पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह की बहू की सड़क हादसे में मौत, बेटे मानवेंद्र की भी हालत गंभीर

 


अलवर : राजस्थान की राजनीति के लिए मंगलवार की दिन दुखद खबर लेकर आया। यहां दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे रूट पर आज बड़ा हादसा हो गया। इस सड़क दुर्घटना के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह की कार एक पिलर से जा टकराई। इस दौरान मानवेंद्र सिंह, उनका बेटा हमीर सिंह और ड्राइवर भी घायल हो गए, जबकि मानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना अलवर के नोगांवा के पास स्थित खुसपुरी गांव के समीप हुई। बताया जा रहा है कि दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे से जयपुर लौटने के दौरान मानवेंद्र सिंह की कार तेज रफ्तार में डिवाइडर से टकराई। इसके बाद घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टरों ने कांग्रेस नेता मानवेंद्र सिंह जसोल की पत्नी चित्रा सिंह को मृत घोषित कर दिया।

कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई

अलवर जिले के एएसपी तेजपाल सिंह ने बताया कि हादसा किस वजह से हुआ है, फिलहाल स्पष्ट कारण सामने नहीं आए हैं, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार मैन लेन से उतर कर कच्ची सड़क के साइड में स्थित डिवाइर से टकरा गई। इसके बाद कार में सवार सभी लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। घटना मेंं मानवेंद्र सिंह की पत्नी की मौत हो गई है। वहीं अन्य सभी लोगों की हालत स्थिर बनी हुई है, जिनका इलाज जारी है।

जानिए कौन हैं मानवेंद्र सिंह जसोल

मानवेंद्र सिंह अटल बिहारी सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे जसंवत सिंह के बेटे हैं, जिन्हें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी ने अपनी सरकार में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी। अपने पिता की राजनैतिक विरासत को आगे बढ़ाते हुए मानवेंद्र सिंह ने बाड़मेर- जैसलमेर सीट से पहला लोकसभा चुनाव लड़ा था। पिता की तरह मानवेंद्र सिंह ने सेना में भी अपना योगदान दिया और कर्नल तक के पद पर पहुंचे। जसवंत सिंह की बीजेपी से राजनीतिक तकरार के बाद मानवेंद्र सिंह कांग्रेस में आ गए। विधानसभा चुनाव 2023 में इनके दोबारा बीजेपी में जाने की चर्चाएं तेज थी, लेकिन अभी तक मानवेंद्र सिंह कांग्रेस पार्टी के नेता हैं।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल