मुकेश अंबानी को चार दिन में तीसरी धमकी मिली:मांग की रकम बढ़कर 400 करोड़ हुई, ई-मेल भेजने वाले ने कहा- देश के बेस्ट शूटर से मरवाएंगे

 


रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को एक और मेल भेजा गया है. इस बार धमकी वाले ईमेल में कथित रूप से 400 करोड़ रुपये की मांग की गई (Mukesh Ambani threat mail). इससे पहले मुकेश अंबानी को जान से मारे जाने की धमकी मिली थी. साथ ही 200 करोड़ रुपये की मांग करता हुआ ईमेल भी भेजा गया था. बताया गया है कि इस बार भेजा गया मेल इस कड़ी में तीसरा मेल है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तीसरे ईमेल में लिखा गया,

“अब हमने अपनी मांग को 400 करोड़ रुपये कर दिया है. अगर पुलिस हमें ट्रेस नहीं कर पाती है तो वो हमें नहीं पकड़ सकती.”

27 अक्टूबर को मिली थी पहली धमकी

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 27 अक्टूबर को मुकेश अंबानी के कंपनी वाले ईमेल पर अज्ञात शख्स का मेल आया. ये सबसे पहला मेल था. ईमेल में लिखा था,अगर तुम हमें 20 करोड़ रुपये नहीं दोगे तो हम तुम्हें जान से मार देंगे. हमारे पास भारत के सबसे बेस्ट शूटर हैं.”

जानकारी के अनुसार, 28 अक्टूबर को फिर इसी अकाउंट से ईमेल आया. दूसरे मेल में लिखा था,

“आपने हमारे ईमेल का जवाब नहीं दिया. अब रकम 200 करोड़ रुपये है, नहीं तो डेथ वारंट पक्का है.”

इसी कड़ी में 30 अक्टूबर के दिन तीसरा ईमेल भेजा गया है. इस बार 400 करोड़ रुपये की मांग की गई है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्टके मुताबिक मेल shadabkhan@mailfence.com नाम के ईमेल से भेजा गया है. मुंबई पुलिस इसकी जांच में जुटी है. पुलिस ने बेल्जियम स्थित एक वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) कंपनी से इस मेल के बारे में जानकारी मांगी है. इसके लिए इंटरपोल की भी मदद ली जा रही है.

पहले भी मिल चुकी है धमकी

मुकेश अंबानी को इस तरह की धमकी कोई पहली बार नहीं मिली है. पिछले साल अगस्त और अक्टूबर महीने में भी इस तरह का मामला सामने आया था. 5 अक्टूबर 2022 को रिलायंस फाउंडेशन के HN अस्पताल के लैंडलाइन नंबर पर कॉल कर अस्पताल को उड़ाने की धमकी दी गई थी. कॉल करने वाले ने अंबानी परिवार के कुछ सदस्यों के नाम पर भी धमकाया था. इस मामले में भी केस दर्ज किय गया था.

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल