सरकार ने बिना एजेंडा बुलाई कैबिनेट बैठक, कांग्रेस ने घेरा:पीसी शर्मा बोले- यह भाजपा की मतगणना में दबाव डालने की कोशिश

 





भोपाल,  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार 30 नवंबर को अपने शासनकाल की आखिरी कैबिनेट बैठक बुलाई है। वल्लभ भवन में सुबह 11.15 बजे बुलाई गई बैठक में सभी मंत्रियों के साथ सीनियर अधिकारियों को भी बुलाया गया है। कैबिनेट का कोई एजेंडा नहीं है। इसे लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े कर दिए हैं। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा है कि यह बैठक मतगणना को प्रभावित करने का प्रयास है। अफसरों पर दबाव डालने की कोशिश की जा रही है। लेकिन कल के बाद परसों भी आएगा। भाजपा की हालत खस्ता है। बिना एजेंडे के बैठक बुलाने का मकसद यही है।

मंत्री पीसी शर्मा ने बुधवार को कहा है कि यह भाजपा की मतगणना को प्रभावित करने की कोशिश है। उन्होंने कहा, 'बिना एजेंडे की बैठक बुलाने का मसकद यही है कि हालत खस्ता है। मंत्रियों से कहा जाएगा कि प्रभार वाले क्षेत्रों में मतगणना प्रभावित करें। कैसे अधिकारी - कर्मचारियों पर दबाव डाला जाए, मतगणना को प्रभावित करने के लिए भाजपा दबाव डालने का काम कर सकती है।' उन्होंने कहा, 'बालाघाट में तारीख के पहले पोस्टल बैलेट की छंटनी करके हेराफेरी करने की कोशिश कर रहे हैं। सरकारी कर्मचारियों ने भाजपा को वोट नहीं किया है। इसलिए अधिकारी सजग हैं, ये कुछ कर नहीं पाएंगे। स्ट्रॉन्ग रूम में 24 घंटे हमारे एजेंट्स अलर्ट हैं।' पीसी शर्मा ने आगे कहा कि कमलनाथ कह चुके हैं कल के बाद परसों आएगा। इसलिए भारतीय जनता पार्टी कुछ नहीं कर पाएगी।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल