BJP को कहीं भी बढ़त नहीं, चारों राज्यों में बनेगी कांग्रेस सरकार ,एग्जिट पोल पर जीतू पटवारी का बयान-


 एग्जिट पोल पर जीतू पटवारी ने कहा भाजपा कहीं भी नहीं

पटवारी का दावा कांग्रेस सभी चार राज्यों में सरकार बना रही

भाजपा ने कहा- कांग्रेस की सरकार बनाने के सपने देखने की ख़ुशी सिर्फ़ 3 दिसंबर तक

MP Exit Poll; इंदौर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल पर एमपी कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी को कहीं भी बढ़त नहीं है। चाहे छत्तीसगढ़ हो, तेलंगाना हो, मध्य प्रदेश हो या राजस्थान हो, कांग्रेस सभी चार राज्यों में सरकार बना रही है। जीतू ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस 135 से अधिक सीटों के साथ सरकार बना रही है।

एग्जिट पोल पर भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि, कांग्रेस की सरकार बनाने के सपने देखने की ख़ुशी सिर्फ़ 3 दिसंबर तक की है। झूठे सर्वे , पोल सभी की हक़ीक़त 3 दिसंबर को सामने आ जायेगी। मध्यप्रदेश में भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनने जा रही है। कई राज्यो के चुनावों में सर्वे , पोल की हक़ीक़त हम देख चुके हैं। जिस प्रकार की शिकायते , झूठे आरोप कांग्रेस लगा रही है , उससे समझा जा सकता है कि कांग्रेस ने हार की स्क्रिप्ट लिखने की तैयारी अभी से शुरू कर दी है।

दो-तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी भाजपा

एग्जिट पोल पर बीजेपी प्रवक्ता सत्येन्द्र जैन ने कहा कि बीजेपी मध्य प्रदेश में दो-तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। जैन ने भाजपा सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा इसके आधार पर हमें सबका आशिर्वाद मिल रहा है।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल