स्कूल में हिजाब पहनकर आना स्वीकार्य नहीं, ड्रेसकोड पर उपजे विवाद पर क्या बोले राजस्थान के शिक्षा मंत्री

 


Jaipur Hijab Controversy। जयपुर: कर्नाटक के बाद राजस्थान की स्कूलों में भी अब हिजाब पर विवाद होना शुरू हो गया है। राज्य सरकार ने हिजाब पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कल ही है। मंगलवार 30 जनवरी को प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से साफ कहा है कि राजस्थान की किसी भी सरकारी और निजी स्कूल में हिजाब पहनकर आना स्वीकार्य नहीं होगा। दिलावर ने कहा कि स्कूल परिसर में नमाज भी नहीं पढ़ने दी जाएगी।

तय ड्रेस कोड में ही आना होगा स्कूल - दिलावर

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि प्रदेश की सभी सरकारी स्कूलों में राज्य सरकार की ओर से ड्रेस निर्धारित की हुई है। मदरसों में भी ड्रेस तय की हुई है। साथ ही निजी स्कूलों ने भी अपने अपने स्तर पर ड्रेस कोड तय कर रखे हैं। ऐसे में छात्र छात्राओं को निर्धारित ड्रेस में ही स्कूल जाना होगा। इसके अतिरिक्त अन्य कोई भी मनचाही ड्रेस पहनकर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान के किसी भी सरकारी या निजी स्कूलों में धर्मांतरण नहीं होने दिया जाएगा। इसे सख्ती से रोका जाएगा।

गंगापोल की स्कूल से शुरू हुआ था विवाद

तीन दिन पहले जयपुर शहर के गंगापोल क्षेत्र की एक सरकारी स्कूल के कार्यक्रम में भाजपा विधायक बाल मुकुंद आचार्य शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने स्कूल की प्रिंसिपल और अन्य स्टाफ से कहा था कि स्कूल में कुछ छात्राएं हिजाब पहन कर क्यों आई। विधायक ने एतराज जताते हुए हिजाब पर रोक लगाने की बात कही थी।

पहले मुस्लिम और फिर हिन्दू छात्राओं ने किया प्रदर्शन

भाजपा विधायक के द्वारा हिजाब पर एतराज जताने के अगले दिन मुस्लिम छात्राओं ने सुभाष चौक थाने का घेराव करते हुए विधायक के खिलाफ आक्रोश जताया। छात्राओं ने विधायक से माफी मांगने की बात कही। इसके अगले दिन हिन्दु छात्र छात्राओं और उनके अभिभावकों ने गंगापोल में प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि स्कूल में समुदाय विशेष के छात्र छात्राओं और उनके परिजनों की ओर से बदसलूकी की गई। कई तरह के धार्मिक रूप से जुड़े अनर्गल टिप्पणियां करने के भी आरोप लगाए गए।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल