सागर जिले में बीजेपी को बड़ा झटका : जिला भाजपा के उपाध्यक्ष कमलेश बघेल ने अपने पद सहित भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया

 


सागर जिले में बीजेपी को बड़ा झटका : जिला भाजपा के उपाध्यक्ष कमलेश बघेल ने अपने पद सहित भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया। जल्द ही हो सकती है कांग्रेस पार्टी में घर वापसी की घोषणा।

बीजेपी जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया को भेजे इस्तीफा में कमलेश बघेल ने लिखा कि " आपने मुझे जिले में उपाध्यक्ष बनाकर जो जिम्मेदारी सौंपी थी, उसके लिए मैं आपका आभारी हूँ। परन्तु मैंने जब से राजनीति में कदम रखा मैं कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित रहा हूं। मुझे निजी संबंधों की मर्यादाओं के कारण भाजपा में जाना पड़ा। परन्तु अब चुनाव में अपनी विचारधारा के विपरीत कार्य करने में अपने आपको मानसिक तौर पर तैयार नहीं कर पा रहा हूं। इसलिए मैं अपने समस्त दायित्वों से इस्तीफा देता हूं।"
कांग्रेस में होंगे शामिल

सूत्रों के मुताबिक कमलेश बघेल एक नवंबर को सागर जिले के जेसीनागर में आयोजित पूर्व सीएम कमलनाथ की सभा में कांग्रेस में शामिल होंगे । बताया जाता है कि सागर के कुछ और नेता और बड़े चेहरे कांग्रेस में शामिल होंगे।

लगातार शिकायतों के बाद भाजपा जिला उपाध्यक्ष कमलेश बघेल को पद मुक्त किया गया

 उधर बीजेपी द्वारा जारी प्रेस नोट के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष श्री कमलेश बघेल को पार्टी 
विरोधी गतिविधियों में संलिप्त हो की शिकायत के पश्चात जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने श्री कमलेश बघेल को जिला उपाध्यक्ष पद से मुक्त किया हैं।



Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल