इमलिया और दादरोद में बच्चो से बर्तन धुलवा रहे है झाड़ू लगवा रहे है।और कुर्सियां उठवा रहे है।यह गलत है रायसेन कलेक्टर और जिला रायसेन शिक्षा अधिकारी द्वारा जांच कर उचित कार्यवाही करनी चाहिए 

मुमताज खान 

रायसेन जिला अध्यक्ष कांग्रेस

बच्चो से झाडू लगवाना बर्तन धुलवाना कुर्सियां उठवाना ये नियम विरुद्ध है। आप मुझे स्कूल का नाम भेज दे।हम ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को अवगत कराते हुए नोटिस जारी करवाया हू।

अतुल कृष्ण दुबे

बाल कल्याण समिति जिला अध्यक्ष रायसेन






Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल