एग्जिट पोल चाहे कुछ भी कहें, राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनाएगी', चुनाव के नतीजों से पहले अशोक गहलोत की भविष्यवाणी


 

जयपुर। Rajasthan Election 2023 राजस्थान में विधानसभा चुनाव चुनाव हो चुका है और नतीजे 3 दिसंबर को आने हैं। इससे पहले ही सभी पार्टियों के नेता अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। सीएम अशोक गहलोत ने भी कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की ही दोबारा सरकार बनेगी।

गहलोत ने कहा, एग्जिट पोल चाहे कुछ भी कहें, राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनाएगी. 5 राज्यों में से किसी में भी बीजेपी नहीं जीत रही है. राजस्थान में जनता हमारी सरकार दोहराएगी और इसके 3 कारण हैं. पहला कारण यह है कि सरकार के खिलाफ कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है, ऐसा विशेषज्ञ भी कह रहे हैं दूसरे हैं सीएम. बीजेपी के वोटर भी यही कहेंगे कि सीएम ने विकास कार्य करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. तीसरी है प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, भाजपा मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों द्वारा बोली जाने वाली भाषा. वह भाषा किसी को पसंद नहीं आई. 

अगर धर्म का कार्ड नहीं चला तो हम सरकार बनाएंगे- अशोक गहलोत

अशोक गहलोत ने राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया। उन्होंने कहा कि चुनाव में बीजेपी ने धर्म की आड़ में डरावनी और तनाव भरी बातें कीं।अगर BJP का धर्म का कार्ड चल गया तो अलग बात है। अगर धर्म का कार्ड नहीं चला तो हम सरकार बनाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आगे कहा, "राजस्थान में जघन्य हत्या हुई, मर्डर करने वाले इनकी पार्टी के लोग थे। 2 घंटे में हत्यारे को पकड़ लिया गया ये इन्होंने नहीं कहा। गृहमंत्री, मुख्यमंत्रियों और प्रधानमंत्री की भाषा एक ही थी। हम इस चुनाव में स्थानीय मुद्दों पर फोकस करे थे।"

रिपीट होगी हमारी सरकार- गहलोत

सीएम गहलोत ने आगे कहा, "इन्हें झटका राजस्थान से ही मिला। ये हमारी सरकार नहीं गिरा पाए, ये इनके दिल में खुंदक है। इन्होंने जनता को भड़काने का काम किया लेकिन वे फेल हो गए। जो लोग राजस्थान में लोग मिल रहे हैं जिनसे बात हो रही है, उससे ये साफ है कि सरकार रिपीट हो रही है। पर 3 दिसंबर को जो भी परिणाम आएं, उसे हम स्वीकार करेंगे।

 

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल