PM मोदी की केंद्रीय मंत्रियों को खास हिदायत…जनता तक जाओ और बताओ सरकार का काम, पर VIP बनकर नहीं

 


नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों को केंद्रीय योजनाओं का प्रचार करने के उद्देश्य से एक व्यापक संपर्क अभियान ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए कहा है। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि संपर्क कार्यक्रम विकसित भारत के निर्माण का हिस्सा है।

साथ ही पीएम मोदी ने मंत्रियों को हिदायत दी कि इस कार्यक्रम में VIP बनकर न जाएं, बल्कि जनता तक सरकार के किए हुए कार्यों की जानकारी पहुंचाएं। पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों से कहा कि जनता को बताएं कि कैसे कई योजनाएं तैयार की गईं और उन तक पहुंचाई गईं।

सूत्रों ने कहा कि सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए 2.55 लाख ग्राम पंचायतों और शहरी क्षेत्रों में लगभग 18,000 स्थानों पर वाहनों का उपयोग किया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि IEC (सूचना, शिक्षा एवं संचार) वैन को विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे किसान क्रेडिट कार्ड, ग्रामीण आवास योजना, उज्ज्वला योजना और पीएम स्वनिधि योजना के प्रचार के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल