मंत्री डॉ. शाह ने ओलावृष्टि प्रभावित फसलों का निरीक्षण किया ,खेत से ही कमिश्नर इंदौर संभाग से फोन पर चर्चाकर फसल नुकसानी की मुआवजा राशि शीघ्रताशीघ्र दिलाने के निर्देश दिए

अजय राज केवट माही 

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस 

भोपाल, जनजातीय कार्य, लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन तथा भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह खंडवा जिले में गत दिवस हुई ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का बुधवार को ओलापीडित किसानों के खेतों में जाकर मौका मुआयना किया।


 मंत्री डा. शाह ने हरसूद तहसील के ग्राम देवल्दी में किसान  राधेश्याम एवं  लता बाई एवं सड़ियापानी में किसान  संतोष राजपूत के खेतों का निरीक्षण किया। मंत्री डॉ. शाह ने मोटर सायकिल से पहुंचविहिन खेतों में जाकर फसल नुकसानी का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने ओला प्रभावित फसलों के नुकसान के बारे में किसानों से जानकारी ली और उनकी समस्याएं भी सुनीं। डॉ. शाह ने तहसीलदार को निर्देश दिये कि जिन किसानों की फसलों का नुकसान 50 प्रतिशत से अधिक है, उन्हें 100 प्रतिशत नुकसान मानकर मुआवजा राशि दिलाने की कार्यवाही करें। डा. शाह ने खेत से ही कमिश्नर इंदौर संभाग से फोन पर चर्चाकर फसल नुकसानी की मुआवजा राशि शीघ्रताशीघ्र दिलाने को कहा। साथ ही सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीडित किसानों को राहत राशि का भुगतान तत्परतापूर्वक करें। निरीक्षण के दौरान एसडीएम हरसूद श्री मुकेश काशिव व स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल