मध्यप्रदेश में विभागों का हुआ बंटवारा, जानें किस मंत्री को मिला कौन सा मंत्रालय

 


भोपाल. मध्य प्रदेश के मंत्रियों के विभाग करीब-करीब तय हो गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, मंत्रियों को विभाग का बंटवारा हो गया है. अब महज औपचारिकता शेष रह गई है. राज्यपाल मंगू भाई पटेल के रात तक भोपाल आते ही विभागों पर मुहर लग जाएगी. सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने पास बड़े विभाग रख सकते हैं. वे अपने पास परिवहन, जनसंपर्क, महिला एवं बाल विकास विभाग रख सकते हैं. मंत्रियों को फोन करके उनके विभाग बता दिए गए हैं. डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा को गृह और वित्त विभाग, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल को स्वास्थ्य विभाग, इंदर सिंह परमार को उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा विभाग, प्रहलाद पटेल को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, संपतिया उईके को तकनीकि शिक्षा एंव कौशल विभाग, कैलाश विजयवर्गीय को नगरीय प्रशासन विभाग, विश्वास सारंग को खेल विभाग दिया  है.



दूसरी ओर, मुख्यमंत्री मोहन यादव खंडवा के हनुमंतिया पहुंचे हैं. इस दौरान मंत्रिमंडल को लेकर उन्होंने कहा कि नई सरकार के नए मंत्रिमंडल की सूची देने के बाद, जनता को समर्पित करने के बाद, ये नया मंत्रिमंडल जनता की सेवा का नया संकल्प लेगा. 28 मंत्रियों को अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी दी गई है. दो उप मुख्यमंत्री पहले से ही हमारे बीच में थे. काम का विभाजन कर दिया गया है. उम्मीद करते हैं कि सभी मंत्री आने वाले 5 साल बहुत डटकर काम करेंगे.

मुख्यमंत्री

जनसंपर्क, वित्त,वाणिज्य कर, जेल, विमानन एवं अन्य ऐसे विभाग जो किसी भी मंत्री को आवंटित नहीं हैं 

*उप-मुख्यमंत्री*

1- जगदीश देवड़ा — गृह एवं वित्त

2- राजेंद्र शुक्ला— स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा 

कैबिनेट मंत्री 

3-कैलाश विजयवर्गीय— नगरीय विकास, विधि एवं विधायी, संसदीय कार्य

4- प्रहलाद पटेल— पंचायत एवं ग्रामीण

5- राकेश सिंह— लोक निर्माण

6- विजय शाह— सहकारिता

7- एदल सिंह कसाना— किसान कल्याण

8- प्रदुम्न सिंह तोमर— स्कूल शिक्षा 

9- तुलसी सिलावट— जल संसाधन

10-गोविंद सिंह राजपूत— पीएचई

11- विश्वास सारंग— वन एवं परिवहन 

12- इंदर सिंह परमार— तकनीकी शिक्षा उच्च शिक्षा एवं कौशल विकास

13- उदय प्रताप सिंह— उच्च शिक्षा

14- करण सिंह वर्मा — राजस्व

15- नारायण सिंह कुशवाहा— उद्यानिकी

16-संपतिया उईके— जनजातीय कार्य

17-निर्मला भूरिया— महिला बाल विकास

18-नागर सिंह चौहान— खेल एवं युवक कल्याण, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम

19-चैतन्य कश्यप — उद्योग एवं योजना आर्थिक सांख्यिकीय

20- राकेश शुक्ला — आईटी, संस्कृति एवं धार्मिक न्यास


राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार )

19-कृष्णा गौर — पर्यटन एवं गैस राहत

20-धर्मेंद्र लोधी — श्रम

21-दिलीप जायसवाल— खाद्य नागरिक आपूर्ति

22-गौतम टेटवाल — ऊर्जा

23- लेखन पटेल — मत्स्य विभाग

24- नारायण पवार — सामान्य प्रशासन

राज्यमंत्री -

25--राधा सिंह

26-प्रतिमा बागरी

27-दिलीप अहिरवार

28-नरेन्द्र शिवाजी पटेल

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल