शाजापुर आगर मालवा जिले में पंजीयन करवाने में आ रही किसानों को समस्या, एक कार्यालय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मार्या. बड़ागांव शाखा नलखेड़ा



सत्यनारायण सेन प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस

किसान पंजीयन में आ रही समस्या

शाजापुर,वर्तमान में रबी विपणन वर्ष 2024-25 अंतर्गत गेहूं,चना,मसूर, राई/सरसों आदि के पंजीयन का कार्य संस्था बड़ा- गांव द्वारा किया जा रहा है। पिछले तीन दिनों से पंजीयन पोर्टल की गति अत्यंत धीमी होने के कारण पंजीयन नहीं हो पा रहा है।कई हल्के में गिरदावरी से संबंधित समस्या भी आ रही है। एक किसान पंजीयन करने में लगभग एक से डेढ़ घंटा लग रहा है पंजीयन केंद्र पर किसनो की भीड़ बढ़ती जा रही है संस्था के ऑपरेटर/ राधे यादव द्वारा रात के 12:00बजे तक किसान पंजीयन का कार्य किया जा रहा है। किंतु पोर्टल पर आ रही समस्याओं के कारण पंजीयन करने में काफी समस्या आ रही है। कुछ किसानों द्वारा ऑपरेटर से अभद्र व्यवहार किया जा रहा है तथा किसानों को अपनी फसल के पंजीयन करवाने हेतु तीन से चार दिनों तक पंजीयन केंद्र के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। गेहूं पंजीयन हेतु अंतिम तिथि 1 मार्च निर्धारित की गई है। यदि पंजीयन पोर्टल इस प्रकार चलता रहा तो पंजीयन नहीं हो पाएंगे। इन समस्याओं के बारे में सोशल मीडिया एवं जिला पंजीयन ग्रुप व्हाट्सएप द्वारा भी अवगत करवा दिया गया है। लेकिन समस्या कोई समाधान नहीं हुआ।



Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल