समाजसेवी विकास पचौरी ने गुरुवार 29 तारीख को रायसेन के महामाया चौक पर 648 का हुआ नि:शुल्क ब्लड ग्रुप चेक


 अरुण कुमार शेंडे 

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस 


 रायसेन के महामाया चौक पर सभी उम्र के 648 ब्यक्तिओ का नि:शुल्क ब्लड ग्रुप चेक करबाकर उनको परिचय कार्ड बनाकर दिए , महामाया चौक पर गांधी प्रतिमा के पास यह कैम्प सुबह 10 बजे लगाकर टेक्नीशियन टीम द्वारा शाम 5:00 बजे तक बच्चों सहित सभी उम्र के महिला पुरुषों का बिल्कुल नि:शुल्क ब्लड ग्रुप चेक करके उन्हें परिचय कार्ड बनकर दिया गया । सॉथ सॉथ रक्तदान के फायदे का एक पम्पलेट भी दिया गया । इस सेवाकार्य में रक्तदान परिवार रायसेन, अपना रायसेन सामाजिक संस्था, दिव्यजीवनदान संस्था सहित अन्य समाजसेवीयो ने सहयोग किया ।

समाजसेवी विकास पचौरी ने बताया की रायसेन में जिन लोगों का ब्लड चैक हुआ है उसकी लिस्ट बनाकर www. vikaspachori.in वेबसाइट पर अपलोड की जायेगी जो कि ब्लड की आवश्यकता के समय सभी को आसानी से उपलब्ध हो सकेगी । उल्लेखनीय है कि विकास पचौरी बीते वर्षों में ढाई लाख से अधिक व्यक्तियों का नि:शुल्क ब्लड ग्रुप चेक करके परिचय कार्ड बना कर दे चुके हैं और इसका विश्व रिकॉर्ड भी कायम हुआ है इसके साथ ही विकास पचौरी निःशुल्क शव बाहन चलकर अभी तक 5500 से अधिक पार्थिव शरीरों की स्वयं के शव वाहन से नि:शुल्क अंतिम सेवा कर चुके हैं

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल