MP की राज्यमंत्री राधा सिंह की फिसली जुबान, खुद को बताया मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री

 


MP News: मध्य प्रदेश में बीजेपी (BJP) की सरकार बनने और मोहन यादव (Mohan Yadav) कैबिनेट का विस्तार होने के बाद मंत्रियों का उनके क्षेत्र में लगातार स्वागत कार्यक्रम और प्रवास कार्यक्रम चल रहा है. सिंगरौली जिले के चितरंगी विधानसभा से विधायक निर्वाचित हुई राधा सिंह (Radha Singh) को पार्टी ने राज्य मंत्री बनाया. इसके बाद उनका उनके गृह क्षेत्र में प्रवास कार्यक्रम हुआ. जहां बीजेपी के जिला कार्यालय को उन्होंने संबोधित किया. लेकिन इस कार्यक्रम के दौरान उनकी जुबान लड़खड़ा गई और भाषण भूल गईं. वह बार-बार अपने भाषण को ठीक करती नजर आईं. इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. 


दरअसल, राधा सिंह ने कहा, ''अंतिम पंक्ति में खड़ी आदिवासी महिला को पार्टी ने मुख्यमंत्री बनाया.'' इतना कहने के बाद उन्हें अहसास हुआ कि उन्होंने कुछ गलत कहा है. फिर उन्होंने सुधार करके कहा, ''पार्टी ने आदिवासी महिला को प्रधानमंत्री बना दिया.'' उन्हें फिर अहसास हुआ कि वह फिर गलत बोल गई हैं.  

पूर्व मंत्री जगन्नाथ सिंह की बहू हैं राधा सिंह

राधा सिंह सिंगरौली जिले के चितरंगी विधानसभा सीट से पहली बार चुनाव जीतने वाली आदिवासी महिला और पूर्व मंत्री जगन्नाथ सिंह की पुत्र वधु हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव कैबिनेट में राज्यमंत्री बनाया गया. जिसके बाद गृह क्षेत्र में जगह-जगह उनके कार्यकर्ताओं ने स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया. इस बीच वह शनिवार को बीजेपी के जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पहुंची थीं.

कांग्रेस प्रत्याशी मानिक सिंह को दी थी मात

राधा सिंह लंबे समय से राजनीति में एक्टिव हैं. 2008 में वह पहली बार सिंगरौली की जिला पंचायत अध्यक्ष बनी थीं. बता दें कि बीजेपी ने उनके ससुर जगन्नाथ सिंह की जगह उन्हें टिकट दिया था. राधा सिंह बीजेपी की उम्मीद पर खरी उतरीं और कांग्रेस के प्रत्याशी मानिक सिंह को हराया. उन्होंने यहां 59879 वोटों से जीत हासिल की है.

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल