कांग्रेस विधायक ने झोली फैलाकर मांगे वोट, वायरल हुआ वीडियो


 अशोकनगर/चंदेरी।: मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतार चुकी हैं। इसके बाद अब प्रत्याशी मतदाताओं के बीच वोट मांगने के लिए पहुंच रहे है। वहीं, बड़े नेता भी अपने पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने के लिए सभाएं और रैली कर रहे हैं। इस मौके पर जिले में मतदान से पहले कांग्रेस प्रत्याशी का झोली फैलाकर वोट मांगने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।



सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो अशोकनगर जिले की चंदेरी विधानसभा का है, जहां चंदेरी से कांग्रेस के प्रत्याशी गोपाल सिंह चौहान ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं के बीच पहुंचे और ग्रामीण मतदाताओं के बीच बैठे हुए थे, जहां उन्होंने कहा कि कोई भी गड़बड़ नहीं होना चाहिए दाऊ मेरी इज्जत दांव पर लगी है, हाथ जोड़कर पांव पढ़ कर निवेदन कर रहा हूं। आपसे भीख मांग रहा हूं।

गोपाल सिंह का मतदाताओं के सामने वोट के लिए झोली फैलाते हुए  नजर आए, यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो को लेकर बीजेपी ने मौका नहीं छोड़ा और बयान दिया कि चंदेरी में गोपाल सिंह चौहान कई बार यहां से विधायक रहे, लेकिन विकास के नाम पर कुछ भी काम नहीं कराए। जनता जब एक जनप्रतिनिधि को अपना मत देती है तो उसे उम्मीद होती है और जब जनता नकारने लगती है तो ऐसे हालात बनते हैं आज जनता के काम किए होते तो यह हालत नहीं होते और लोगों की नाराजगी नही झेलनी पड़ती न झोली की आवश्यकता पड़ती।

 मैं जनता के सामने एक बार नहीं 50 बार झोली फैलाऊंगा।

इस वीडियो को लेकर कांग्रेस के प्रत्याशी गोपाल सिंह चौहान का कहना था कि हां जनसंपर्क के लिए गया था और यह वीडियो मुंगावली क्षेत्र के भोपाल गांव का है जहां राजपूत समाज के लोग रहते हैं वहां के प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह यादव के पक्ष में मैंने उनसे वोट मांगे थे और अपील की थी। ऐसे में उनके छोटे भाई भी मेरे साथ उपस्थित थे लेकिन यदि मैं जनता से वोट की अपील करता हूं तो उसमें क्या दिक्कत है साथी मुझे अपने क्षेत्र विधानसभा में इस तरह वोट मांगने की जरूरत नहीं है और मैं यादवेंद्र सिंह के लिए एक बार नहीं 50 बार झोली फैलाऊंगा।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल