दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.: बार के मालिक ने बंदूक की नोक पर पैसे वसूले ,पुलिस ने 8 के खिलाफ दर्ज किया मामला

 


मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में मंगलवर रात से सोशल मीडिया में पिटाई एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग एक युवक को बीयर बार के बाहर लात-घूसों से पीटते और घसीटते नजर आ रहे हैं. वीडियो में यह विवाद मारपीट पर ही खत्म नहीं होता है. मारपीट करने वाला एक व्यक्ति युवक को मारते-मारते उसे पिस्टल दिखाकर धमकाते हुए भी नजर आ रहा है. पिस्टल दिखाकर युवक संग मारपीट का मामला थाना नीलगंगा क्षेत्र का है

जहां शांति पैलेस संवाराखेड़ी के पास नागदा बायपास मार्ग पर स्थित बार के परिसर में बीयर के पैसे न देने की बात को लेकर ग्राहक को पीटा गया. बीयर बार चलाने वाले लोग ग्राहक से इतने नाराज थे कि उन्होंने उसकी पिटाई तो की ही साथ ही पिस्टल दिखाकर उसे धमकाने का प्रयास भी किया.

बीच-बचाव करने आए युवक को पीटा

इस दौरान जब बीयर बार चलाने वाले लोगों से युवक को बचाने का प्रयास किया तो उन्होंने बीच-बचाव के लिए आए मोहित की पिटाई कर डाली. मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही नीलगंगा और नानाखेड़ा थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. इस घटना में बीच बचाव भी किया गया. इसके बावजूद बीच-बचाव करने आए मोहित गंभीर रूप से घायल हो गए. उसे तुरंत ही अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने कुल 8 लोगों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया है.

पुलिस ने 8 के खिलाफ दर्ज किया मामला

इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) गुरुप्रसाद परासर और नगर पुलिस अधीक्षक (माधवनगर) दीपिका शिन्दे की टीम जांच कर रही है. थाना प्रभारी विवेक कनोड़िया ने तत्काल घेराबंदी कर घटना स्थल का सीसीटीवी फुटेज खंगाला है. जांच की कार्रवाई आगे बढ़ाते हुए मोबाईल वीडियो रिकार्डिंग और मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई है. पुलिस ने अजय उर्फ मोनू तिवारी, विकास सनोटिया, लक्की माली, सोनू माली उर्फ मामा लंगड़ा, प्रिंस, भैया कांगड़ा, विकास बार और राजा पर केस दर्ज किया है. पुलिस ने 4 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. अन्य 4 आरोपियों की तलाश जारी है.

जिस पर तानी पिस्टल वह हो गया फरार

बताया जाता है कि इस घटना का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उसमें आरोपी जिस युवक को पीटते और पिस्टल तानकर धमकाते नजर आ रहे हैं. वह युवक इस घटना के बाद मौका मिलते ही भाग गया था. उसके भगाने के बाद आरोपियों ने भी बीच बचाव करने आए मोहित को पीटा और उसी की रिपोर्ट पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल