नरसिंहपुर जिले की अहिरवार समाज अपने समाज के महान क्रांतिकारी शहीद मनीराम अहिरवार जी का विशाल स्मारक और बहुमंजिला इमारत की कर रहे मांग


Prakhar news views express 

--------------------------------------

मध्यप्रदेश में नव निर्वाचित सरकार से प्राथमिकता से शहीद वीर मनीराम अहिरवार को सम्मान दिलाने की पुरजोर होंगे प्रयास

--------------------------------------

चीचली / गाडरवारा - देश की आजादी में योगदान देने वाले शूरवीर मनीराम अहिरवार अनुसूचित जाति वर्ग के महान क्रांतिकारी व स्वतंत्रता सेनानी थे। जिन्होंने सन् 19 42 में महात्मा गांधी जी के आवाहन पर गोंड राजमहल चीचली के रक्षार्थ अपने प्राणों की परवाह न करते हुए जब अंग्रेज गोंडवाना राजा के महल को लुटने व कब्जा करने के उद्देश्य से गांव में आयें तो गोंड राजमहल के सेवादार वीर मनीराम अहिरवार जी ने अपने बलबूते अंग्रेजी सेना से युद्ध लड़ा और उन्हें लहूं लुहान कर गांव से खदेड़ने वाले योद्धा थे।

वीर मनीराम अहिरवार जी ने अंग्रेजों को युद्ध में ललकारा और अपना सीना तान कर अंग्रेजों से गोलियां चलाने को सामने खड़े हो गये। जिन पर चली गोलीबारी में एक गोली वीरांगना गौरादेवी कतिया जी को लगीं वह मौके पर ही शहीद हुई। इस युद्ध में अमर शहीद वीर मंशाराम जसाटी जी की शहादत हुई, जिनकी वीरोचित शहादत देखकर वीर मनीराम अहिरवार जी आग बबूला हो गये और अंग्रेजों को मार पत्थरों से घायल कर गांव छोड़ने को विवश कर दिया। ऐसे महान शूरवीर मनीराम अहिरवार जी को अंग्रेजों के द्वारा धोके से छल कपट से गुप्त जेलखाना लें गये और वहां उन पर गुलामी करने राजा साहब चीचली की गुप्त जानकारी देने के लिए प्रताड़ित किया गया। वीर मनीराम अहिरवार जी ने अपनी जान न्यौछावर करना स्वीकार कर लिया लेकिन उन्होंने किसी भी प्रकार कि जानकारी अंग्रेजों को नहीं दी। ऐसे महान क्रांतिकारी महापुरुष की यादगार में उनके जन्म स्थान चीचली में विशाल स्मारक और बहुमंजिला इमारत बना कर शहीद परिवार को देने की अनेक बर्ष से मांग उठ रही है। उक्ताशय की मांग के सन्दर्भ में अहिवार समाज के सैकड़ों सामाजिक लोगों के द्वारा एक प्रस्ताव पारित किया गया है कि नव सरकार मध्यप्रदेश में बनते ही चीचली में शहीद परिवार को चीचली गोंड राजा श्री शंकर प्रताप सिंह जूदेव जी द्वारा जो भूमि इस परिवार को दान स्वरूप दी गई है। जिसमें अभी शहीद परिवार अपना जीवन यापन कर रहे है। वहीं पर विशाल स्मारक और बहुमंजिला इमारत बनाई जाये। 

अहिरवार समाज के सर्व श्री रमेश अहिरवार, बसंत अहिरवार, विनोद अहिरवार, विष्णु अहिरवार, रघुवीर अहिरवार, प्रहलाद अहिरवार, दुर्गेश अहिरवार, नेतराम अहिरवार, रेवाराम अहिरवार, रामप्रसाद अहिरवार, हरिराम अहिरवार, पवन अहिरवार, मन्नालाल, बैजनाथ, रामकिशन, अभिषेक, संतोष, दौलत, धर्मदास, गन्नूलाल, रमेश,पवन कुमार,पोटालाल, विमलेश, लेखराम, नीतेश, दिनेश, श्रीलाल, डालचंद, तेजराम, सुरेश, हल्के, भूपेंद्र,भावसिंह, दीपक। हेमराज, भीकम, भगवत,जशमन, चन्दर, अर्जुन, कमलेश, आशाराम इत्यादि अहिरवार समाज के लोगों के द्वारा मांग की है कि हमारे जिला नरसिंहपुर मध्यप्रदेश के एकमात्र हमारी समाज के महान क्रांतिकारी वीर शहीद मनीराम अहिरवार जी थे। जानकी यादगार में विशाल स्मारक और बहुमंजिला इमारत उनकी जन्म भूमि चीचली में शीघ्र बनाई जाये। तथा शहीद परिवार को सुविधा उपलब्ध कराते हुए जो देश की आजादी में कुर्बानी देने वाले परिवारों को सुविधाएं प्रदान की जाती रही है, वह सभी शीघ्र सुविधाएं शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी के परिवार को प्रदान की जाये।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल