73 लाख रुपए की धोखाधड़ी..! NTPC विभाग के कर्मचारी ने बेटे के साथ मिलकर बनाया मास्टर प्लान, खाद व्यापारी से ऐंठ लिए 8 ट्रक गेहूं

 


Gwalior Fraud Latest Case : ग्वालियर। ग्वालियर के एक खाद कारोबारी को छत्तीसगढ़ के NTPC विभाग में पदस्थ कर्मचारी उसकी पत्नी और बेटे ने मिलकर 73 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। कारोबारी को अपनी बातों में फंसा कर 8 ट्रक गेहूं और एफसीआई अप्रूवल के नाम पर 15 लाख रुपए ले लिए। जब कारोबारी को उसका पैसा नहीं मिला तो वहां छत्तीसगढ़ पहुंचा। जहां उसे पैसा देने से साफ मना कर दिया। जिसकी उसने तीनों के खिलाफ थाने में शिकायत की है। वही पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर तीनों लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

दरअसल बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के विनय नगर सेक्टर चार में रहने वाले गिरीश मित्तल का मित्तल ट्रेडर्स के नाम से फर्म है। गिरीश गेहूं और आटे से जुड़ा कारोबार करते हैं। ऑनलाइन पोर्टल के जरिए उनसे छत्तीसगढ़ के कोरबा निवासी अनिल पालीवाल जो NTPC विभाग में कर्मचारी है उन्होने गिरीश को फोन कर संपर्क किया। इस दौरान उसने बताया कि वह आटा का कारोबार करता है और उसकी हर्ष एन्टरप्राइजेज के नाम से फर्म है। वह पहले इंदौर से गेहूं खरीदता था। लेकिन अब उसे मुरैना और ग्वालियर के आसपास का गेहूं चाहिए। इस बात पर दोनों के बीच डील तय हुई। जिसके बाद गिरीश कोरबा गए तो व्यापारी ने उन्हें अपनी फैक्ट्री और कारोबार दिखाया। इसके बाद दोनों के बीच बात बन गई। गिरीश ने ग्वालियर से बीते 1 अगस्त से 8 सितंबर 2023 तक 8 ट्रक गाड़ी गेहूं भेजा। फिर एफसीआई अप्रूवल के नाम पर 15 लख रुपए उससे ले लिए।

मित्तल ट्रेडर्स के मालिक गिरीश ने एक करोड़ का गेहूं हर्ष एन्टरप्राइजेज को भेजा था। जिसके बाद आरोपी फर्म के मालिक रेखा पालीवाल और उनका बेटा हर्ष पालीवाल ने उन्हें 27 लाख रुपए का भुगतान किया। लेकिन बाकी की रकम देने के लिए पति-पत्नी और बेटा पलट गए।इसके बाद पता चला कि आरोपी को एफसीआई से एप्रूवल मिल गया है। जिस पर आरोपी ने कारोबारी को टरकाना शुरू किया और फिर रकम लौटाने का सिर्फ वादा करता रहा। आखिर में उसने मित्तल ट्रेडस के 73 लाख रुपए रोक लिया और फिर रुपए नहीं दिए। अपने साथ हुए इस धोखे के बाद कारोबारी ने इसकी शिकायत थाने में की। वही पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर हर्ष पालीवाल, अनिल पालीवाल और रेखा पालीवाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

सीएसपी शुभा श्रीवास्तव ने कहा कि व्यापारी गिरीश मित्तल ने उनके साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है उन्होंने कुछ एविडेंस भी दिए हैं हमने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जल्दी ही जाँच के बाद आरोपियों की गिरफ़्तारी की जाएगी।


 



Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल