लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर जिला एकीकरण द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई


 सुनील शर्मा उत्तर प्रदेश ब्यूरो प्रमुख

 प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस

      उरई राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर आज जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 घनश्याम अनुरागी, विधायक सदर गौरी शंकर वर्मा, विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निंरजन, जिलाध्यक्ष भाजपा उर्विजा दीक्षित, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने सर्वप्रथम नगर में स्थित पीली कोठी के पास सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके उपरान्त जिला एकीकरण समिति की शोभायात्रा को सर्वोदय इण्टर कालेज उरई से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जिसका समापन एस0आर0 इण्टर कालेज उरई में किया गया। जनपद में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में अत्यन्त भव्यता के साथ गरिमापूर्वक आयोजन किया गया। राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता दिवस के अवसर पर लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के चरित्र एवं उनके द्वारा समाज को दिखाये गये मार्ग दर्शन तथा उनके व्यक्तित्व/कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। समाज के लिये उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत भी किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष घन श्याम अनुरागी विधायक मूलचंद निरंजन वरिष्ठ समाजसेवी चौधरी जयकरन सिंह खरूसा वरिष्ठ पत्रकार केपी सिंह मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पण्डित सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल