प्रचार के दौरान नेताजी को सुनना पड़ी खरी खोटी, मामला सिंगरौली जिले के देवसर विधानसभा क्षेत्र का है

 

 


MP Assembly Elections 2023:(Singrauli)

अंत में बीजेपी के नेताओं को यहां तक कहना पड़ा कि वोट मत देना।

सिंगरौली की देवसर विधानसभा से चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है। इस सीट से बीजेपी के पूर्व विधायक राजेन्द्र मेश्राम ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। अपने समर्थकों के साथ मिलकर वह कथूरा गाँव पहुंचे थे। धीरे-धीरे इस चुनाव में जनता का आक्रोश सामने आ रहा है। जैसे नेताओ के लिए चुनाव खत्म होने के बाद रुझान देखने को मिलते है। ऐसे ही मध्य-प्रदेश के चुनाव में जनता के आक्रोश के रुझान सामने आने लगे है। दरअसल मामला एमपी के सिंगरोली का है। जैसे ही उस इलाके के पूर्व विधायक राजेन्द्र मेश्राम (Rajendra Meshram) कथूरा गांव मे वोट मांगने पहुंचे थे, लेकिन वहां के लोगों ने उनके सामने ही मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए।अंत में बीजेपी के नेताओं को यहां तक कहना पड़ा कि वोट मत देना। 



दरअसल प्रत्यासी राजेन्द्र मेश्राम ने जनता से यहां बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे कि, वो जीतने के बाद रोड बनवा देंगे। लोगो को उनसे कभी शिकयत नहीं होगी तभी कुछ लोगों ने विधायक को कहा कि आप जब विधायक थे उस समय कुछ नहीं किया, अब क्या करेंगे. 15 वर्षो से ज्यादा समय से आपकी ही सरकार है, लेकिन यहां के लोग बेरोजगार हैं.कंपनियों में उन्हें जॉब नहीं मिलती है। जॉब पाने के लिए एक से लेकर दो लाख तक रिश्वत देनी पड़ती है। थक हार कर विधायक ने लोगों से कहा कि अगर आपको लगता हैं हमारी सरकार ने काम नहीं किया है तो आप एक स्वतंत्र देश में रहते है। आप एक सही सरकार को चुन सकते है। 

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल