अति कुपोषित बच्चों को गाय का दूध की व्यवस्था होनी चाहिए । जिलाधिकारी


  सुनील शर्मा उत्तर प्रदेश ब्यूरो प्रमुख प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस

    उरई। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति/कन्वर्जेन्स विभाग व आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र की कलैक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पोषण ट्रैकर पर फीडिंग, एन0आर0सी0 में बच्चों का संदर्भन, आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण, अधिकारियों द्वारा गोद लिये आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण एवं तीव्र अतिकुपोषित (सैम) बच्चों को दुधारु गाय उपलब्ध कराने के विषय पर विस्तृत दिशा निर्देश दिए। उन्होंने समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी बच्चों का वजन तथा ग्रह भ्रमण नियमानुसार कराया जाये तथा फीडिंग ससमय पोषण ट्रैकर पर करायी जाये। तीव्र अतिकुपोषित (सैम) बच्चों को एन0आर0सी0 में भर्ती कराया जाये। बाल विकास परियोजना अधिकारी कोंच एवं माधौगढ़ की फीडिंग प्रगति सबसे खराब होने पर चेतावनी दी गयी। समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अनुपूरक पुष्टाहार, वजन, टीकाकरण एवं लाभार्थी पंजिकायें वास्तविक व अद्यतन हो तथा आंगनबाड़ी केन्द्र नियमानुसार संचालित होने चाहिये। आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण की स्थिति की समीक्षा के दौरान समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि निर्धारित समयाविधि में सभी आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाना चाहिये।  

जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि शासन द्वारा हाॅट कुक्ड मील योजना पुनः क्रियान्वित की जा रही है। जिसमें आंगनबाड़ी केन्द्र पर पंजीकृत 03 से 06 वर्ष आयु के बच्चों को प्रतिदिन गर्म पौष्टिक भोजन दिया जायेगा। 

इस अवसर पर डीएफओ जय प्रकाश नारायण तिवारी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र त्रिपाठी, उपायुक्त मनरेगा अवधेश दीक्षित, जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रप्रकाश जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तिखार अहमद आदि सम्बंधित मौजूद रहे है।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल