केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के बयान पर गुस्साया आदिवासी समाज, चुनाव में जवाब देने की दी चेतावनी

 

जबलपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय नेता फग्गन सिंह कुलस्ते के बयान से आदिवासी समाज नाराज और आक्रोशित हो गया है। गौरतलब है कि उमरिया जिले में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और पुलिस के बीच झड़प पर कुलस्ते ने प्रदर्शनकारियों को उग्रवादी कह दिया था। आदिवासी समाज ने कुलस्ते को घटिया सोच और दुसरों की गोद में बैठकर इस तरह का बयान देने वाला बताया है।

आदिवासी समाज के धर्म गुरुओं और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेताओं ने कुलस्ते को आदिवासी समाज से माफ़ी मांगने को कहा है। आदिवासी समाज ने कहा है कि अगर कुलस्ते समाज से माफ़ी नहीं मांगते है तो उन्हें इस विधानसभा चुनाव में बेहतर जवाब दिया जाएगा।

बता दें कि जबलपुर के बरगी विधानसभा में आदिवासी समाज द्वारा बड़ा देव ग्राम नगर भ्रमण का कार्यक्रम आयोजित किया था। इस आयोजन में आदिवासी समाज के धर्मगुरु और आदिवासी समाज के वरिष्ठ नेता शामिल थे। बड़ा देव की पालकी जब निकाली गयी तो सभी आदिवासी नेता पैदल पालकी के साथ चलते हर आदिवासी नागरिक के घर पहुंचे। बड़ा देव की पालकी का आदिवासी महिलाओं ने आदिवासी रीति रिवाज से पूजन किया।

इस दौरान आदिवासी धर्म गुरुओं ने लोगों से वचन लिया कि वो आदिवासी समाज के हर हित में सहयोग और कार्य करेंगे। बड़ा देव की पालकी नगर भ्रमण आदिवासी समाज के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। इसमें आदिवासी समाज के लोग अपने धर्म गुरुओं को वचन देते है कि वो समाज के लिए सहयोग देंगे और कार्य कार्य करेंगे।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल