छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने चार्टर्ड प्लेन बुक कराया:जीते प्रत्याशियों को सर्टिफिकेट सहित रायपुर पहुंचने के निर्देश दिए

 


छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव का परिणाम आने से पहले हॉर्स ट्रेडिंग से बचने की तैयारी कर ली है। पार्टी सूत्रों ने बताया- परिणाम आते ही जीते प्रत्याशियों को बेंगलुरु भेजने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए कांग्रेस ने 72 सीटर चार्टर्ड प्लेन भी बुक करा लिया है। इसमें जीते विधायकों के साथ ही पार्टी के नेता भी होंगे। कांग्रेस के लिए कर्नाटक सबसे सुरक्षित जगह है। वहां भी कांग्रेस की सरकार है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब राजनीतिक दलों के साथ आम जनता नतीजों के इंताजार में हैं। इस बीच एक खबर आई है कि आगामी 3 दिसबंर को जीतने वाले सभी विधायकों को बेंगलुरु शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए तैयारी की जा रही है।

72 सीटर चार्टर्ड प्लेन बुक

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस ने 72 सीटर चार्टर्ड प्लेन भी इसके लिए बुक कर लिया है। इसी विमान से जीते हुए विधायकों को बेंगलुरु भेजा जाएगा।

प्रमाणपत्र मिलते ही रायपुर पहुंचेंगे विधायक

बताया गया है कि विधायकों को जीत का प्रमाणपत्र मिलते ही उन्हें सीधे रायपुर ले जाने के निर्देश हैं। साथ ही राजधानी रायपुर में ही 3 दिसम्बर की रात विधायकों के रुकने लिए एक लग्जरी होटल भी बुक किया गया है। सभी कांग्रेस उम्मीदवार VIP रोड पर स्थित एक होटल में ठहरेंगे।

इसके बाद इन्हें सुबह बेंगलुरु भेजा जाएगा। बेंगलुरु ले जाने का निर्णय इसलिए भी लिया गया है क्योंकि वहां कांग्रेस की सरकार है। इससे यहां पर कांग्रेस अपने विधायकों को सुरक्षित मान रही है।

4 दिसंबर को भेजा जाएगा बेंगलुरु

सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस पार्टी के बस्तर से लेकर सरगुजा तक के नवनिर्वाचित विधायकों को आने में जो समय लगेगा, इसे ध्यान में रखते हुए दूसरे दिन यानी 4 दिसंबर को सभी जीते हुए विधायकों को बेंगलुरु भेजा जाएगा।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि बस्तर और सरगुजा से जो विधायक जीतेंगे उनका उनका आने में जो समय लगेगा। उसी को ध्यान में रखते हुए 4 दिसंबर को सभी विधायकों को बेंगलुरु से लाने का फैसला लिया गया है।

इस बार कांग्रेस को हॉर्स ट्रेडिंग का डर

कांग्रेस पार्टी ने 2018 में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। परिणाम आए तो कांग्रेस के 68 प्रत्याशी जीत कर विधायक बने। इस बार स्थितियां कांग्रेस के पक्ष में इतनी अनुकूल नहीं हैं। पार्टी को डर है कि अगर बहुमत आता है और जीतने वाले विधायकों की संख्या 50-55 के बीच रही तो हॉर्स ट्रेडिंग का खतरा बढ़ जाएगा।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल