विधायक शैलेंद्र जैन के प्रयासों से सागर में राजकीय विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा पर , शिक्षा जगत ने फूल बरसाकर किया विधायक का जोरदार स्वागत और सम्मान


 Prakhar news views express sagar 

सागर (संभागीय डेस्क) / प्रदेश की मोहन सरकार द्वारा सागर में राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय खोले जाने की घोषणा किए जाने पर सागर के विधायक शैलेंद्र जैन का शिक्षा जगत ने बुधवार को फूल बरसाकर जोरदार सम्मान कर उनके उपकार का आभार व्यक्त किया।सागर के डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने के बाद से जिले के महाविद्यालयों की व्यवस्था को संचालित करने के लिए स्थानीय स्तर पर राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय की मांग लगातार की जा रही थी। भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही अपने चु नावी घोषणा पत्रों में इस मांग को शामिल किया था। पिछले दिनों मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के सागर आगमन पर विधायक शैलेंद्र जैन ने इस जरुरत को मंच से पुरजोर ढंग से उठाते हुए सागर में नया राजकीय विश्वविद्यालय खोलने की मांग मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से की थी। उनकी इस मांग पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने नए सत्र से विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा की थी।


   मुख्यमंत्री की इस घोषणा को पूरा करने के लिए प्रशासनिक प्रक्रिया शुरू होते ही छात्र छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। विधायक शैलेंद्र जैन के प्रयासों से खुलने जा रहे इस विवि के उपकार के प्रति शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय सागर में शहर की सभी उच्च शिक्षा संस्थाओं की ओर से क्षेत्रीय विधायक शैलेंद्र जैन के इन प्रयासों पर आभार ज्ञापित करने के लिए सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधायक शैलेंद्र जैन के कन्या महाविद्यालय पहुंचने के पूर्व रविंद्र भवन सभागार से महाविद्यालय के सभा मंच तक विभिन्न महाविद्यालय की शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने फूल बरसा कर उनका स्वागत किया। 

सभा मंच पर पहुंचने पर शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आनंद तिवारी, आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजीव दुबे, क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक डॉ गोपाल चौधरी आदि ने विधायक शैलेंद्र जैन का फूलमाला व पुष्पगुच्छ से किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की जन भागीदारी समिति की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा विनय मिश्रा तथा आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष नितिन बंटी शर्मा समेत बड़ी संख्या में महाविद्यालयों के शिक्षक कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल