मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक आज, इन जरूरी फैसलों पर लग सकती है मुहर

 


आज भोपाल में मोहन कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। जो कि मंत्रालय में सुबह 11 बजे शुरू होगी। बैठक में कई प्रस्ताव पेश किए जाएंगे। जिनपर चर्चा होने के बाद प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। कैबिनेट को लेकर ऐसा माना जा रहा है, कि आज युवाओं और कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला हो सकता है।

Mohan Cabinet Meeting: आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) कैबिनेट की अहम बैठक करेंगे। सीएम की अध्यक्षता में सुबह कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।

बैठक में आज युवाओं और कर्मचारियों के हित में हो सकता है बड़ा फैसला

मंत्रालय में सुबह 11 बजे शुरू होगी मोहन कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्ताव पेश किए जाएंगे। जिनपर चर्चा होने के बाद प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। आज की बैठक में आज युवाओं और कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला हो सकता है।

बता दें कि आज होने वाली बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा होगी। इसके बाद कई मुद्दों पर अंतिम मुहर लगेगी। साथ ही आज रोजगार को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। कर्मचारियों को भी बड़ी सौगात आज मिल सकती है। इसके अलावा स्टार्टअप नीति में संशोधन का प्रस्ताव भी आएगा इसके साथ ही राज्य के कर्मचारियों को भी बड़ा तोहफा मिलने की संभावना है। सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के प्रस्ताव पर भी चर्चा हो सकती है |

इससे पहले मुख्यमंत्री और मंत्री राज्यपाल मंगूभाई पटेल से करेंगे मुलाकात

जानकारी के लिए बता दें, इससे पहले मुख्यमंत्री और मंत्री आज राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात करेंगे। कैबिनेट के बैठक से पहले कैबिनेट मंत्री ब्रेकफास्ट पर राज्यपाल से मुलाकात करेंगे।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल