Cm शिवराज के पास नहीं हैं कार , पत्नी के पास एंबेसडकर कार'. इतना ही नहीं, शिवराज से ज्यादा उनकी साधना सिंह चौहान अमीर


 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। चुनावी हलफनामे के अनुसार, मुख्यमंत्री की पत्नी साधना सिंह के नाम पर शिवराज से ज्यादा संपत्ति है। शिवराज के पास कुल चल संपत्ति एक करोड़ 11 लाख 20 हजार है। वहीं, उनकी पत्नी साधना सिंह के पास एक करोड़ 9 लाख 14 हजार है। मुख्यमंत्री के पास अचल संपत्ति दो करोड़ 10 लाख 60 हजार की है वहीं, साधना सिंह के पास अचल संपत्ति 4 करोड़ 32 लाख की है। शिवराज के पास 1 करोड़ 10 लाख कैश है तो उनकी पत्नी के पास 1 करोड़ 15 लाख नगद है। शिवराज के 3 बैंक खातों में कुल 92,79,104 रुपये जमा है और साधना सिंह के 4 बैंक खातों में 71,87,544 रुपये जमा है।

शिवराज के पास नहीं है खुद का कोई वाहन

हलफनामे के मुताबिक 64 वर्षीय शिवराज के पास खुद का कोई वाहन नहीं है जबकि उनकी पत्नी के पास साल 2000 मॉडल की एक एम्बेसडर कार है। शिवराज के पास 96 ग्राम सोना और गहने है जिसका मूल्य 6 लाख रुपये है जबकि उनकी पत्नी साधना सिंह के पास 535 ग्राम सोना और गहने हैं जिसका मूल्य 34 लाख रुपये है। शिवराज के पास एक लाइसेंसी रिवॉल्वर है। उनके पास 1,59,35,000 रुपये की कृषि भूमि है जबकि उनकी पत्नी के पास 3,30,00,000 रुपये की कृषि भूमि है।

इतनी है संपत्ति

शिवराज के पास विदिशा और जैत गांव में कुल 3 रिहायशी सम्पत्तियां हैं जिनकी कीमत 51,25,000 रुपये है। शिवराज के पास 3,21,80,282 रुपये की कुल सम्पत्ति है जबकि पत्नी साधना सिंह के पास 5,41,14,644 रुपये की कुल संपत्ति है।

5 साल में बढ़ी या घटी संपत्ति?

शिवराज ने अपने शपथ पत्र में कुल 8.62 करोड़ रुपये की संपत्ति बताई है। 2018 के चुनाव में उन्होंने कुल 7.66 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति बताई थी। इस तरह से बीते पांच साल में उनकी संपत्ति में करीब एक करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। दस साल पहले यानी 2013 में मुख्यमंत्री के पास कुल 6.27 करोड़ रुपये की संपत्ति थी।

कमाई का जरिया क्या है?

शिवराज सिंह मुख्यमंत्री के रूप में वेतन, किसानी और उद्यानिकी से होने वाली कमाई को अपनी आमदनी का जरिया बताया है। वहीं, पत्नी साधना सिंह को किसानी, उद्यानिकी और किराये से कमाई होती है। शिवराज सिंह ने हमीदिया कॉलेज (भोपाल विश्वविद्यालय) से 1982-83 में एमए (दर्शनशास्त्र) किया है।

कितनी है देनदारी?

शिवराज पर कुल 2 लाख 14 हजार रुपये की देनदारी है जबकि पत्नी साधना सिंह पर 66,58,251 रुपये की देनदारी है।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल