देश विजन से चलता है, टेलीविजन से नहीं, Exit poll के आंकड़े आने के बाद कमलनाथ का बयान

 


मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को हुए मतदान के बाद गुरुवार की शाम एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आ गए। इन नतीजों में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाती दिख रही है। हालांकि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पार्टी कार्यकर्ताओं से एग्जिट पोल के परिणामों पर ध्यान न देने की अपील की है।

कमलनाथ ने भरोसा जताया है कि तीन दिसंबर को मतगणना होने पर असल तस्वीर साफ होगी और कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत से प्रदेश में सरकार बनाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि मैं कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को उनकी ताकत याद दिलाना चाहता हूं। उन्होंने यह भी वादा किया कि जनता ने कांग्रेस के समर्थन में जमकर मतदान किया है।

जनता लगाएगी कांग्रेस सरकार पर मुहर

उन्होंने कहा कि तीन दिसंबर को जब मतगणना शुरू होगी तो कांग्रेस की सरकार पर जनता की मुहर लग जाएगी। कमलनाथ ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, ‘मैंने हमेशा आपसे कहा है कि देश विजन से चलता है, टेलीविजन से नहीं।’ उन्होंने आगे कहा कि एग्जिट पोल में कुछ भी दिखाई दे आपको अर्जुन की तरह निगाहें सिर्फ अपने लक्ष्य पर रखनी है।

पूरा ध्यान मतगणना पर लगाएं कार्यकर्ता

पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट में गलत मतगणना होने की आशंका भी जता दी। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की कि उन्हें अपना पूरा ध्यान मतगणना के दिन पर लगाना है और सुनिश्चित करना है कि कांग्रेस को मिला एक-एक वोट सही से गिना जाए और प्रदेश में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस की सरकार बने। अंत में उन्होंने जय कांग्रेस विजय कांग्रेस का नारा भी दिया।

क्या कहता है एग्जिट पोल का परिणाम

News24-TodaysChanakya के एग्जिट पोल में भाजपा को 151 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। वहीं कांग्रेस के खाते में 74 सीटें आने का अनुमान लगाया गया है। बता दें कि मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटें हैं और बहुमत के लिए 116 सीटों की जरूरत होती है। एग्जिट पोल के परिणामों में भाजपा यह जादुई आंकड़ा आसानी से पार करती दिख रही है।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल