शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी- जिलाधिकारी , अभियान चलाकर साफ सफाई व कूड़े के समुचित निस्तारण के दिए निर्देश।

रामकुंड का निरीक्षण करते हुए डीएम

 सुनील शर्मा उत्तर प्रदेश ब्यूरो प्रमुख

 प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस

उरई,जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने सुबह लगभग 07 बजे नगर का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि नगर में बेहतर साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु प्रतिदिन सुबह स्वयं मौजूद रहकर अभियान चलाकर नाला की सफाई व सड़क पर समुचित सफाई व्यवस्था चौक चौवंद रखें। भ्रमण के दौरान कई जगहों पर कड़े के ढेर मिले व दो स्थान पर कूड़े में आग लगाकर जलाया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारी को फटकार लगाई साथ ही निर्देशित किया कि शहर में गंदगी करने, सड़क पर कूड़ा फेंकने वाले व कूड़ा करकट जलाने वालों के विरुद्ध जुर्माना के साथ-साथ दंडात्मक कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से कूड़े में आग लगाने वाले व्यक्तियों की पहचान कर कड़ी कार्यवाही की जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया के प्रतिदिन सड़कों से कूड़े का समुचित जगह पर निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि दुकानों के आगे डस्टबिन रखवाई जाए जिससे निकलने वाले कूड़े को डस्टबिन में ही डाला जा सके। उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी उरई को निर्देशित किया कि जिन दुकानदारों द्वारा गंदगी फैलाई जा रही है, नालों को चौक कर दिए हैं एवं नालों के ऊपर अतिक्रमण किया गया है उन्हें चिन्हित कर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाए। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने छठ पूजा के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए माहिल तालाब व राम कुंड पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। महिला तालाब पर सीएनडीएस द्वारा सिल्ट सफाई, पीने के लिए पानी की व्यवस्था, टाइल्स, गार्ड रूम, लाइटिंग व्यवस्था व तालाब की सफाई कर सौंदर्यीकरण किया जाना था। जिलाधिकारी ने धीमी प्रगति पर कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि छठ पूजा त्यौहार से पहले सभी कार्य को ससमय पूर्ण कर लिया जाए। माहिल तालाब के सौंदर्यीकरण के कार्यों में अनावश्यक विलंब होने पर कार्यवाही की चेतावनी दी। इसके उपरांत रामकुंड की साफ सफाई व सौंदर्यीकरण के लिए नगर पालिका को निर्देशित किया कि तालाब की सिल्ट सफाई आदि व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करें। ऐतिहासिक स्थल रामकुंड पर नगर के सम्भ्रांत नागरिक सुबह-शाम वॉकिंग करने आते हैं उन्हें एक बेहतर वातावरण मिल सके। इसके उपरांत इंदिरा स्टेडियम का जायजा लेने पहुंचे, उन्होंने परिसर को बेहतर साफ सफाई रखने के निर्देश दिए जिससे खिलाड़ियों को खेलने के लिए एक अच्छा माहौल मिले। उन्होंने तरण ताल की साफ सफाई रंगाई पुताई व छोटी छोटी कमियों को दूर कर सौंदर्यीकरण कराया जाए।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा, अधिशासी अधिकारी विमलापति, क्रीड़ा अधिकारी सिराजुद्दीन आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल