29वां सुसाइड! कोटा में नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने लगाई फांसी, 500km दूर बैठे पिता को रात 1 बजे हुआ था शक

 


कोटा में स्टूडेंट्स सुसाइड के मामले रुक नहीं रहे हैं। तीन दिन के अंदर एक और नीट स्टूडेंट ने फंदे से लटककर जान दे दी। उत्तर प्रदेश के औरैया की रहने वाली छात्रा छह महीने पहले ही कोटा आई थी। बुधवार रात करीब एक बजे महावीर नगर इलाके के प्राइवेट हॉस्टल में उसकी बॉडी मिली। इससे पहले 27 नवंबर को भी नीट की ही तैयारी करने वाले पश्चिम बंगाल के एक स्टूडेंट ने आत्महत्या कर ली थी। इस साल अब तक कोटा में 26 छात्रों ने जान दी है। सुसाइड केसों को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने प्राइवेट हॉस्टल व कोचिंग संस्थानों के लिए गाइडलाइन जारी थी, लेकिन इसका असर नहीं दिख रहा है।

निशा ने हाल ही में बदला था हॉस्टल

निशा यूपी के औरेया की रहने वाली थी. बताया जा रहा है कि निशा पहले इंद्रविहार इलाके में रहती थी और 18 नवंबर को ही महावीर नगर प्रथम के हॉस्टल में रहने आई थी. उसके पिता उसे नए हॉस्टल में शिफ्ट कराने के लिए कोटा आए थे और 23 नवंबर को ही वापस लौटे थे. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक देर रात भी पिता ने फोन पर निशा से बात की थी. 

डीएम ने कार्रवाई की बात कही

बताया जा रहा है कि छात्रा की अपने पिता से फोन पर बातचीत भी की थी, जिसके बाद उसने फांसी लगा ली। वहीं जिला कलेक्टर ने तीन दिन में दो कोचिंग छात्रों के आत्महत्या प्रकरण को गंभीर माना है, साथ ही लापरवही बरतने पर कार्रवाई की बात कही है।

दो दिन पहले भी छात्र ने किया सुसाइड

गौरतलब है कि सालभर के अंदर कोटा में अब तक 29 सुसाइड के मामले सामने आ चुके हैं। 2 दिन पहले पश्चिम बंगाल के रहने वाले फोरिद हुसैन ने भी सुसाइड किया था, वह भी यहां पर नीट एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहा था।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल