तलाकशुदा हैं सचिन पायलट, चुनावी हलफनामे से हुआ खुलासा, 5 साल में दोगुनी हुई संपत्ति


 Sachin Pilot is divorced, election affidavit revealed, 5 years doubled in wealth

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मंगलवार को टोंक विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन के दौरान दिए गए हलफनामे में उन्होंने खुद को तलाकशुदा बताया है. बता दें कि सचिन पायलट ने टोंक विधानसभा सीट से नामांकन भरने के दौरान जो हलफनामा दाखिल किया है उसमें पत्नी के नाम के आगे तलाकशुदा लिखा है.

बता दें कि सचिन पायलट ने साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान दिए हलफनामे में पत्नी के नाम के आगे सारा पायलट का जिक्र किया था. उस वक्त उन्होंने एफिडेविट में पत्नी सारा की संपत्ति की जानकारी भी दी थी. नामांकन में दी गई जानकारी के मुताबिक पिछले पांच सालों में सचिन पायलट की संपत्ति लगभग दोगुनी हो गई है. पिछली बार हुए विधानसभा चुनावों में सचिन पायलट ने अपनी संपत्ति 3.8 करोड़ बताई थी जबकि इस बार के नामांकन में उन्होंने अपनी 7.5 करोड़ की संपत्ति का विवरण दिया है.

पुरानी बातों को भूलकर आगे बढ़ चुका हूं- पायलट

टोंक विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद सचिन पायलट ने मीडिया से बात करते हुए कहा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने मुझसे कहा है कि पुरानी सभी बातों को भूल जाओ और सभी को माफ कर आगे बढ़ो. मैं अब इसी लाइन पर आगे बढ़ रहा हूं. यहां किसी का भी कोई गुट नहीं बना है. राजस्थान में सिर्फ सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे का ही गुट है.

बहुमत आने के बाद तय होगा मुख्यमंत्री

सचिन पायलट से जब पूछा गया कि राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन होगा तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी भी पहले से मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं करती है. बहुमत आने के बाद हम तय करते हैं कि सरकार का नेतृत्व कौन करेगा?

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल