गणतंत्र दिवस परेड: दिल्‍ली-पंजाब की झांकियां खारिज होने पर AAP और BJP आमने-सामने, केंद्र पर बदला लेने का आरोप


 नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान कर्तव्य पथ पर इस बार भी दिल्ली की झांकी नहीं दिखेगी। दिल्ली के साथ पंजाब की भी झांकी परेड का हिस्सा नहीं होगी। परेड से दिल्ली और पंजाब की झांकी रिजेक्ट होने के बाद अब सियासत भी शुरू हो गई है।
गणतंत्र दिवस परेड के लिए पंजाब की झांकी को स्वीकार नहीं करने पर आम आदमी पार्टी (AAP) के 'गंदी राजनीति' के आरोप का जवाब देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान इस मामले पर 'बेशर्मी से झूठ' बोल रहे हैं. इस बीच, AAP ने कहा कि भाजपा सरकार 'बदला' लेने की कोशिश कर रही है.

सौरभ भारद्वाज ने बताया दुर्भावना से प्रेरित

दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गणतंत्र दिवस समारोह में दिल्ली की झांकी को शामिल करने की स्वीकृति नहीं मिलने को दुर्भावना से प्रेरित बताया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की झांकी को केंद्र सरकार बार-बार रद्द कर देती है। उनके अनुसार भाजपा का यह कहना कि झांकी को स्वीकृति देना या ना देना झांकी के विषय पर निर्भर करता है, यह बयान ठीक नहीं है।

उन्होंने कहा कि झांकी की थीम केंद्र सरकार देती है और इसको लेकर कोई प्रतियोगिता नहीं होती। केंद्र सरकार ने इस बार दिल्ली की झांकी की थीम 'विकसित भारत' दी थी। केंद्र के सुझाव पर झांकी में कुछ बदलाव भी किए गए थे। यदि कुछ और सुझाव दिए जाते तो उसमें भी बदलाव किया जाता। झांकी में दिल्ली के स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिक के मॉडल को दिखाया गया था।

आप नेता सच्चाई स्वीकार नहीं कर रहे- BJP

वहीं, दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी के आरोपों पर जवाब देते हुए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आप के नेता सच्चाई स्वीकार नहीं कर रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पूरे देश के लिए राष्ट्रीय प्रभुता, सम्मान और स्वाभिमान के दिन हैं, लेकिन छपास रोग से पीड़ित अरविंद केजरीवाल यहां पर भी राजनीति कर रहे हैं।

झांकी रिजेक्ट होने का भाजपा ने बताया कारण

वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि दिल्ली और पंजाब की झांकी रिजेक्ट होने का कारण यह था कि उसमें यह अपनी फोटो लगा रहे थे। वहीं, भाजपा नेता बांसुरी स्वराज ने कहा कि सौरभ भारद्वाज ने यह क्यों नहीं बताया कि उनका प्रपोजल क्यों रिजेक्ट हुआ।

बांसुरी ने एक अंग्रेजी न्यूजपेपर की खबर का हवाले से कहा कि पंजाब की झांकी में मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली की झांकी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की फोटो लगाना चाहती थी, इसलिए वह झांकियां रिजेक्ट हुई हैं

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल