मंत्री करण सिंह वर्मा का बयान,रोटी टिफिन में लेकर जाएंगे और.अपनी रोटी खाएंगे

 


सीहोर: मध्य प्रदेश में कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ले ली है। उन्हें अभी विभाग नहीं मिले हैं लेकिन अपने क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं। इस बीच कैबिनेट मंत्री करण सिंह वर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वह सीहोर पहुंचे थे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सरकारी कर्मियों को चेताया है। उन्होंने अधिकारियों को दो टूक शब्दों में कहा है कि मैं न खाऊंगा और न खाने दूंगा। अपनी रोटी खाऊंगा। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

दरअसल, जिले के इछावर विधानसभा से विधायक करण सिंह वर्मा कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने के बाद इछावर पहुंचे थे। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए करण सिंह वर्मा ने कहा कि लोकसभा का चुनाव अब आ गया है। फिर देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनना चाहिए। हर व्यक्ति को चुनाव लड़ना है। मैं कोई कसर नहीं छोडूंगा।

वहीं, करण सिंह वर्मा ने आगे कहा कि मैं मंत्री नहीं, मेरा हर कार्यकर्ता मंत्री है, किसी को कोई भी जवाबदारी मिले, उसे छोटा मत समझना। मुझे सबसे पहले मंडल उपाध्यक्ष सुराणा जी ने बनाया, काम करता रहा, मेहनत करता रहा फिर चुनाव लड़ाया, हर कार्यकर्ता का सम्मान हुआ।

इसके साथ ही करण सिंह वर्मा ने कहा कि प्रतिज्ञा करता हूं कि आपकी सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि कोई एक रत्ती पैसा कमीशन ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा, किसी को नहीं छोडूंगा, जो भी माल मिलेगा, किसी की रोटी भी नहीं खाएंगे। अपनी रोटी टिफिन में लेकर जाएंगे, अपनी खाएंगे, किसी की रोटी नहीं खाएंगे। सिर्फ कार्यकर्ता की खाएंगे। उनका यह बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर अब कैबिनेट मंत्री का यह वीडियो वायरल हो रहा है। उनके इस बयान के मतलब निकाले जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि उन्होंने अधिकारियों को यह चेताया है। आए दिन यह शिकायत आती है कि बिना लिए सरकारी दफ्तरों में काम नहीं होता है। ऐसे में कैबिनेट मंत्री ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल