शुक्रिया मोदी भाईजान' अभियान पर दिग्विजय सिंह का तंज, पूछा- क्या वाकई में BJP बदल रही है?

 


आगामी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए लखनऊ में भाजपा लगातार तीन दिनों तक सभी मोर्चों, जिलाध्यक्षों, क्षेत्रीय अध्यक्षों, विस्तारकों के साथ बैठक की गई। 2024 को लेकर मेगा प्लान तैयार किया। बैठक में पार्टी ने सभी मोर्चों को बड़ी जिम्मेदारी दी। खास करके मुस्लिम वोट बैंक को साधने के लिए मुस्लिम मोर्चा को जिम्मेदारी दी गई।

Digvijay Singh Post: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां इस समय अयोध्या में राम मंदिर के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे हुए हैं तो वहीं दिग्विजय सिंह अपने एक्स के हैंडल पर उन्हें लेकर एक ऐसी पोस्ट कर रहे हैं, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. दिग्विजय सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव को देखते हुए एक ओर नया अभियान शुरू करने जा रहे हैं, जिसका नाम है शुक्रिया मोदी भाईजान. इस अभियान पर सवाल खड़े करते हुए दिग्विजय सिंह बताते हैं कि क्या ये वोट बैंक की पॉलीटिक्स नहीं है.

दिग्विजय सिंह अपनी पोस्ट में लिखते हैं कि 'अब बीजेपी और पीएमओ इंडिया जय श्री राम से शुक्रिया मोदी भाई जान कह रही है. क्या वाकई में भाजपा बदल रही है. क्या यह वोट बैंक की राजनीति नहीं है. इसका उत्तर तो केवल आरएसएस और मोहन भागवत जी ही दे सकते हैं'.

दिग्विजय सिंह की इस पोस्ट के बाद उनको जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है. उनको राम मंदिर विरोधी, राम विरोधी बताने वाली कई पोस्ट भी की जा रही हैं. लेकिन दिग्विजय सिंह का कहना है कि शुक्रिया मोदी भाईजान अभियान एक तरह से अल्पसंख्यक वोटरों को रिझाने की कोशिश है और ऐसे में सवाल खड़े होते हैं कि क्या ये वोट बैंक की पॉलीटिक्स नहीं है

सांसद डॉ एस टी हसन (ST Hassan) ने भी प्रतिक्रिया दी है.

एसटी हसन ने कहा, 'मोदी मुस्लिम महिलाओं के भाई जान नहीं हैं ये तो नूपुर शर्मा के भाई जान हैं. इसलिए उन पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की. कोई भी मुस्लिम पैगंबर ए इस्लाम की शान में गुश्ताकी करने वालो को वोट नहीं दे सकता. मुस्लिम महिलाएं बीजेपी के कार्यक्रम में शामिल तो हो सकती हैं लेकिन वोट बीजेपी को कोई नहीं देगा. बीजेपी मुसलमानों का लगातार दिल दुखा रही है कहीं हिजाब पर पाबंदी तो कहीं नमाज और मस्जिद पर पाबंदी लगाई जा रही है.

सपा सांसद ने कहा कि बीजेपी वाले पीछे से लात मारते हैं और उम्मीद यह रखते हैं कि हम धन्यवाद कहें. उन्होंने कहा कि मुस्लिमों में असुरक्षा की भावना है और वह अपने आने वाले कल को सोच कर चिंतित हैं. तीन तलाक के कानून का बहुत दुरुपयोग हो रहा है. बीजेपी को ऐसे कार्यक्रमों से कोई चुनावी फायदा नहीं होने वाला है.

बीजेपी लोकसभा चुनाव 2024 में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. बीजेपी की नजर परंपरागत हिंदू वोटरों के साथ ही मुस्लिम वोटरों पर भी है. इसलिए भी बीजेपी मुस्लिम समाज में भी अपनी छवि सुधारने की कोशिश कर रही है. बीजेपी कोशिश कर रही है कि मुस्लिम समाज का वो तबका जो बीजेपी के प्रति सॉफ्ट है और उनकी ओर अब आकर्षित होने लगे हैं, उनको लोकसभा चुनाव के हिसाब से टारगेट किया जाए. आपको बता दें कि बीजेपी का अल्पसंख्यक मोर्चा मुस्लिम इलाकों में शुक्रिया मोदी भाईजान अभियान चलाने जा रहा है.

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल