भोपाल में डंडे और पत्थर से पीट-पीटकर युवक की हत्या:बहन-भांजी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर बदमाशों ने मार डाला, तीन आरोपी फरार


 भोपाल में चल समारोह के दौरान तीन बदमाशों ने डंडे और पत्थर से पीट-पीटकर युवक की हत्या कर दी। युवक ने अपनी बहन और भांजी से छेड़छाड़ करने पर बदमाशों को रोका था। घटना गुरुवार-शुक्रवार देर रात की है। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है।

अमित सिरोलिया (44) भारत टॉकीज के पास रहते थे। वे वेल्डिंग का काम करते थे। गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात वे अपनी बहन और भांजी को लेकर भारत टॉकीज ब्रिज के पास स्थित जम-जम होटल के सामने चल समारोह देखने गए थे। यहां एक युवक उनकी बहन राखी और भांजी कशिश के पास आकर बैठ गया।

उसने अश्लील हरकतें करना शुरू कर दिया। राखी ने विरोध किया तो आरोपी बदसलूकी करने लगा। ये देखकर अमित ने आरोपी को समझाने का प्रयास किया तो उसने झूमा-झटकी शुरू कर दी। आरोपी ने एक ईंट से अमित के सिर पर वार किया। इसी बीच आरोपी युवक के दो अन्य साथी डंडे लेकर आए और तीनों ने मिलकर अमित और उनकी बहन और भांजी को पीटने लगे।
शराब के नशे में थे आरोपी

मृतक के जीजा राजकुमार चंदेल ने बताया कि आरोपी शराब के नशे में थे। वे मेरी पत्नी और बेटी से छेड़छाड़ कर रहे थे। इसका विरोध साले अमित ने किया तो आरोपियों ने उसे पहले पीटा। फिर पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के समय मेरी साली मदद मांगने के लिए एक डायल 100 के पास पहुंची थी। जिसमें चालक बैठा था, उसने मदद के लिए पुलिसकर्मियों को नहीं बुलाया। साली को ही वाहन में बैठा लिया। घटना के बाद पुलिस नहीं आई, हम लोग स्वयं सुबह थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराएं।

दस साल पहले हुई थी शादी

अमित की शादी दस साल पहले ज्योति से हुई थी। दोनों की कोई संतान नहीं थी। वह भांजी को ही बेटी की तरह मानता था। और उसी की आंखों के सामने उसके मामा की हत्या की गई।

दोबारा घर तक पहुंच गया आरोपी

हत्याकांड का मुख्य आरोपी अमित को पीटने के बाद पास में स्थित उसके घर तक दोबारा पहुंचा था। जिससे घर में मौजूद महिलाएं घबरा गईं थीं। आरोपी मोहल्ले में जमकर गाली-गलोच कर रहा था। जिसके बाद मोहल्ले के अन्य युवकों से उसका विवाद हुआ। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल