क्या बिहार की राजनीति में होने वाला है बड़ा खेल? लालू यादव से मिलने पहुंचे विधानसभा स्पीकर, हलचल हुई तेज


बिहार में बदलाव की अटकलों के बीच सियासी हलचल बढ़ गई है. विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी लालू यादव से मिले. पटना में राबड़ी आवास पर मुलाकात हुई. कैबिनेट मंत्री तेज प्रताप भी बैठक में मौजूद रहे, उधर बिहार में जेडीयू-आरजेडी में दरार की अटकलों के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. गिरिराज ने कहा कि लालू यादव के चक्रव्यूह में नीतीश कुमार फंस चुके हैं, नीतीश की सीएम की कुर्सी जाने वाली है', लालू यादव तेजस्वी को सीएम बनाएंगे और ये सब 14 जनवरी के पहले हो जाएगा.

पटना: जेडीयू में हुए बड़े बदलाव के बाद बिहार की राजनीति में हलचल तेज है। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार के अध्यक्ष बनने के बाद आरजेडी और जेडीयू के बीच खटास बढ़ गई है। चर्चाओं के बीच रविवार को बिहार विधानसभा के स्पीकर अवध बिहारी चौधरी राबड़ी देवी आवास पहुंचे और आरजेडी प्रमुख लालू यादव से मुलाकात किए। इस दौरान मंत्री तेज प्रताप यादव भी मौजूद रहे। दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद सियासी गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। कयास लगाया जा रहा है कि महागठबंधन की सरकार में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने रविवार की दोपहर राबड़ी आवास पहुंचे। बताया जा रहा है कि लालू यादव ने ही उन्हें मिलने के लिए बुलाया था। दोनों नेताओं के बीच 30 मिनट तक बात हुई। उसके बाद अवध बिहारी चौधरी अपने आवास के लिए निकल गए। रोपोर्ट्स के अनुसार, कानून मंत्री शमीम अहमद लालू यादव से मिलने पहुंचे थे। हालांकि ये जानकारी नहीं मिल सकी कि लालू यादव ने दोनों नेताओं से किस मुद्दे पर चर्चा की। जानकारों की माने तो बदलते सियासी दौर में यह मुलाकात बड़े मायने रखते हैं।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल