वरिष्ठ विक्रेता को निलम्बित एवं कर्मचारी को शो-काज नोटिस ,विनोद कुमार ने किया मृगनयनी एम्पोरियम का औचक निरीक्षण




Pakhar news views express

कुटीर एवं ग्रामोद्योग के एसीएस  कुमार ने किया मृगनयनी एम्पोरियम का औचक निरीक्षण 

निरीक्षण दल गठित करने को कहा

भोपाल, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस)  विनोद कुमार ने गुरुवार को टीटी नगर भोपाल स्थित मृगनयनी एम्पोरियम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त हाथकरघा सह प्रबंध संचालक, हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम  मोहित बुंदस भी मौजूद थे। 

निरीक्षण के दौरान पदस्थ कर्मचारियों के बेहद उदासीन तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार पर अत्यन्त कडी नाराजगी व्यक्त कर एसीएस  कुमार ने एम्पोरियम के वरिष्ठ विक्रेता दर्शन भारती को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिये। साथ ही एक अन्य कर्मचारी  कीर्ति शर्मा को शो-काज नोटिस देने के आदेश दिये।

एसीएस  कुमार द्वारा कुटीर एवं ग्रामोद्योगों विभाग का पदभार ग्रहण के बाद से ही विभागीय कार्यकलापों की निरन्तर समीक्षा की जा रही है। कमियों को दूर करने एवं विभाग की उत्तरोतर प्रगति के लिये अमले को मार्गदर्शन दिया जा रहा है। इसी अनुक्रम में  कुमार द्वारा गुरुवार को इस मृगनयनी एम्पोरियम का औचक निरीक्षण किया गया।

एसीएस श्री विनोद कुमार ने आयुक्त हथकरघा श्री बुंदस को विभागीय प्रतिष्ठानों की कार्यप्रणाली में कसावट लाने के लिये औचक निरीक्षण दल गठित करने के आदेश भी दिये, ताकि इस दल से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर विभाग द्वारा संचालित केंद्रों, एम्पोरियम्स, कार्यालयों व कर्मचारियों में अनुशासनात्मक एवं गुणात्मक सुधार लाये जा सकें। यह जानकारी संत रविदास मप्र हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम, भोपाल के प्रभारी अधिकारी (प्रशासन) श्री उमेश श्रीवास्तव ने दी।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल