ग्वालियर-चंबल में क्या कहता है इंडिया टीवी-CNX एग्जिट पोल में हुआ खुलासा

 


भोपाल: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को हुए मतदान के बाद सभी को 30 नवंबर का इंतजार था। आज के दिन एग्जिट पोल सामने आने थे। इंतजार खत्म हुआ और एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए। एग्जिट पोल में पांचों चुनावी राज्यों को लेकर कुछ हद तक स्थिति साफ़ होती हुई दिख रही है। वहीं अगर मध्य प्रदेश को लेकर बात करें तो यहां भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत होता हुआ दिख रहा है। 

चंबल का इलाका दोनों दलों के लिए महत्वपूर्ण  

इसके साथ अगर बातें करें प्रदेश के ग्वालियर-चंबल इलाके की बात करें तो यह इलाका भारतीय जनता पार्टी के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण था। यहां विधानसभा की 34 सीटें आती हैं। इसके साथ ही यह इलाका केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर और कांग्रेस के नेता गोविंद सिंह का माना जाता है। 2020 में शिवराज सरकार भी इसी इलाके की वजह से बनी थी। इसी इलाके से कांग्रेस के सबसे ज्यादा विधायक ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हुए थे। इसलिए इस बार भी सबकी नजर इस इलाके पर बाई हुई थी।

 कौन जीत रहा है चंबल की घाटी?

इंडिया टीवी-CNX के एग्जिट पोल में इस बार यहां बीजेपी ने अच्छी वापसी तो की है, लेकिन कांग्रेस को पिछाड़ नहीं पाई है। यहां बीजेपी 14 सिट जीतती हुई दिख रही है और यह सीटें बहुतमत में बड़ा योगदान देती हुई दिख रही हैं। वहीं कांग्रेस यहां सबसे ज्यादा 20 सीटें जीत सकती है, लेकिन साल 2020 वाली चोट उन्हें एक बार फिर से लगती हुई दिख रही है। इसके अलावा यहां अन्य का सूपड़ा साफ़ होता हुआ दिख रहा है।

बीजेपी 14 (+7)

कांग्रेस 20 (-6)

अन्य 0 (-1)

मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर इंडिया टीवी-CNX के एग्टिज पोल के जो आंकड़े आ रहे हैं,उसके मुताबकि भारतीय जनता पार्टी फिर से सत्ता में वापसी करती दिख रही है और इस बार स्पष्ट बहुमत लाती दिख रही है। इंडिया टीवी के एग्जिट पोल में BJP को 140 से 159 सीटें मिलने का अनुमान है। मध्य प्रदेश में बहुमत का आंकड़ा 116 है।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल