महिला सफाईकर्मी को कार ने मारी टक्कर, मौत:कई फीट दूर जाकर गिरी, मौके पर ही दम तोड़ा, निगमकर्मियों ने किया चक्काजाम

 


इंदौर ,मध्यप्रदेश के इंदौर मैं आज सुबह शहर के अहिल्या आश्रम (Ahilya Ashram) के सामने सफाई मित्र की दर्दनाक सड़क हादसे (road Accident) में मौत हो गई। नगर निगम की महिला सफाई कर्मी अमरलता पति शेरा गौहर रोजाना की तरह अहिल्या आश्रम नगर निगम जोन 3 के वार्ड क्रमांक 57 में सफाई कार्य में लगी थी, तभी तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत (Death) हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सफाई कर्मचारी संगठन के अन्य साथी ने समय पर सहायता न मिलने के चलते मौत होने की बात कही।

आपको बता दें कि शहर में आए दिन तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। वाहन चालक जल्दबाजी में वाहन चलाते हैं जिससे अधिकतर राह चलते लोगों या अन्य वाहन चालकों की जान पर बन आती है। यातायात नियमों में लापरवाही और कड़ी कार्रवाई नहीं होने के कारण आए दिन इस तरह के हादसे देखने को मिल रहे हैं।

पुलिस थाने पर जमा हुए सफाई मित्र

हादसे के बाद गुस्साए सफाई मित्रों ने सदर बाजार पुलिस थाने पर हंगााम करना शुरु कर दिया। सफाई मित्र हादसे के जिम्मेदार कार चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर उसे कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग को लेकर सफाई मित्र पुलिस थाने के बाहर जमा हुए।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल