फ्लाइट में भिड़े पति-पत्नी, इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी:फ्लाइट क्रू ने पाकिस्तान से लैंडिंग की इजाजत मांगी, नहीं मिली तो दिल्ली में उतरे


 मियां-बीवी की लड़ाई अव्वल तो हो ना, और अगर होने से न बच पाए, तो घर में ही हो. क्योंकि घर की बात घर में रहे तो बढ़िया और दूसरा इस जंग में कब-क्या हो जाए, कुछ पता नहीं! औरों के लिए रिस्क रहता है. अब देखिए न उतर गया पूरा का पूरा हवाई जहाज जमीन पर, केवल मियां-बीवी के झगड़े की वजह से. इतना लड़े-इतना लड़े कि लुफ्थांसा एयरलाइन के पायलट परेशान हो गए और फ्लाइट दिल्ली में ही उतार दी, जबकि इसकी मंजिल कहीं और थी. क्या हुआ, कैसे हुआ? आपको सब बताते है 

समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक जर्मनी के म्यूनिख से मंगलवार, 28 जुलाई को लुफ्थांसा एयरलाइन की फ्लाइट निकली. नंबर था LH772. इसे जाना था थाईलैंड के बैंकॉक. लेकिन, अचानक कुछ घंटे बाद ही फ्लाइट को दिल्ली उतार दिया गया. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इस विमान की लैंडिंग सुबह साढ़े 10 बजे के आसपास हुई.

Lufthansa Flight के अंदर क्या माहौल हो गया?

विमान की लैंडिंग दिल्ली में हुई. सबसे पहले इसके अंदर से एक महिला और एक पुरुष को बाहर निकाला गया. इन दोनों को उतारकर टर्मिनल एरिया में ले जाया गया. वहां CISF के जवान, विमान के क्रू सदस्य और अन्य स्टाफ ने दोनों से बातचीत की. कुछ देर बाद पता लगा कि ये दोनों पति-पत्नी हैं. पति जर्मनी और पत्नी थाईलैंड की रहने वाली हैं. ये भी सामने आया कि दोनों के बीच तगड़ा झगड़ा हुआ है.

रिपोर्ट के मुताबिक फ्लाइट में बैठते समय दोनों नॉर्मल थे, लेकिन कुछ घंटे बाद जब विमान हवा में था, उसी दौरान दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. क्रू मेंबर्स को लगा कि झगड़ा कुछ देर में शांत हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. दोनों को काफी समझाया भी गया, लेकिन वो नहीं माने. फिर होना क्या था? विमान के पायलटों ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क किया. पायलटों ने एटीसी को 'हालात और बेकाबू पैसेंजर' की जानकारी दी.

पति-पत्नी में क्यों झगड़ा हुआ?

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के सूत्रों ने बताया है कि फ्लाइट के उतरने के बाद पति को फ्लाइट से उतार दिया गया और एयरपोर्ट सिक्योरिटी को सौंप दिया गया. एक अधिकारी के अनुसार पत्नी ने अपने पति के खराब व्यवहार के बारे में बताया और अधिकारियों से उनके बीच हस्तक्षेप करने की मांग की. महिला का आरोप है कि उनके पति उन्हें धमका रहे हैं. पूरी घटना को लेकर पति ने हवाई अड्डे के अधिकारियों से माफ़ी भी मांगी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के अधिकारी घटना के बारे में जर्मन दूतावास के संपर्क में हैं. खबर लिखे जाने तक दिल्ली पुलिस और CISF के अधिकारी मौके पर मौजूद थे. अभी इस बात पर फैसला होना है कि उस व्यक्ति को भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को सौंप दिया जाए या जर्मनी वापस भेजा जाए. ये भी बताया गया है कि लुफ्थांसा विमान के टायर ठंडे हो जाने के बाद विमान को थाईलैंड रवाना किया जाएगा.

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल