मेडिकल ऑफिसर ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या- जांच में जुटी पुलिस

 


टीकमगढ़: मध्‍य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के नगर परिषद जतारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ सीनियर मेडिकल ऑफिसर ने शनिवार दोपहर अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्‍महत्‍या कर ली। जिस वक्त डॉक्‍टर को इस घटना को अंजाम दिया उस समय उसके घर पर कोई नहीं था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दरअसल, मामला जिले के जतारा का है। यहां सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में पदस्‍थ डॉक्‍टर सुरेश शर्मा ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली। शनिवार दोपहर करीब 1 बजे वह अपने घर पर थे। इसी दौरान उन्होंने अपनी लाइसेंसी 315 बोर राइफल खुद को गोली मार ली। घटना की खबर फैलते ही डॉक्टर शर्मा के मकान पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। मोहल्ले वालों ने तत्काल घटना की सूचना जतारा थाना पुलिस को दी।

कैंसर बीमारी से जूझ रहे थे

एफएसएल टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच करने के बाद घटनास्थल को सील कर दिया है। घटना के वक्त वहां मौजूद मरीजों व डॉक्टर सुरेश की पत्नी के बयान लिए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि डॉ शर्मा लंबे समय से कैंसर बीमारी से परेशान थे। उनकी कोई संतान नहीं थी। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि बीमारी से परेशान होकर ही उनके द्वारा यह कदम उठाया गया होगा। डॉ शर्मा वर्ष 2008 से क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे थे।

बताते चलें कि, राज्य में अप्रत्याशित घटनाओं के साथ आपराधिक मामलों की तादाद में तेजी से वृद्धि होती जा रही है, आए दिन इन मामलों में इजाफा देखा जा रहा है इससे पहले भी आत्महत्या के कई मामले आ चुके हैं, कल ही कटनी में एक युवक ने खुद को बाथरूम में बंद कर सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। गोली चलने की आवाज सुन परिजन बाथरूम की तरफ दौड़े और उसे खून से लथपथ हालत में जिला अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल